Gorakhpur

Aug 16 2024, 18:51

बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों का 4 दिवसीय एफ.एल.एन प्रशिक्षण

खजनी गोरखपुर।केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति वर्ष 2020 के अनुसार सभी परिषदीय सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 4 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज बीआरसी कार्यालय में की गई।

बीईओ सावन कुमार दूबे ने बताया कि एफएलएन प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी बच्चों को शिक्षा का समान अवसर प्रदान करना तथा स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है। जिसके लिए सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करना सीखने के माहौल को मजेदार और आकर्षक बनाना।

बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या (फाउंडेशन लिटरेसी और न्यूमेरेसी) का ज्ञान प्रदान करना ही इस 4 दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। जिसमे 2025-26 तक 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष आयु तक वाले सभी बच्चों का समग्र विकास करना, बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना, बच्चों को पढ़ने लिखने और समझने के साथ ही गणितीय गणना में दक्षता हासिल कराना है। ट्रेनिंग में ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के कुल

616 अध्यापक और शिक्षामित्र प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

जिसमें4 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पहले दिन 100 लोगों के प्रशिक्षण के लिए 50/50 शिक्षकों की दो टीमें बनाईं गई हैं।

पहली टीम को एआरपी राजेश यादव और नाज़नीन ने प्रशिक्षण दिया, वहीं दूसरी टीम को एआरपी संजय चौरसिया और सूरज गुप्ता के प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि प्रशिक्षण के लिए कुल 6 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम को 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान पहले दिन के प्रशिक्षण में ब्लॉक क्षेत्र के गांवों के सरकारी स्कूलों के कुल 100 शिक्षकों और शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।

Gorakhpur

Aug 16 2024, 17:48

गोरखपुर क्षेत्र में पहली बार निजी क्षेत्र में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

गोरखपुर, 16 अगस्त। गोरखपुर क्षेत्र (गोरखपुर-बस्ती मंडल) में इस शैक्षणिक सत्र में पहली बार निजी क्षेत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने जा रही है।

 गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के श्रीगोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से 50 एमबीबीएस सीटों की मान्यता मिली है और इस मेडिकल कॉलेज ने नीट काउंसलिंग के जरिये प्रवेश की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही इसी सत्र ने नए संस्थान के रूप में पीपीपी मॉडल पर संचालित महराजगंज के केएमसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटों पर और सरकारी क्षेत्र के राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज कुशीनगर में 100 सीटों पर भी दाखिला होगा। 

गोरखपुर-बस्ती मंडल में इस सत्र के पूर्व एमबीबीएस की 575 सीटों पर पढ़ाई हो रही थी। 300 नई सीटों के साथ यह संख्या बढ़कर 875 हो जाएगी। इस क्षेत्र में पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 150, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में 125, महर्षि वशिष्ठ राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज बस्ती में 100, माधव प्रसाद त्रिपाठी राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में 100, महर्षि देवरहा बाबा राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस की मान्यता थी। 

गोरखपुर क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आया यह बूम बीते सात सालों में योगी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के चलते आया है। एक दौर वह भी था जब यहां चिकित्सा शिक्षा के लिए सिर्फ गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज का ही नाम दिखता था। लंबे समय तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस की मान्यता पर खतरा मंडराता रहता था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से गोरखपुर में एम्स की स्थापना हुई तो एमबीबीएस की 125 सीटों पर पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हुई। गोरखपुर क्षेत्र में मेडिकल एजुकेशन को ऊंचाई देने में योगी सरकार की एक जिला एक मेडिकल कॉलेज योजना की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस योजना से बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया और कुशीनगर में नए राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज और महराजगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ। इनमें बस्ती और देवरिया में करीब तीन सत्र पहले से ही एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही है। कुशीनगर के राज्य मेडिकल कॉलेज, महराजगंज के पीपीपी मॉडल वाले मेडिकल कॉलेज और गोरखपुर के निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में इस बार एमबीबीएस सीटों पर पहली बार दाखिला होगा। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में बीएएमएस की सौ सीटों के लिए पहले से ही पढ़ाई हो रही है। 

गोरखपुर-बस्ती मंडल में एमबीबीएस की सीट

कॉलेज               एमबीबीएस सीट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर   150

