मारवाड़ी युवा मंच के व्यापार संगम 2.0 में उमड़ी खरीदारों की भीड़, सभी ने आयोजन को खूब सराहा

गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिनांक 15 अगस्त को होटल रॉयल रेसिडेंसी गोलघर गोरखपुर में एक दिवसीय व्यापार संगम 2.0 मेले का हुआ भव्य आयोजन, शाखा अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः आमन्त्रित अतिथियों एवम शाखा सदस्यों के साथ ध्वजारोहण के पश्चयात, भव्य व्यापार संगम मेले का शुभारंभ मलिन बस्ती के गरीब बच्चो के साथ संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि विकास केजरीवाल एवम विशिष्ट अतिथि अतुल सराफ द्वारा पूरे मेले परिसर का भ्रमण कर वहां पर लगे सारे स्टाल्स का अवलोकन किया गया. जिसमें कि विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे जैसे की बूटीक, हैंडमेड आइटम्स, हैंडबैग, बच्चों के चश्मे, सोलर आइटम, इलेक्ट्रिकल आइटम, टूर्स एंड ट्रैवल्स स्टॉल एवं अन्य कई स्टाल लगाए गए थे मेला सुबह प्रारंभ होकर रात्रि बजे तक चला. जिसमें मेले में आने वाले हर व्यक्ति के द्वारा 15000 की खरीद पर चाँदी का सिक्का गिफ्ट में दिया गया ।

आमन्त्रित अतिथियों ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा से समाज के हित में कार्य करती रही है जिसमें आने का कई बार अवसर प्राप्त हुआ है आज का यह आयोजन अपने आप में अद्वितीय है जिसमें लोगों का उत्साह देखने लायक है आगे भी मारवाड़ी युवा मंच ऐसे समाज के हित के कार्यो को करता रहेगा। अतिथि के रुप में पधारे मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी अनूप सराफ ने मंच के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम समन्वयक युवा अनुराग अग्रवालने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के युवा सदस्यों द्वारा तकरीबन एक माह के मेहनत का परिणाम है यह आयोजन जिसमें लोगों का उत्साह देखने लायक रहा एवं नगर वासियों ने जमकर खरीदारी की जिससे कि सारे स्टॉल का उत्साहवर्धन हुआ एवं उनका स्टाल लगाना सफल रहा। कार्यक्रम संयोजक युवा पीयूष जैन, युवा कमलेश मोदी, गोपाल टिबरेवाल, विक्रम रुंगटा, दीपक अग्रवाल कार्यक्रम को भव्य एवं सुंदर रूप से सजाया एवं व्यवस्थित रूप से संचालित किया।

कार्यक्रम के समापन पर शाखा सचिव युवा मयंक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि होटल रॉयल रेसीडेंसी एवं उनकी टीम एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में आने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी युवा निकुंज अग्रवाल ने दी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान शाखा अध्यक्ष युवा नवीन पालडीवाल, उपाध्यक्ष युवा दुर्गेश बजाज, युवा रजत लाठ, युवा अंकित पोद्दार,युवा संचित भालोटिया, युवा पंकज अग्रवाल, युवा नीरज जालान, युवा मानस खेतान, युवा इशांत संथालिया, युवा अभिषेक खाटू वाला, युवा रोहित अग्रवाल, युवा अभिषेक केडिया, युवा अमित तुलस्यान, बंटी अग्रवाल अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर चंद मिनट के लिए थमा शहर, राष्ट्रगान गाकर सभी ने एक दूसरे को दी बधाई

गोरखपुर। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जहां देश में विभिन्न तरह के संस्कृति के कार्यक्रम व देश की राजधानी लाल किला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं इस पूरे उत्सव वाले माहौल से गोरखपुर शहर भी अछूता नहीं रहा। यहां पर भी यातायात विभाग की पहल पर चंद मिनट के लिए शहर पूरी तरीके से थम गया।

सभी चौक चौराहों पर वाहनों के पहिए रुक गए और सभी ने एक स्वर में जन गण मन गाकर अपनी-अपनी कृतज्ञता किया राष्ट्र के प्रति सेवा सम्मान और सद्भावना का संदेश लेकर बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस जनपद वासियों ने मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।

शहीदों की याद में मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने निकाला तिरंगा यात्रा

गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस दिवस की पूर्व संध्या पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक व वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर के निर्देश पर निजामपुर से कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह के नेतृत्व में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा कच्चीबाग, निजामपुर, नरसिंहपुर और घासीकटरा होते हुए पुन: निजामपुर में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर लोगों को जलपान और मिष्ठान कराकर देश प्रेम के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल थाना तिवारीपुर की थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला ने देश पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के सभी धर्मावलंबियों ने मिलकर भारत माता को गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजाद कराया। ऐसे में अगर कोई भी देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने देश के अमर शहीदों के प्रति खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि देश सेवा में कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को याद करना देशभक्ति के प्रति समर्पण भी देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज में एकजुटता से देश महान बनता है। अपने घर पर तिरंगा झंडा लगायें और इस तिरंगे का सम्मान करते हुए उसकी देखरेख भी करें। उन्होंने कहा कि देश पर अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को याद रखना चाहिए। देश में एकता और भाईचारे को स्थापित करने वाले शहीदों ने देश को स्वतंत्र कर सभी को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम किया, ऐसे शहीदों को नमन है।

वरिष्ठ समाजसेवी अतहर आलम ने कहा कि देश में नफरतों का कुछ समाज दुश्मन बाजार को गर्म किए हुए हैं। ऐसे तत्वों को बेनकाब करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में भाईचारे के डोर को मजबूत करने के साथ ही देशहित में कार्य करें। इस मौके पर कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद ने कहा कि सबसे पहले देश सर्वोपरि है। देश की एकता और समरसता से ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में देश की आजादी का जश्न मनाकर एकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में चल रहे विघटन कारी तत्त्वों से सावधान रहने की दिशा में पहल करने की आवश्यकता है।

इस मौके पर खुद्दाम -ए-अहलेबैत के अध्यक्ष कैफूलर्रहमान ने कहा कि सभी भारतवासियों के लिए देश की आजादी किसी उत्सव और त्योहार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सभी मजहब के लोग एक दूसरे से मुहब्बत करते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अब्दुल्लाह, अतहर आलम, इरफान घोसी, मोहम्मद यूनुस, कैफूलर्रहमान, रिजवान कादरी, अफसर खान, शादाब आलम, ओसामा कमाल, कामरान कमाल, हाफिज मुजीब, वासिक खान, रेहान खान, कुर्बान अली, खालिद, रज्जाक, अरकान, अरबाज खान, धमेंद्र निषाद, संजय कुमार, कौशल शर्मा, सचिदानंद दूबे, आबिद अली खान, फैज खान, शादाब खान, शहनवाज हाफिजी, नदीम अहमद, शान खान, आजम घोसी, अब्दुल्लाह, मुर्तजा हुसैन रहमानी, अरशद राही, अतहर आलम, मोहम्मद यूनुस, कैफूलर्रहमान, रिजवान कादरी, अफसर खान, शादाब आलम, ओसामा कमाल, कामरान कमाल, हाफिज मुजीब, वासिक खान, रेहान खान, कुर्बान अली, खालिद, रज्जाक, अरकान, अरबाज खान, धमेंद्र निषाद, संजय कुमार, कौशल शर्मा, सचिदानंद दूबे, आबिद अली खान, फैज खान, शादाब खान, शहनवाज हाफिजी, नदीम अहमद, शान खान, नबी, फखरूद्दीन, अतहर आलम, मोहम्मद कलीम, सुहेल खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विभाजन की विभीषिका पद लोलुपता का परिणाम : सहजानंद राय

गोरखपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महानगर एवं जिला इकाई गोरखपुर द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई और काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाला गया।

इस अवसर पर अमृत कला वीथिका गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में प्रदर्शनी भी लगी, जिसका अवलोकन क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ किया।

सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब में आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है।

इस विभीषिका में दर्द झेलने वाले और अपना बलिदान देने वाले भारतीयों का दर्द आज भी जीवंत है। कहा कि पद लोलुपता के स्वार्थ में भारत का विभाजन हुआ और देश के लोगों को विभीषिका का दंश झेलना पड़ा। इस समय भी कांग्रेस अपने फायदे की राजनीति कर रही थी और आज भी कर रही है। कांग्रेस आज भी अपने विदेशी आकाओं के सपने को पूरा करने के लिए भारत को खंडित करने में लगी है। महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि बंटवारे के कारण लाखों परिवार बेघर हो गए।

लाखों की संख्या में लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।

संगोष्ठी को विधायक प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल सिंह, राजेश श्रिपाठी, विमलेश पासवान व महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने संबोधित किया।

