*भाजपा ने विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर निकाला मौन जुलूस*
*इतिहास से सीख लेकर ही मजबूत राष्ट्र का हो सकता है निर्माण :मनीष शुक्ला*

*विभाजन की पीड़ा व दर्द को भुलाया नहीं जा सकता : मनीष शुक्ला*

*सरकार का करप्शन और क्राइम पर जीरो टॉलरेंस का संकल्प : मनीष शुक्ला*

सुल्तानपुर,भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया।इस दौरान शहर में मौन जुलूस निकाला, गुरुनानक स्कूल में प्रदर्शनी व संगोष्ठी आयोजित हुई।मौन जुलूस का शुभारंभ तिकोनिया पार्क में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ आरए• वर्मा की मौजूदगी में झंडारोहण व राष्ट्रगान कर किया। भाजपा पदाधिकारियों,गुरूनानक विद्यालय के बच्चों एवं बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा व तख्ती लेकर मौन जुलूस निकाला।जुलूस तिकोनिया पार्क से डाकखाना,शाहगंज चौराहा होते हुए समापन गुरुनानक विद्यालय में हुआ।यहा पर मुख्य अतिथि मनीष शुक्ला,जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, विधायक सीताराम वर्मा,जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा भारत के विभाजन की पीड़ा व दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।यह दिन भारत के लोगों के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है।उन्होंने बताया देश के विभाजन से लगभग 1.5 करोड़ लोग विस्थापित हुए।10 लाख लोग मारे गए जिसमें 55 हजार महिलाएं और बच्चे थे। विभाजन की त्रासदी का प्रभाव व दंस पाकिस्तान और बांग्लादेश में आज भी महसूस किया जाता है। बांग्लादेश में 22 प्रतिशत हिन्दू थे आज 8.5 प्रतिशत बचें है। पाकिस्तान में तो सिर्फ 2 प्रतिशत हिन्दू बचे हैं। देश का बटवारा जिस मानसिकता/विचारधारा ने करवाया वह छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली ताकते व विचारधारा आज भी देश में मौजूद है।वोट बैंक की मानसिकता बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार पर चुप्पी साध कर बैठी है।अपने इतिहास को स्मृति में बसा कर,उससे सीख लेकर ही एक राष्ट्र अपने स्वर्णिम व मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकता है। हर भारतीयों को इस दिन को याद रखना चाहिए। महिला सुरक्षा व भ्रष्टाचार पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनीष शुक्ला ने कहा उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है।2017 को जब भाजपा सरकार बनी तब हम करप्शन और क्राइम पर ज़ीरो का,लरेंस के संकल्प के साथ सरकार में आए।और हम उसी पर सख्ती से काम कर रहे हैं।अयोध्या हो या कन्नौज सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है।मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राजखन्ना व प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने विभाजन विभिषिका व स्वतंत्रता आंदोलन पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा विभाजन के दौरान हुई हिंसा देश की स्मृति में गहराई से अंकित है।कहा,1947 में विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ले ली।उन्होंने कहा यह दिन हमें भेदभाव वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म कर शांति, प्रेम व सामाजिक सद्भाव को मजबूत करता है।जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बंटवारे का दंश झेलने वाले लोगों को नमन करने का समय है।यह दिवस देश की युवा पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना व वेदना का स्मरण कराएगा।इसके पूर्व विभाजन विभीषिका से पीड़ित 11लोगों सरदार गुरचरण सिंह बग्गा, गुरूदेव सिंह कलेर, माता सुदर्शन कौरव, लाभा कौर, हरबंस कौर समेत 12 लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधक सुदीप सिंह व जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू, सीताराम वर्मा, आनन्द जायसवाल, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, जिला महामंत्री संदीप सिंह, घनश्याम चौहान, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,डॉ प्रीति प्रकाश,सुनील वर्मा, विवेक सिंह विपिन, पूजा कसौधन,आशीष सिंह रानू,बबिता तिवारी, कोकिला तिवारी,नरेंद्र सिंह,चन्दन नारायन सिंह,सुमन राव कोरी, गांधी सिंह नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, बाबी सिंह,अरुण द्विवेदी, संतोष दूबे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
*1947 की याद दिला रहा है, बंगलादेश की भयानक स्थिति।*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।*