एम्स गोरखपुर                 125

राज्य स्वा.मेडिकल कॉलेज बस्ती      100

राज्य स्वा.मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर  100

देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया   100

श्रीगोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज गोरखपुर   50

राज्य स्वा. मेडिकल कॉलेज कुशीनगर   100

केएमसी मेडिकल कॉलेज महराजगंज   150

Gorakhpur

Aug 16 2024, 17:45

होटल में भोजन का पैसा मांगने पर कर मारपीट तोड़फोड़

खजनी गोरखपुर।बिहार राज्य से आकर कस्बे में भोजन का होटल चलाने वालों के साथ भोजन करने के बाद उसका बकाया पैसा मांगने पर चार मनबढ़ो ने मारपीट की और कुर्सियां और सामान का तोड़ फोड़ करने के बाद गालियां और जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गए। व्यवसाई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कस्बे में सब्जी मंडी में सस्ते भोजन का होटल चलाने वाले संजीत कुमार मौर्या 26 वर्ष निवासी ग्राम मीनापुर बलहां थाना पिपराही जिला शिवहर बिहार और उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों

शत्रुध्न कुमार 20 वर्ष ,श्रीकांत 20 वर्ष,उपेंद्र महतो 40 वर्ष के साथ थाना क्षेत्र के बेलडांड़ गांव के निवासी 4 मनबढ़ युवकों ने भोजन का बकाया पैसा मांगने पर मारपीट की कुर्सियां और सामान तोड़ फोड़ करते हुए भद्दी गालियां और जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गए।

व्यवसाई ने बताया कि हम लोग गरीब हैं, रोजी-रोटी के लिए यहां परदेश में रह कर परिश्रम करके चार पैसे कमा रहे हैं। होटल में भोजन करने के बाद बकाया पैसे मांगने पर देर रात लगभग 10 बजे चार पांच की संख्या में पहुंचे लोगों ने हमें मारा-पीटा सामान कुर्सियां तोड़ फोड़ कर गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए आसपास लोगों को आते देख कर फरार हो गए। घटना थाने से महज लगभग सौ मीटर दूर की है। थाने में शिकायत करने पर कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव को कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किन्तु खबर लिखे जाने तक कोई घटना स्थल पर जांच के लिए नहीं पहुंचा।

Gorakhpur

Aug 16 2024, 17:42

गुस्से में चंडी बनी पत्नी, ब्लेड से काटा पति का गुप्तांग

गोला गोरखपुर।जिले के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में स्वतंत्रा दिवस के दिन गुरुवार को देर रात एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है, अवैध संबंध को लेकर पति- पत्नी के बीच पहले विवाद हुआ।

फिर मामला अचानक ऐसा बिगड़ा कि पति से नाराज पत्नी ने अपने ही पति का गुप्तांग धारदार ब्लेट से काट दिया, घटना के बाद चीखता-चिल्लाता लहुलुहान पति कमरे से बाहर निकला तो पहले परिवारीजन भी हैरत में पड़ गए फिर आनन फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मरहम पट्टी और इलाज चल रहा है।

फिलहाल इलाज कर रहे डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। घटना के बाद पति की तहरीर पर गोला थाने की पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जिले के गोला थाने के एक गांव के रहने वाले अधेड़ ने गोला थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है। घटना के दिन स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को देर रात अवैध संबंध को लेकर पत्नी से कुछ कुछ कहासुनी और विवाद हुआ तो गुस्से में पत्नी ने अपना आपा खो दिया और धारदार ब्लेड से हमला कर के अपने ही पति का गुप्तांग काट दिया।

घटना के दौरान जब पत्नी ने गुप्तांग पर ब्लेड से वार किया तो उनकी छोटी बेटी ने उन्हें जबरन जमीन पर पटक दिया था। वही इस संबंध में अधेड़ की पत्नी का कहना है कि पति के लिंग पर नाखून का निशान है। गोला पुलिस ने अधेड़ पति का मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। गोला पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

