युवाओं में तिरंगे वाली टोपी - टी-शर्ट का केज
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले के विभिन्न बाजारों में दुकानें सज गई हैं। बुधवार को दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। बाजार में पांच रुपए से लेकर 200 रुपए तक के तिरंगे बिक रहे हैं।
इसके अलावा तिरंगा वाले रिबिन, बिल्ला , टी-शर्ट, हेयरबैंड ,हैंडबैंड, दुपट्टे का क्रेज है। स्कूलों और कॉलेजों में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गई है। निजी संस्थानों के दफ्तर और सरकारी कार्यालय तिरंगे वाली झालरों से जगमग हो गए है। ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, मोढ़,अभोली, दुर्गागंज, ऊंज,वहिदा मोढ़, सीतामढ़ी, जंगीगंज, गोपीगंज, औराई,चौरी के बाजार खरीदार से गुलजार रहे।
दुकानों पर रात दस बजे तक बच्चे - युवा डटे रहे। लोग दुकानों पर जाकर अपनी साइकिल - बाइक पर तिरंगा लगवा रहे हैं।
Aug 15 2024, 15:01