संचालन महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने व आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने किया। प्रमुख रूप से पुष्प दंत जैन , महामंत्री अच्युतानंद शाही, देवेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा, अभियान प्रमुख व महानगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय, सह प्रमुख मनोज अग्रहरि, व रणविजय सिंह मुन्ना, मंत्री अजय श्रीवास्तव,रमेश प्रताप गुप्ता, महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता, सबल सिंह, डॉ सत्येंद्र सिंन्हा, डॉ नवीन पाण्डेय बच्चा, दयानंद शर्मा, अवधेश अग्रहरि, अष्टभुजा श्रीवास्तव, आनंद अग्रहरि, गौरव तिवारी,आर डी सिंह,सौरभ श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, अजय मणि त्रिपाठी, सतसुकृत, आनंद अग्रहरि,कृष्ण कुमार, बृजेश मणि मिश्रा,रमेश चंद्र गुप्ता, सुरेन्द्र चौबे, मीना श्रीवास्तव, रत्नेश मौर्य, रागिनी, सत्यार्थ मिश्रा, मनीष कांत ओझा,इंद निगम, पियूष मिश्रा, प्रखर पाण्डेय,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

संगोष्ठी के उपरांत गोरखपुर क्लब से होते हुए हरिओम नगर चौराहे से जिला पंचायत रोड होते हुए कचहरी चौराहा से गांधी प्रतिमा टाउनहॉल पर मौन जुलूस निकाला गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अगुवाई में निकले मौन जुलूस में विधायक प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल सिंह, विमलेश पासवान, राजेश त्रिपाठी,महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। बांग्लादेश में समस्त सनातन धर्म और सनातनी मंदिरों को पहुंचाई जाने वाली क्षति, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदुओं को मारे जाने से रोकने के संबंध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि भारत सरकार इस पर रोक नहीं लगाएगी तो बांग्लादेश से हिंदू पाकिस्तान की तरह ही समाप्त कर दिए जाएंगे या निष्कासित कर दिए जाएंगे जो दर-दर भटकने पर मजबूर हो जाएंगे जिस पर प्रधानमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिए और विदेश नीति के माध्यम से बांग्लादेश पर यह अंकुश लगाया जाना चाहिए कि वह हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को संरक्षण प्रदान करें और उनके साथ भी अपने नागरिकों की तरह ही व्यवहार करें।

ज्ञापन के दौरान आशुतोष कुमार पांडेय लक्ष्मी शंकर शुक्ला शेष नारायण पांडेय आदित्य रंजन विश्वकर्मा संजय कुमार मिश्रा पंकज कुमार पांडेय आशीष त्रिपाठी पिंटू साहनी प्रदीप सिंह भोलानाथ प्रजापति विजय पांडेय आदित्य द्विवेदी अंशुमान मिश्रा समेत अन्य लोग आदि उपस्थित रहे।

क्षेत्राधिकारी ने किया थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण,त्वरित कार्रवाई के लिए मातहतों को दी विभागीय हिदायतें
खजनी गोरखपुर।क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने खजनी थाने का अर्द्धवार्षिक मुआएना किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के सभी अभिलेखों, मालखाना, हिस्ट्रीशीट, अपराध रजिस्टर शस्त्रागार में मौजूद सभी शस्त्रों की स्थिति, उनके रख रखाव की व्यवस्था। दर्ज मुकदमों और लंबित विवेचनाओं की स्थिति की पूरी जानकारी ली। उन्होंने थाना परिसर में स्थित सभी भवनों, आरक्षी आवास, बैरक, भोजन मेस, महिला पुरुष बंदी गृह, शौचालय सहित परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

सिलसिलेवार निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के दीवान राजीव सिंह थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए। अव्यवस्थाओं और खामियों को शीघ्र दूर करने की हिदायत देते हुए उन्होंने दुबारा निरीक्षण में अव्यवस्थाएं मिलने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें महिला शक्ति टीम के चलने के लिए मिली दो स्कूटी खराब होने और अन्य समस्याओं की जानकारी दी गई।मुआएने के दौरान थाने के सभी आरक्षी कांस्टेबल एचसीपी मुंशी एसआई समेत सभी महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
झारखंडेश्वर शिवमंदिर पर भव्य सांध्य आरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब,विधायक प्रदीप शुक्ला व भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सम्मिलित हुए
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-3 टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर पवित्र सावन माह में भक्तों की अनवरत भीड़ हो रही है। सैकड़ों की संख्या में भक्त श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच कर जलाभिषेक, रुद्राभिषेक के आयोजन कर रहे हैं।