Gorakhpur

Aug 15 2024, 20:09

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता का पर्व

खजनी गोरखपुर।इलाके में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, तहसील में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी के साथ ध्वजारोहण किया। ब्लाक मुख्यालय में ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ला के साथ, क्षेत्राधिकारी कार्यालय में क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने तथा थाना परिसर में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने मातहतों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी और सामुहिक राष्ट्रगान किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ, बीआरसी कार्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दूबे ने नगर पंचायत उनवल में चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट के साथ अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सरोज और सभासदों के साथ, रूद्रपुर गांव के कंपोजिट स्कूल में ग्रामप्रधान संगम त्रिपाठी उर्फ राहुल ने सहसीं गांव के परिषदीय कंपोजिट स्कूल में ग्रामप्रधान संयोगिता सिंह ने प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण तिवारी के साथ, साखडांड़ पांडेय ग्रामसभा के सेमरडांड़ी गांव के कंपोजिट स्कूल में ग्रामप्रधान ने प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश मिश्रा के साथ, खुटहना गांव में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि इं. रूद्रप्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक के साथ,रावतडांड़ी गांव के स्कूल में ग्रामप्रधान गणेश यादव ने प्रधानाध्यापक के साथ, बेलूडीहां गांव के स्कूल में ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने प्रधानाध्यापिका के साथ, रूद्रपुर गांव के मदरसे में सरस्वती शिशुमंदिर खजनी,वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज, द्रौपदी देवी इंटरमीडिएट और पीजी काॅलेज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उसवां बाबू में हंसराज लालदेई महाविद्यालय झुड़ियां में नारायण इंटरमीडिएट काॅलेज रामपुर पांडेय में, के.पी.मेमोरियल स्कूल खजनी कस्बे में प्रबंधक प्रदीप तिवारी के साथ प्रधानाचार्य ने रमपुरवां इंटरमीडिएट काॅलेज, गणेश पाण्डेय इंटरमीडिएट काॅलेज, चंपादेवी राजकीय बालिका इंटरकाॅलेज संत शरण उत्कर्ष इंटरकाॅलेज और बालिका महाविद्यालय में प्रबंधकों मुख्यअतिथी और प्रधानाध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देते हुए सामूहिक राष्ट्रगान में सभी ने हिस्सा लिया। खजनी कस्बे में व्यापार मंडल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हर तरफ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, देशभक्ति गीतों, व्याख्यान और नाटक आदि की विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई।

Gorakhpur

Aug 15 2024, 16:40

राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वावधान में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

गोरखपुर। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय कार्यालय- संध्या बिहार मत्स्येंद्र नगर दवहिया टोला नौसड़ में गोरखपुर राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वावधान में ध्वजारोहण चन्द्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट) राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- डॉ. वेद प्रकाश निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि-आ.रामानुज राव (एडवोकेट) राष्ट्रीय विधि सलाहकार, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा एवं वक्ता गण के रूप में आ. डॉ. कमलेश कुमार आ. ओमकार धारिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा,आ. पुरुषोत्तम कुमार बौद्ध प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा उपस्थित रहें। भतार मुख्य अतिथि द्वारा तथागत बुद्ध और बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत गायन किया गया।

आजादी के वीर सपूतों को नमन किया गया तथा बहुजन समाज में जन्में सभी महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया स्वतंत्रता दिवस पर सभी सम्मानित पदाधिकारी ने संबोधित किया और कहा कि आजादी तो हमें मिली है लेकिन आज पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं है क्योंकि आज बाबा साहब का संविधान में प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था पूरी तरीके से लागू नहीं हो पाया है जिससे आज अनुसूचित जाति पिछड़ी जाति में शिक्षा और रोजगार का अभाव है गरीबी मिटा नहीं शोषक और दलाल समाज को लूट रहे हैं और यह देश कुछ पूंजीपतियों के हाथ में गिरवी है।

आज तक आजादी के बाद स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सरकार दलित पिछड़ो के लिए नहीं बनी यह खेद का विषय है बल्कि आज की जो वर्तमान सरकार है दलित और पिछड़ों के साथ जुर्म, अत्याचार, उत्पीड़न और उनके हक हकूक का दोहन कर रही है तथा उनके मौलिक अधिकारों से वंचित कर रहा है इसके लिए हम सभी लोग एक जुट होकर के बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए पुन: आंदोलित रहे। तभी बाबा साहब के सपनों का भारत का निर्माण होगा।

Gorakhpur

Aug 15 2024, 15:14

बसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ ध्वजारोहण

गोरखपुर। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) बसपा गोरखपुर मंडल पर जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में झंडा रोहण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस की देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज का दिन देश के लगभग 140 करोड़ गरीब मेहनतकश बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा जब वे दरिद्रता से मुक्त अपना व अपने परिवार का जीवन खुश व खुशहाल पाएंगे।

और यह तभी संभव हो पायेगा जब केन्द्र व यूपी सरकार की सोच ’हर हाथ को काम देने वाली’ सही संवैधानिक व सच्ची अम्बेडकरवादी होगी जैसा कि यूपी में चार बार रही बहन मायावती की सरकार द्वारा कल्याणकारी राज्य के मिसाल के रूप में कार्य करके दिखाया गया। सरकार भावनात्मक मुद्दों के जरिए जनता का ध्यान न भटकाए।

