अंबेडकर नगर:गुरु और शिष्य की परंपरा हुई तार तार,फ्री स्टाइल मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,केस हुआ दर्ज
अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय पर स्थित आए दिन चर्चा में रहने वाला विद्यालय एक बार फिर चर्चा  के केंद्र में है। ताजे मामले में अशोक स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षक पर छात्र को पीटने का आरोप लगा है।पीड़ित छात्र के परिजनों ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक ने भी छात्र पर मारपीट का आरोप लगाया है।
छात्र और शिक्षक के बीच मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अकबरपुर थाना क्षेत्र निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया है कि तमसा मार्ग स्थित डॉ अशोक स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले उनके पुत्र से स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक से निकलने के दौरान शिक्षक से हुई कहासुनी के बाद शिक्षक द्वारा कमरे में ले जाकर जमकर पिटाई की गई। वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन का आरोप है की नाबालिग मनबढ़ छात्र ने स्पोर्ट्स टीचर को जमकर मारा पीटा जिसकी वजह से स्पोर्ट्स टीचर की आंख में गंभीर चोट आई है। शिक्षक और छात्र की मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी वीबी सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंबेडकर नगर:दो निरीक्षक, 21 उपनिरीक्षक समेत 64 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले
अंबेडकरनगर।
एसपी डॉ.कौस्तुभ ने दो निरीक्षक व 21 उपनिरीक्षक समेत 64 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
भीटी थाने में लंबे समय से तैनात निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद को माॅनीटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक श्रीकांत को मेडिकल काॅलेज चौकी का प्रभार मिला है। यहां तैनात संजय सिंह को अहिरौली थाने में तैनाती दी गई है।वही उपनिरीक्षक अंजनी कुमार शर्मा को टांडा के सकरावल चौकी की कमान सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सर्वदमन सिंह को स्वाट टीम का प्रभार मिला है। भीटी थाने से उपनिरीक्षक सरोज कुमार दीक्षित को जैतपुर तथा उपनिरीक्षक धनपाल को मालीपुर में तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक रामसुमेर यादव को अहिरौली से भीटी, रामबली सिंह को महरुआ से मालीपुर, उपनिरीक्षक बबलू कुमार को पुलिस लाइन से महरुआ, उपनिरीक्षक प्रभाकांत तिवारी को भीटी, उपनिरीक्षक रमाशंकर सरोज को महरुआ, उपनिरीक्षक भगवान बक्श सिंह को अहिरौली, उपनिरीक्षक धीरेंद्र बहादुर सिंह को इब्राहिमपुर, उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह को हंसवर से अलीगंज, उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार को इब्राहिमपुर से महरुआ, उपनिरीक्षक यादव राजेश रामदेव को पुलिस लाइन से जहांगीरगंज थाने में नई तैनाती दी गई है।
वही 64 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
अंबेडकर नगर:जलालपुर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजनों की धूम,जगह जगह साझा हुई खुशियां
अंबेडकर नगर। पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजनों की धूम मची हुई है, जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ लोगों द्वारा एक दूसरे से स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को साझा करने का क्रम जारी है। स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को मनाने के क्रम में भाजपा नगर टीम विविध आयोजनों का हिस्सा बनी। भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में जलालपुर नगर कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गयी। इस  दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया ।शिवराम मिश्र, गोपाल कृष्ण गुप्ता,विकास  निषाद,आनंद जायसवाल, आशीष सोनी, अमित गुप्ता,बबलू त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद  रहे। जलालपुर स्थित श्री रामलीला मैदान में एसडीएम सुभाष सिंह ने वर्षों पुरानी परंपरा के अनुरूप ध्वजारोहण करते हुए लोगों को बधाइयां दी साथ ही संबोधन में स्वतंत्रता को अनमोल बताते हुए स्वाधीनता संघर्ष में अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। वाजिदपुर, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,घसियारी टोला में सभासद अजीत निषाद,शीतला मठिया मंदिर में वैश्य समाज नगर अध्यक्ष शीतल सोनी ,दयानंद आर्य कन्या बालिका इंटर कॉलेज वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सोनी ध्वजारोहण के उपरांत विविध मनमोहक प्रस्तुतियों के साक्षी बने।सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के बैंड की धुनों के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।बच्चों ने वंदे मातरम गाते हुए अन्य अनेक प्रस्तुतियां दी। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुआ। वही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखंड भारत के संकल्प के साथ आरएसएस विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न संगठनों ने विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर एकता अक्षुण्णता और अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प उठाया।