सुलतानपुर,आज बंगलादेश की जो स्थिति है, यह हमे 1947 की याद दिला रहा है, जो की अत्यंत कष्टदायी है, ऐसा कहना है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय का। बंगलादेश में हो रहे हिंदुओं एंव खास तौर पर महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार के विरोध में क्षेत्रिए प्रभारी अमर बहादुर सिंह के निर्देशन एंव जिला अध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व व जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया की अगुआई में संगठन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें बंगलादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, जिसमें सबसे ज्यादा महिलाऐं व बच्चे प्रभावित है उनकी रक्षा एंव सुरक्षा के लिए भारत सरकार को आगे आने के लिए अपील की गई है। इस मौके पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय, नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा, नगर युवा महामंत्री रोहित चौरसिया, आदि कई पदाधिकारीगण एंव सदस्य मौजूद रहे।
*हौसिला प्रसाद सिंह स्मारक महिला पी जी कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विषेश शिविर के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान*
सुल्तानपुर,हौसिला प्रसाद सिंह स्मारक महिला पी जी कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विषेश शिविर के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् का नारा बुलंद करते हाथों में तिरंगा लिए बच्चे ग्राम की गलियों में भ्रमण किया। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक अवेधेंद्र कुमार सिंह भोला ने कहा कि यह यात्रा देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का प्रतीक है। सभी भारतीय पूरे उत्साह और देशभक्ति से इस राष्ट्रीय पर्व का जश्न मनाते हैं। आजादी का अमृत महोत्सव पहल के तहत, सरकार "हर घर तिरंगा" अभियान के माध्यम से नागरिकों को भारतीय ध्वज घर लाने के लिए प्रोत्साहित करती है। भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता के सफल उत्सव का प्रदर्शन करता है। हमें ऊंचाईं तक पहुंचाने के लिए उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने लाखों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करते हुए हमारे राष्ट्र की वृद्धि, शांति और समृद्धि में योगदान दिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रेनू सिंह ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं और इसके सफल नेतृत्व की दिशा में काम करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल आशा तिवारी, पुष्पा सिंह, साधना वर्मा, रागनी यादव, रेनू सिंह, सहनूर, राम बोहोर, मो० तौसीफ, अशोक यादव शामिल रहें।
*आप राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह,समाजवादी नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा समेत 5 लोगों के खिलाफ वारंट जारी*
सुल्तानपुर,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत 5 लोगों के खिलाफ सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। अब इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई होगी। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के गभडिया ओवर ब्रिज के पास का। जहां 23 वर्ष पूर्व 19 जून 2001 को बिजली पानी सहित तमाम जनसमस्याओं को लेकर अनूप संडा, संजय सिंह सिंह सहित तमाम लोगों ने प्रदर्शन किया था। आरोप है कि इन लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया था। इसी के बाद तत्कालीन नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। मामला दीवानी स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा था। जिसमें सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह,सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित 6 लोगों को तीन माह की सजा और डेढ़ डेढ़ हजार जुर्माने का आदेश दिया था। जिसके बाद इन लोगों ने स्पेशल शेसन कोर्ट में अपील दाखिल की थी,जिसे कोर्ट ने खारिज कर 9 अगस्त को समर्पण का आदेश दिया था। 9 अगस्त को कोर्ट के पीठासीन अधिकारी छुट्टी पर नहीं थे,लेकिन अब तक इन सब सभी लोगों ने समर्पण नहीं किया बल्कि मौका मांग रहे थे।आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सख्ती दिखाई और मौका देने से इंकार कर दिया। साथ ही इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
आप नेता संजय सिंह एवं सपा के पूर्व  विधायक अनूप सन्डा समेत छह के खिलाफ वारंट जारी

सुल्तानपुर। बिजली-पानी की समस्या के विरोध में सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन और रोड जाम के 23 साल पुराने मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और सपा के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट मजिस्ट्रेट ने सजा के खिलाफ अपील खारिज होने के बाद आरोपियों के कोर्ट में सरेंडर न करने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 20 अगस्त की अगली तारीख नियत की है।

कोर्ट मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर होने के कारण आत्मसमर्पण व मौके का प्रार्थनापत्र प्रभारी एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट मुक्ता त्यागी के यहां बीती तारीख पर पेश हुई थी। प्रभारी मजिस्ट्रेट ने प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के यहां अग्रिम आदेश के लिए भेज दी थी। मंगलवार को कोर्ट मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने सुनवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में सरेंडर न करने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आरोपियों ने एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट के यहां हुई सजा को सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे एमपी-एमएलए न्यायाधीश एकता वर्मा ने अपील खारिज कर दोषियों को 09 अगस्त को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था।

