जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की हुई मासिक समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश
औरंगाबाद : जिला पदाधिकारी श्री कांत शास्त्री द्वारा आज समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक आहूत कर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, यथा-आकांक्षी जिला नीति आयोग, स्वास्थ्य एवं सूचना प्रबंधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गुणवत्ता यकीन, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण पुनर्वास केंद्र एवं अन्यान्य विषयों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदनों की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में जिले के सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं जिले में कार्यरत डेवलपमेंट पार्टनर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान जिला अस्पताल एवं प्रखंड मुख्यालय स्तरीय अस्पतालों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों को नियमित रूप से खोलने तथा सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं यथा चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ स्टाफ नर्स, एएनएम की उपस्थिति, दवा एवं जांच सुविधा का आकलन किया गया तथा अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सभी अस्पतालों में सर्पदंश से बचाव हेतु एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा संचालित चिकित्सालयों के पंजीकरण को आवश्यक बताते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में कहाँ-कहाँ कौन-कौन संचालित हो रहे हैं इस आशय का सर्वे कराया जाए तथा उनके पंजीकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले अस्पतालों पर वैधानिक कारवाई हो सकती है।गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, प्रसव, परिवार नियोजन से संबंधित गतिविधियों को प्रभावी रूप से आयोजित कराने हेतु कार्यरत आशा कर्मियों में से वर्षों से निष्क्रिय आशा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। टीकाकरण की उपलब्धि संतोष जनक नहीं रहने को लेकर खेद व्यक्त किया गया तथा निर्देशित किया गया कि प्रभावी तरीके से सत्रों का संचालन कराया जाए।
इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, जिला लेखा प्रबंधक मोहम्मद अफरोज हैदर, डीसीएम आनंद प्रकाश, आरबीएसके कोऑर्डिनेटर नीलम रानी, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला एमई पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित जिला स्वास्थ्य समिति, औरंगाबाद के समस्त अधिकारी एवं डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि, सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं अन्यान्य उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 13 2024, 11:45