देवघर-राजकीय श्रावणी मेला के अवसर आज चौथी सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने सम्पूर्ण रुटलाइन का किया पैदल निरीक्षण।
देवघर:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के चौथी सोमवारी को लेकर सम्पूर्ण रुटलाइन पैदल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने नंदन पहाड़, कालीबाड़ी, बरमसिया, सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार मोड़, शिवराम झा चौक, शिवगंगा सरोवर, क्यू काम्प्लेक्स, नेहरू पार्क व बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आगे उपायुक्त ने रुटलाइन में श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधा की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही सोमवारी के जलार्पण को लेकर अपने अभिवावकों के साथ बच्चे के बीच उपायुक्त ने चॉकलेट का वितरण किया। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम उपायुक्त श्री विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ रुटलाइन के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाये रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सभी होल्डिंग पॉइंट में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए सभी इंतजामों को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि चौथी सोमवार को श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराया जा सके। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आखिरी सोमवारी को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में बाबा नगरी आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम रूप से जलार्पण कराने के उद्देश्य से एक्टिव रहने की आवश्यकता हैं। इस दौरान उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं अलावा संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Aug 13 2024, 07:33