बल्कि आज तिरंगे के सामने कसम खाये की देश को बेरोज़गारी ,भुखमरी , महिला उत्पीड़न व अपराध मुक्त बनाएगी | वरना अपनी कुर्सी त्याग देंना चाहिए।

झंडारोहण कार्यक्रम में जिला प्रभारी श्री घनश्याम रही जी बसपा वरिष्ठ नेता ओम नारायण पांडे जी ने भी अपने-अपने विचार रखें।

बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री जिला सचिव राजेश मलिक, पार्षद विद्यानंद यादव, संजय कनौजिया, राकेश मौर्या, बृजेश मौर्य, संतलाल, बबलू कनौजिया, फिरोज अख्तर, पवन त्यागी, राहुल सत्यार्थ, दिवाकर कनौजिया, नारायण राधेश्याम सुरेश भारती, राधेश्याम निषाद, हरिलाल गौतम, रामसूरत यादव राजेश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महासचिव परमेश्वर शर्मा ने किया।

Gorakhpur

Aug 15 2024, 15:13

मारवाड़ी युवा मंच के व्यापार संगम 2.0 में उमड़ी खरीदारों की भीड़, सभी ने आयोजन को खूब सराहा

गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिनांक 15 अगस्त को होटल रॉयल रेसिडेंसी गोलघर गोरखपुर में एक दिवसीय व्यापार संगम 2.0 मेले का हुआ भव्य आयोजन, शाखा अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः आमन्त्रित अतिथियों एवम शाखा सदस्यों के साथ ध्वजारोहण के पश्चयात, भव्य व्यापार संगम मेले का शुभारंभ मलिन बस्ती के गरीब बच्चो के साथ संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि विकास केजरीवाल एवम विशिष्ट अतिथि अतुल सराफ द्वारा पूरे मेले परिसर का भ्रमण कर वहां पर लगे सारे स्टाल्स का अवलोकन किया गया. जिसमें कि विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे जैसे की बूटीक, हैंडमेड आइटम्स, हैंडबैग, बच्चों के चश्मे, सोलर आइटम, इलेक्ट्रिकल आइटम, टूर्स एंड ट्रैवल्स स्टॉल एवं अन्य कई स्टाल लगाए गए थे मेला सुबह प्रारंभ होकर रात्रि बजे तक चला. जिसमें मेले में आने वाले हर व्यक्ति के द्वारा 15000 की खरीद पर चाँदी का सिक्का गिफ्ट में दिया गया ।

आमन्त्रित अतिथियों ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा से समाज के हित में कार्य करती रही है जिसमें आने का कई बार अवसर प्राप्त हुआ है आज का यह आयोजन अपने आप में अद्वितीय है जिसमें लोगों का उत्साह देखने लायक है आगे भी मारवाड़ी युवा मंच ऐसे समाज के हित के कार्यो को करता रहेगा। अतिथि के रुप में पधारे मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी अनूप सराफ ने मंच के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम समन्वयक युवा अनुराग अग्रवालने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के युवा सदस्यों द्वारा तकरीबन एक माह के मेहनत का परिणाम है यह आयोजन जिसमें लोगों का उत्साह देखने लायक रहा एवं नगर वासियों ने जमकर खरीदारी की जिससे कि सारे स्टॉल का उत्साहवर्धन हुआ एवं उनका स्टाल लगाना सफल रहा। कार्यक्रम संयोजक युवा पीयूष जैन, युवा कमलेश मोदी, गोपाल टिबरेवाल, विक्रम रुंगटा, दीपक अग्रवाल कार्यक्रम को भव्य एवं सुंदर रूप से सजाया एवं व्यवस्थित रूप से संचालित किया।

कार्यक्रम के समापन पर शाखा सचिव युवा मयंक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि होटल रॉयल रेसीडेंसी एवं उनकी टीम एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में आने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी युवा निकुंज अग्रवाल ने दी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान शाखा अध्यक्ष युवा नवीन पालडीवाल, उपाध्यक्ष युवा दुर्गेश बजाज, युवा रजत लाठ, युवा अंकित पोद्दार,युवा संचित भालोटिया, युवा पंकज अग्रवाल, युवा नीरज जालान, युवा मानस खेतान, युवा इशांत संथालिया, युवा अभिषेक खाटू वाला, युवा रोहित अग्रवाल, युवा अभिषेक केडिया, युवा अमित तुलस्यान, बंटी अग्रवाल अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Aug 15 2024, 13:45