उल्लेखनीय है कि सुलतानपुर शहर की सब्जी मंडी के निकट ओवरब्रिज के उत्तरी छोर पर 19 जून 2001 को बिजली कटौती और पानी की समस्या के विरोध में सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने धरना प्रदर्शन किया था। मुकदमे में पूर्व विधायक अनूप संडा, इस समय राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, साथी संतोष, विजय कुमार, सुभाष चौधरी और कमल श्रीवास्तव पर चार्जशीट दाखिल हुई थी। लोअर कोर्ट ने सभी को तीन माह की सजा व डेढ़ हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाया थी, जिसकी सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की गई थी ।
*देश की आन-बान-शान का प्रतीक हर घर पर लगे तिरंगा-प्रो.राणा*
सुलतानपुर,देश की आन-बान-शान का प्रतीक हर घर पर लगे तिरंगा-प्रो.राणा स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर में भारत सरकार द्वारा निर्देशित *हर घर तिरंगा कार्यक्रम*के अंतर्गत प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी'के मार्गदर्शन में एक *तिरंगा यात्रा* निकाली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह 'राणा' ने तिरंगा लहराते हुए जोश भरे नारों के साथ इस तिरंगा यात्रा की अगुआई की।यह यात्रा महिला परिसर सीताकुंड से होते हुए दीवानी चौराहा,तिकोनिया पार्क, डी एम ऑफिस,एस.पी.ऑफिस, डाकखाना चौराहा,चौक घंटा घर,बस स्टेशन होते हुए महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।इस तिरंगा यात्रा के महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं द्वारा भारत माता की जय, वंदेमातरम् के साथ आजादी के अमर सपूतों के जोश भरे नारे लगाए गए। इस मौक़े पर प्रो शक्ति सिंह,प्रो.नीलम तिवारी,प्रो.गीता त्रिपाठी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.आलोक तिवारी,डॉ.विनय कुमार मिश्रा,डॉ.दीपा सिंह,डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि के साथ महाविद्यालय के डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.भोलेनाथ,डॉ.पूजा श्रीवास्तव,डॉ.उर्मिला मिश्र,डॉ.सुधा शर्मा, डॉ.शिखा श्रीवास्तव,डॉ.वेद प्रकाश मिश्रा,डॉ.संजय शर्मा,राजकुमार पाण्डेय,लल्लन कुमार चौधरी,आशुतोष श्रीवास्तव,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह सहित अनेक प्राध्यापक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रही।
*सरकारी योजना को पलीता लगा रहे,महत्वाकांक्षी योजना में हुई लापरवाही पर गिरी गाज*
योगी सरकार की महत्वकांची योजना पर सरकार के ही मातहत अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है, भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती हो लेकिन सच्चाई इसके इतर नजर आती दिख रही है । दरअसल ये मामला है बीते 12 जुलाई कुड़वार ब्लाक का। जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब और निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया था। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लाभार्थी केवल बल्दीराय थानाक्षेत्र के महुली गांव के ही थे। लेकिन चौकाने वाली बात तो ये है की इस योजना का लाभ कई ऐसे दंपत्तियों को दे दिया गया जिनका विवाह पहले ही हो गया था। इसके बाद जब खाते में 35 हजार रुपए आ गए तो दस हजार रुपए दलाल के माध्यम से मंगा लिए जाते थे और उनका बंदर बांट कर लिया जाता था। इस बात का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया। है वहीं जब ये खबर मीडिया में आई तो अधिकारियों की नींद टूटी। आनन फानन में महुली गांव के सचिव राहुल यादव को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं समाज कल्याण विभाग में तैनात एडीओ अभिषेक गिरी को भी निलंबित कर दिया गया है और वहीं जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने जिला स्तरीय तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित कर जांच की बात कह रही है। वही मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी ने कुड़वार व बल्दीराय ब्लॉक में हुए सामूहिक विवाह योजना के तहत समस्त पत्रावली को सीज कर दिए है । सुल्तानपुर वहीं समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह की माने तो सत्यापन का कार्य ब्लाक स्तर पर किया जाता है, जिसके बाद उसे पोर्टल पर फारवर्ड कर दिया जाता है। उसके बाद जब डेटा आ जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही समाज कल्याण विभाग द्वारा की जाती है।
लेकिन वही सवाल उठता है कि पोर्टल पर आई सूची को सत्यापन किसने किया और किन किन अधिकारियों व कर्मचारियों के वेरिफाई करने के बाद पोर्टल पर अपलोड किया गया। लेकिन मामला उजागर होने के बाद अब अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पोर्टल पर लाभार्थियों से अधिक आवेदक दिखाई पड़ने पर उन्होंने कहा कि ये कमी पोर्टल से हुई है। जिसके लिए उच्चाधिकारियों को बताते हुए शासन को अवगत करा दिया गया है। सवाल उठता है कि क्या इस मामले में एडीओ व जिला विकास अधिकारी ही जिम्मेदार है या फिर कोईनही या फिर कोई सिंडीगेट ऐसा है जो जनपद में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत धन उगाही कर सरकार के योजना को पलीता लगा रहा है और प्रदेश सरकार की योजना को भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाने में जुटा है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ झाला,हाल में हुई सभी शादियों का घर-घर जाकर होगा सत्यापन:असीम अरुण
