भदोही में जिलाधिकारी ने जिला खेल स्टेडियम में अत्याधुनिक जिम का लोकार्पण कर जनपदवासियों को किया समर्पित
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही के बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल में अत्याधुनिक जिम का लोकार्पण कर इसे जनपद वासियों को समर्पित किया। इस जिम में खेल प्रोत्साहन निधि से लगभग 2 से 4 करोड रुपए मूल्य लागत की अत्याधुनिक मशीनें, जेंट्स व लेडीज टॉयलेट, बैडमिंटन कोर्ट हैं जो शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करेंगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा, "यह जिम जनपद वासियों के लिए एक वरदान है।
यहां पर उपलब्ध आधुनिक मशीनें लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि यह एडवांस जिम भदोहीवासियों के लिए बहुपयोगी सुविधा होगी। यह जिम जनपदवासियों के लिए खुला है और वे यहां पर अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए आएं।
क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मशीनें शरीर के अलग-अलग अंगों के विकास के लिए डिज़ाइन की गई हैं।जिम में उपलब्ध मशीनों में ट्रेडमिल, साइकिलिंग मशीन आर्म र्कल, शोल्डर प्रेस, बैक एक्सरसाइज, एब्डोमिनल एक्सरसाइज, लेग एक्सटेंशन, बेंच प्रेस, रोड प्लेट डंबल, आदि शामिल हैं।
Aug 16 2024, 17:38