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर चंद मिनट के लिए थमा शहर, राष्ट्रगान गाकर सभी ने एक दूसरे को दी बधाई

गोरखपुर। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जहां देश में विभिन्न तरह के संस्कृति के कार्यक्रम व देश की राजधानी लाल किला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं इस पूरे उत्सव वाले माहौल से गोरखपुर शहर भी अछूता नहीं रहा। यहां पर भी यातायात विभाग की पहल पर चंद मिनट के लिए शहर पूरी तरीके से थम गया।

सभी चौक चौराहों पर वाहनों के पहिए रुक गए और सभी ने एक स्वर में जन गण मन गाकर अपनी-अपनी कृतज्ञता किया राष्ट्र के प्रति सेवा सम्मान और सद्भावना का संदेश लेकर बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस जनपद वासियों ने मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।

Gorakhpur

Aug 14 2024, 19:07

शहीदों की याद में मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने निकाला तिरंगा यात्रा

गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस दिवस की पूर्व संध्या पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक व वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर के निर्देश पर निजामपुर से कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह के नेतृत्व में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा कच्चीबाग, निजामपुर, नरसिंहपुर और घासीकटरा होते हुए पुन: निजामपुर में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर लोगों को जलपान और मिष्ठान कराकर देश प्रेम के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल थाना तिवारीपुर की थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला ने देश पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के सभी धर्मावलंबियों ने मिलकर भारत माता को गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजाद कराया। ऐसे में अगर कोई भी देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने देश के अमर शहीदों के प्रति खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि देश सेवा में कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को याद करना देशभक्ति के प्रति समर्पण भी देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज में एकजुटता से देश महान बनता है। अपने घर पर तिरंगा झंडा लगायें और इस तिरंगे का सम्मान करते हुए उसकी देखरेख भी करें। उन्होंने कहा कि देश पर अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को याद रखना चाहिए। देश में एकता और भाईचारे को स्थापित करने वाले शहीदों ने देश को स्वतंत्र कर सभी को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम किया, ऐसे शहीदों को नमन है।

वरिष्ठ समाजसेवी अतहर आलम ने कहा कि देश में नफरतों का कुछ समाज दुश्मन बाजार को गर्म किए हुए हैं। ऐसे तत्वों को बेनकाब करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में भाईचारे के डोर को मजबूत करने के साथ ही देशहित में कार्य करें। इस मौके पर कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद ने कहा कि सबसे पहले देश सर्वोपरि है। देश की एकता और समरसता से ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में देश की आजादी का जश्न मनाकर एकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में चल रहे विघटन कारी तत्त्वों से सावधान रहने की दिशा में पहल करने की आवश्यकता है।

इस मौके पर खुद्दाम -ए-अहलेबैत के अध्यक्ष कैफूलर्रहमान ने कहा कि सभी भारतवासियों के लिए देश की आजादी किसी उत्सव और त्योहार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सभी मजहब के लोग एक दूसरे से मुहब्बत करते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अब्दुल्लाह, अतहर आलम, इरफान घोसी, मोहम्मद यूनुस, कैफूलर्रहमान, रिजवान कादरी, अफसर खान, शादाब आलम, ओसामा कमाल, कामरान कमाल, हाफिज मुजीब, वासिक खान, रेहान खान, कुर्बान अली, खालिद, रज्जाक, अरकान, अरबाज खान, धमेंद्र निषाद, संजय कुमार, कौशल शर्मा, सचिदानंद दूबे, आबिद अली खान, फैज खान, शादाब खान, शहनवाज हाफिजी, नदीम अहमद, शान खान, आजम घोसी, अब्दुल्लाह, मुर्तजा हुसैन रहमानी, अरशद राही, अतहर आलम, मोहम्मद यूनुस, कैफूलर्रहमान, रिजवान कादरी, अफसर खान, शादाब आलम, ओसामा कमाल, कामरान कमाल, हाफिज मुजीब, वासिक खान, रेहान खान, कुर्बान अली, खालिद, रज्जाक, अरकान, अरबाज खान, धमेंद्र निषाद, संजय कुमार, कौशल शर्मा, सचिदानंद दूबे, आबिद अली खान, फैज खान, शादाब खान, शहनवाज हाफिजी, नदीम अहमद, शान खान, नबी, फखरूद्दीन, अतहर आलम, मोहम्मद कलीम, सुहेल खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।