यूपी के सभी जनपदों में 10 प्रतिशत शादियों का होगा आकस्मिक परीक्षण - उपनिदेशक अयोध्या मंडल की जांच में हुआ गड़बड़ी का खुलासा - पहले से विवाहित महिलाओं को दिया सामूहिक विवाह योजना का लाभ - शासन के निर्देश पर उच्चस्तरीय कमेटी का गठन लखनऊ_सुल्तानपुर जनपद में जुलाई माह में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपात्रों को लाभ दिए जाने के प्रकरण को समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने गंभीरता से लिया है. मंत्री के निर्देश पर अयोध्या मंडल के उपनिदेशक श्री राकेश रमण ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में खुलासा हुआ है कि कई अपात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है,उपनिदेशक की जांच के आधार पर दोषियों की पहचान के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है,ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। सभी शादियों का होगा सत्यापन। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद में इस वित्तीय वर्ष में सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हुई सभी शादियों का सत्यापन घर-घर जाकर समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा। क्योकि उपनिदेशक अयोध्या मंडल की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है जो पहले से ही विवाहित हैं। महिलाओं ने जांच अधिकारी को बताया है कि उनके पति दिल्ली में रह कर काम करते हैं. जांच अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुल्तानपुर का भी बयान दर्ज किया है। बयान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश भर के सभी जनपदों में होने वाले सामूहिक विवाह में से 10 प्रतिशत का आकस्मिक परीक्षण कराया जायेगा ताकि भ्रष्टाचार की कोई भी सम्भावना न रहे. पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचे इसके लिए सरकार कटिबद्ध है।
*पुरानी पेंशन 110% बहाल होगी:- अशोक सिंह गौरा*
सुल्तानपुर,अटेवा का सदस्यता अभियान जारी रखते हुए 12 अगस्त 2024 को विद्यालय अवकाश के बाद कूरेभार ब्लॉक के बहुत सारे शिक्षक एवं पंचायत सफाई कर्मचारी भाइयों बहनों ने अटेवा की सदस्यता ग्रहण की,इस मौके पर सदस्यता दिलाते हुए अटेवा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने कहा कि बन्धु जी की कही हुई सारी बातें आज तक सच साबित हुई हैं। उन्होंने कहा है कि पुरानी पेंशन 110% बहाल होगी और इसी लोकसभा के कार्यकाल में बहाल होगी तो सच मानिए कि पुरानी पेंशन इसी सत्र में बहाल होगी। किन्तु इसके लिए आप सभी लोगों को पूरी ईमानदारी के साथ अटेवा को अपना सहयोग एवं समर्थन देना होगा।हम चुप नहीं बैठेंगे,संसद से सदन तक अनवरत पुरानी पेंशन बहाली तक लड़ाई जारी रखेंगे। अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष कूरेभार संदीप सिंह ने कहा कि सभी साथी अटेवा के सदस्य बनें।पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ही एक मात्र विकल्प है अटेवा ही आप सभी को पुरानी पेंशन दिलायेगा। ब्लॉक मंत्री राजेश गौतम ने कहा कि अटेवा का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन की बहाली एवं विभागों को निजीकरण से बचाना है,क्योंकि जब विभाग बचे रहेंगे तभी पुरानी पेंशन मिलेगी। इसलिए जरूरी है कि आप सभी लोग अटेवा का साथ दें। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से अरुण कुमार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष उ0प्र0प्रा0शिक्षक संघ कूरेभार, रूपा जायसवाल,सीमा,विजय लक्ष्मी मिश्रा,राम शकल कनोजिया,पवन कुमार पाण्डेय ,रीता वर्मा,दीप शिखा मिश्रा,दयावती वर्मा, प्रियंका,सौम्या चौधरी, सूर्यप्रताप यादव, छाया सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, आशीष मिश्र, सुनील कुमार,अमरजीत,विपिन कुमार यादव,राजेन्द्र प्रसाद दूबे,बृजेश कुमार, लोकेश प्रताप सिंह इत्यादि लोग रहे ।

*राजेश गौतम अटेवा ब्लॉक मंत्री कूरेभार सुलतानपुर*।
राहुल गांधी के मानहानि मामले में 23 अगस्त को सुनवाई
सुल्तानपुर। एमपी-एमएलए कोर्ट में रायबरेली सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मानहानि के आरोपों से जुड़े मामले में जज के अवकाश पर होने के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। राहुल गांधी ने पिछली पेशी में एमपी—एमएलए कोर्ट के जज शुभम वर्मा के समक्ष 16 मिनट तक रहकर अपना बयान दर्ज कराया था।

जज ने वादी अधिवक्ता से एविडेंस पेश करने को कहते हुए मामले में 12 अगस्त की तारीख नियत की थी। लेकिन जज के अवकाश पर होने के कारण यह सुनवाई नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बेंगलूर में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर सुलतानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था।