अंबेडकर नगर: पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में धूम से मना स्वतंत्रता दिवस.पर्यावरण समिति सदस्य रहे मुख्य अतिथि
अंबेडकर नगर।
जलालपुर स्थित वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पर्यावरण समिति सदस्य और पूर्व संगठन मंत्री विहिप केशव प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां साझा की गईं।
कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतो को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार, तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट प्रतिनिधि आलोक बाजोरिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए पर्यावरण समिति सदस्य केशव प्रसाद ने स्वाधीनता संग्राम के दौरान अमर बलिदानियों के अथक प्रयासों को याद करते हुए, संघर्षों के बाद मिली स्वतंत्रता को अमूल्य बताया। साथ ही देश की भौगोलिक विविधता की खूबियों के साथ प्रकृति के संबंधों को मजबूत करने पर बल देते हुए भारत माता की सेवा स्वरूप पर्यावरण संरक्षण का संकल्प जताया। वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाने और वृक्षों तथा प्राकृतिक विविधता को संरक्षित करने की आवश्यकता को सच्ची देश सेवा बताया। इस मौके पर वन दरोगा,वनविभाग के कर्मचारियों के साथ अनेक लोग मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:सकारात्मक संदेश देते हुए पुलिस महकमे ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, एसपी ने दी सलामी
अंबेडकरनगर।
स्वतंत्रता दिवस पर सकारात्मक संदेश के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने कार्यों को पूरे मनोयोग और ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस बैंड की धुन के बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां  दी गई। वही 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक समेत एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय,एडिशनल एसपी पूर्वी श्यामदेव, जलालपुर सीओ अजेय कुमार शर्मा और टांडा सीओ शुभम कुमार द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा का सकारात्मक संदेश दिया। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर एस आई गोपनीय से निरीक्षक गोपनीय पद पर पदोन्नति पाने वाले मोहम्मद जसीम को पद -चिह्न लगाकर पदोन्नति की बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
अंबेडकरनगर: संदिग्ध हालत में चिकित्सिका का फंदे से लटकता मिला शव,मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
बसखारी सीएचसी में तैनात चिकित्सक की पत्नी का शव सरकारी आवास के कमरे में फंदे से झूलता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर प्रशांत सिंह का विवाह दो वर्ष पूर्व फैजाबाद की डॉक्टर सुधा स्वाति सिंह,जिनका मूल निवास स्थान बिहार बताया जाता है,के साथ हुआ था।
डॉक्टर प्रशांत बसखारी सीएचसी में मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं जबकि डॉक्टर स्वाति सिंह बसखारी में ही ऊषा मेडीकेयर नाम से प्राइवेट हास्पिटल संचालित कर रही थीं।चिकित्सक दंपत्ति बसखारी सीएचसी में ही स्थित सरकारी आवास में रहते थे। बीती देर रात्रि डॉक्टर स्वाति सिंह का शव उसी सरकारी आवास में फांसी के फन्दे से संदिग्ध हालत में झूलता मिला। सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल का सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने निरीक्षण कर बसखारी पुलिस को कई दिशा निर्देश दिया। इस प्रकरण में हत्या अथवा आत्महत्या की गुत्थी को लेकर जहां चर्चाओ का बाजार गर्म है वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अंबेडकर नगर: हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटे भाजपाई,किया ये काम
अंबेडकर नगर।
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगाकर तिरंगा यात्रा और झंडा वितरण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा। इसी कड़ी में भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार शाम को जलालपुर नगर के मुख्य बाजार में व्यापारियों को तिरंगा वितरित किया। भाजपा जलालपुर नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के निर्देशन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने प्रतिष्ठान और अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए व्यापारियों से आह्वान किया गया। नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि पार्टी की ओर से तिरंगे का वितरण किया जा रहा है। सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि सभी इस आजादी अमृत महोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं और हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक तिरंगा अपने घर और प्रतिष्ठान पर आवश्यक रूप से लगाएं। नगर महामंत्री विकाश निषाद ने बताया कि तिरंगा वितरित करने का उद्देश्य है कि राष्ट्रीय ध्वज की प्रति लोगों में गौरव की भावना का संचार हो सके और हर व्यक्ति अपने घर में शान से 15 अगस्त को तिरंगा लहराये। इस अवसर पर नगर मंत्री अमित गुप्त,सतनाम सिंह,सभासद अजीत निषाद,यूमो नगर अध्यक्ष आशीष सोनी, हरिओम सोनी,उमेश जयसवाल समेत मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में काव्यपाठ करेंगे ओज कवि अभय निर्भीक
