स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों पर किया गया ध्वजारोहण:पौधारोपण कर शहीदों को किया गया नमन
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सरकारी कार्यालय राजनीतिक कार्यालय, विद्यालयों एवं सामाजिक संगठन कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद शहीदों को नमन करने के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वीर शहीदों के कार्य को लोगों को बताया गया।स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने ध्वजारोहणकर शहीदों को नमन किया।
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान ने ध्वजारोहण किया एवं सभागार में आयोजित गोष्ठी में भी शहीदों के बारे में पुलिस जवानों को विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि वीर शहीद के बलिदान को कभी भुला नहीं जा सकता। इसी तरह जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने ध्वजारोहणकर राष्ट्रगान की।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज के ही दिन भारत देश अंग्रेजों से आजाद हुआ था जिसमें हमारे कई वीर सपूतों ने आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने जान की कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि आज हम उन वीर सपूतों को बारंबार नमन करते हैं। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी जिला जेल में जेलर एवं अन्य सरकारी कार्यालय में विभाग अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया।
Aug 15 2024, 19:59