आजमगढ़:-शान से फहरा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, शाम तक चलती रही बच्चों की प्रस्तुतियां
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में झंडा रोहण किया गया। इस दौरान विद्यालयों में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम देर शाम तक चलते रहे।
कम्पोजिट इंग्लिश मीडिया स्कूल अम्बारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव के द्वारा झंडा फहराया गया । इसी ढंग से एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी में प्रबन्धक बिनोद यादव , ई मैक्स कम्प्यूटर सेंटर अम्बारी में प्रबन्धक युमना प्रसाद , नेशनल कान्वेंट स्कूल भेड़िया में सन्तोष मिश्रा ,अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ,दिलजहाँ मेमोरियल गर्ल्स कालेज में प्रबन्धक हाजी अनवारुल हक , मां दुर्गाजी कान्वेंट स्कूल दीदारगंज में प्रिंसिपल सरिता गुप्ता ,ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश में प्रबन्धक कृष्णकांत मिश्रा , ओम प्रकाश इंटर कालेज फूलेश में डायरेक्टर रामचन्द्र मिश्र और ओम कान्वेंट स्कूल फूलेश में प्रद्युम्न मिश्रा , सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव दीदारगंज में देवदूत वानर सेना की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षक प्रीति श्रीवास्तव द्वारा झंडा रोहण किया गया। राम बचन महा विद्यालय खोरासो में प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ,गयाप्रसाद स्मारक राजकीय पीजी कालेज अम्बारी में प्राचार्य जयसिंह के द्वारा किया गया ।
माहुल नगर के रफी मेमोरियल स्कूल में प्रबन्धक लियाकत अली , अशरफिया कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहुल के सचिव मो अतहर ने झंडा फहराया । वही विद्यालयों के द्वारा शहीदों से जुड़ी मनमोहक झाकियां और भब्य तिरंगा यात्रा माहुल ,फूलपुर नगर के अलावा अम्बारी ,दीदारगंज ,हुब्बी गंज आदि बाजारों और गांवो में निकाली गयी । स्कूली छात्र और छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गए । करतल ध्वनि से अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाया ।
Aug 16 2024, 18:12