अम्बेडकर नगर।
आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के लाल प्रसिद्ध ओजस्वी कवि अभय निर्भीक राजभवन लखनऊ में कविता पाठ करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
अम्बेडकर नगर जनपद के ग्राम कहरा सुलेमपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी स्व. विजय बहादुर सिंह के पुत्र अभय निर्भीक अपनी ओजस्वी कविताओं के लिए पूरे देश में जाने और पहचाने जाते हैं।मंच पर देश के सैनिकों के प्रति विशेष सम्मान और राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रोत उनकी विशिष्ट प्रस्तुति जनमानस के अंदर देशप्रेम की भावनाओं का प्रबल संचार करती है।
देश भर के अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में अम्बेडकर नगर का प्रतिनिधित्व करने वाले अभय निर्भीक ने गणतंत्र उत्सव के अवसर पर दो बार देश के ऐतिहासिक लाल किला से भी काव्यपाठ किया है। उन्हें प्रदेश एवं देश की संस्थाओं द्वारा अनेक सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
उनकी दो पुस्तकें 'निर्भीक स्वर' काव्य संग्रह एवं 'नन्हीं दुनिया' बाल कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुकी हैं।
अभय की इस उपलब्धि पर जनपद के अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
अंबेडकर नगर: एडीएम और एएसपी की औचक छापामारी, एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप,हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति
अंबेडकर नगर।
जिला मुख्यालय स्थित उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर प्रशासन की औचक छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया।
एआरटीओ आफिस पर अपर जिला अधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी अकबरपुर ,कोतवाली पुलिस ने पुलिस बल के साथ औचक छापेमारी की।
प्रशासनिक अमले ने छापे मारी के दौरान पूरे कार्यालय के एक एक कमरे को खंगाला और मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ की गई। इस दौरान एक संदिग्ध की गिरफ्तारी भी हुई ,जिसको कोतवाली पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
मौके पर सीओ सिटी, एआरटीओ द्वारा कोतवाली में संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने एआरटीओ कार्यालय और एआरटीओ की कार्य शैली को लेकर नाराजगी जताई है।
एडीएम अंबेडकर नगर डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने बताया की मिल रही दलाली की शिकायतों के मद्दे नजर औचक निरीक्षण किया गया है। दलालों पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ऑफिस में व्याप्त अव्यवस्था को इंगित करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए एआरटीओ को निर्देश दिए गए हैं।
अंबेडकर नगर: तिरंगा यात्रा के दौरान जमकर दिखाई पड़ा जोश,गगनभेदी नारों से गूंजा आसमान
अंबेडकर नगर।
आसमान में गूंजते जोशीले नारों और चारो ओर लहराते भारत की आन बान शान के प्रतीक तिरंगों के बीच पूर्व सांसद रितेश पांडे के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।जलालपुर स्थित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के सामने से निकली तिरंगा यात्रा सुरहुरपुर से होते हुए मालीपुर चौराहा, परुइया आश्रम,मालीपुर त्रिमुहानी होते हुए शहीद पार्क पंहुची।अयोध्या जिला प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने शहीद पार्क के शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ में रिंकू उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे रुद्र,अनिल वर्मा,रविंद्र भारती,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आशीष सोनी,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त,विकाश निषाद मौजूद रहे।बाइक यात्रा का यादव चौराहे स्थित डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,जिला मंत्रीचंद्रिका प्रसाद ,पंकज वर्मा,युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजीव सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक उपाध्याय,शिवराम मिश्र, शाश्वत मिश्र,गौरव उपाध्याय,आशाराम मौर्य,शीतल सोनी,अजीत निषाद,आनंद मिश्र,आनंद जायसवाल,शिवम आर्या,रोहित सोनकर समेत आदि मौजूद रहे। वहीं नगपुर स्थित जलालपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ जयप्रकाश के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर से संबद्ध महिला अस्पताल के प्रांगण से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के शुभ अवसर पर एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली को झंडी दिखाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश ने रवाना किया।रैली महिला अस्पताल से निकल कर यादव चौराहा होते हुए उर्दू बाजार तथा जमालपुर चौराहा से हो करके महिला अस्पताल में पुनः समाप्त हुई।
रैली में खंड विकास अधिकारी जलालपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी जलालपुर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जलालपुर,एएनएम समेत बड़ी संख्या में आशाकर्मी  मौजूद रहे।