प्रतिदिन सायं होने वाली बाबा झारखंडेश्वर महादेव की भव्य आरती में सैकड़ों शिव भक्तों सम्मिलित होते हैं। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला और भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह तथा तहसीलदार खजनी गोपाल कृष्ण त्रिपाठी भी झारखंडेश्वर महादेव की सायंकालीन भव्य आरती में सम्मिलित हुए। आरती में सम्मिलित होने वाले अन्य श्रद्धालुओं में खजनी थाना प्रभारी शैलेन्द्र शुक्ला, पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, रामपाल सिंह, जिला पंचायत  सदस्य संजय शुक्ल, राम बुझारत पासवान, भाजपा युवा मोर्चा के सुनील निगम, ऋषिकेश जायसवाल, जुबोध उपाध्याय, संतोष राम त्रिपाठी, शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, इंद्र कुमार निगम सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
महाविद्यालय में काकोरी एक्शन प्लान पर संगोष्ठी का आयोजन
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज "काकोरी एक्शन प्लान" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर केपी चौरसिया ने स्वयंसेवक छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की इच्छा से हथियार खरीदने के लिए ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की एक ऐतिहासिक घटना थी।


जो कि 9 अगस्त 1925 को हुई थी। उन्होंने बताया कि राष्ट्र भक्त क्रांतिकारियों की योजना थी कि बल पूर्वक विरोध प्रदर्शन से ही अंग्रेजी हुकूमत को खत्म किया जा सकता है। किन्तु उस दौरान विरोध के लिए आवश्यक संसाधनों शस्त्र आदि का अभाव था। जिसे प्राप्त करने का अन्य कोई उपाय क्रान्तिकारियों के पास नहीं था। इस घटना के महानायक रोशन सिंह ,राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खा, राजेंद्र लाहिड़ी आदि युवा क्रांतिकारी रहे। इस एक्शन का भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति में विशेष प्रभाव रहा।


संगोष्ठी में संस्थान के इतिहास विभाग के प्रवक्ता राजकुमार ,हिंदी के प्रवक्ता रजनीश पांडे ,राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता सुमंत मौर्या तथा छात्राओं सपना, शशिकला और संध्या ने भी अपने विचार रखे।
संगोष्ठी में प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार, श्रीमती गीता , राजेश सिंह तथा स्वयंसेवक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
उनवल नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई
खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज नगर पंचायत उनवल के टेकवार चौराहे पर स्थित भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई के बाद मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए। नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट के नेतृत्व में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई।

इस दौरान देश भक्ति के नारे लगाते हुए नगरवासियों से अपने घरों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य ने आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


आयोजन में उनवल मण्डल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया, आईटी सेल के जिला संयोजक इन्द्र कुमार निगम सहित नगर पंचायत के सभी सभासद बूथ अध्यक्षों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद तिरंगा रैली में हिस्सा लिया।

इस दौरान योगेश वर्मा, राहुल त्रिपाठी,सर्वेश कुमार, मिथिलेश यादव, राजन पासवान, यशवंत साहनी, अज्जू ख़ान, लालबाबू साहनी, हरिशंकर तिवारी, शिवशंकर राजभर, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, बैजनाथ प्रसाद, पवन निगम, महेन्द्र चौधरी, व्यास यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा रैली,राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते खजनी से सिकरीगंज पहुंचे
खजनी गोरखपुर।राष्ट्रीय स्वाधीनता के पर्व 15 अगस्त को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराने की अपील करते हुए, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज खजनी कस्बे के एसबीआई तिराहे से सिकरीगंज कस्बे तक 18 किलोमीटर लंबी भव्य बाइक रैली निकाली।

भारतीय जनता पार्टी खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी व जगदीश चौरसिया के नेतृत्व में "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" के नारे लगाते हुए अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए बाइक सवार युवा कार्यकर्ताओं की रैली में दर्जनों की संख्या में शामिल उत्साह से लबरेज युवाओं ने नारे लगाते हुए स्थानीय लोगों से अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह, अवधबिहारी मिश्रा, प्रभात दूबे मंडल महामंत्री, रिंकू दूबे, ब्रजेंद्र चर्तुवेदी "बंटी", लालमन सिंह, रामदास राजभर, लेखपाल बेलदार, ब्रजेंद्र नाथ त्रिपाठी भोलू, समर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।