*सरकारी योजना को पलीता लगा रहे,महत्वाकांक्षी योजना में हुई लापरवाही पर गिरी गाज*
योगी सरकार की महत्वकांची योजना पर सरकार के ही मातहत अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है, भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती हो लेकिन सच्चाई इसके इतर नजर आती दिख रही है । दरअसल ये मामला है बीते 12 जुलाई कुड़वार ब्लाक का। जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब और निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया था। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लाभार्थी केवल बल्दीराय थानाक्षेत्र के महुली गांव के ही थे। लेकिन चौकाने वाली बात तो ये है की इस योजना का लाभ कई ऐसे दंपत्तियों को दे दिया गया जिनका विवाह पहले ही हो गया था। इसके बाद जब खाते में 35 हजार रुपए आ गए तो दस हजार रुपए दलाल के माध्यम से मंगा लिए जाते थे और उनका बंदर बांट कर लिया जाता था। इस बात का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया। है वहीं जब ये खबर मीडिया में आई तो अधिकारियों की नींद टूटी। आनन फानन में महुली गांव के सचिव राहुल यादव को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं समाज कल्याण विभाग में तैनात एडीओ अभिषेक गिरी को भी निलंबित कर दिया गया है और वहीं जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने जिला स्तरीय तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित कर जांच की बात कह रही है। वही मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी ने कुड़वार व बल्दीराय ब्लॉक में हुए सामूहिक विवाह योजना के तहत समस्त पत्रावली को सीज कर दिए है । सुल्तानपुर वहीं समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह की माने तो सत्यापन का कार्य ब्लाक स्तर पर किया जाता है, जिसके बाद उसे पोर्टल पर फारवर्ड कर दिया जाता है। उसके बाद जब डेटा आ जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही समाज कल्याण विभाग द्वारा की जाती है।
लेकिन वही सवाल उठता है कि पोर्टल पर आई सूची को सत्यापन किसने किया और किन किन अधिकारियों व कर्मचारियों के वेरिफाई करने के बाद पोर्टल पर अपलोड किया गया। लेकिन मामला उजागर होने के बाद अब अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पोर्टल पर लाभार्थियों से अधिक आवेदक दिखाई पड़ने पर उन्होंने कहा कि ये कमी पोर्टल से हुई है। जिसके लिए उच्चाधिकारियों को बताते हुए शासन को अवगत करा दिया गया है। सवाल उठता है कि क्या इस मामले में एडीओ व जिला विकास अधिकारी ही जिम्मेदार है या फिर कोईनही या फिर कोई सिंडीगेट ऐसा है जो जनपद में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत धन उगाही कर सरकार के योजना को पलीता लगा रहा है और प्रदेश सरकार की योजना को भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाने में जुटा है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ झाला,हाल में हुई सभी शादियों का घर-घर जाकर होगा सत्यापन:असीम अरुण
यूपी के सभी जनपदों में 10 प्रतिशत शादियों का होगा आकस्मिक परीक्षण - उपनिदेशक अयोध्या मंडल की जांच में हुआ गड़बड़ी का खुलासा - पहले से विवाहित महिलाओं को दिया सामूहिक विवाह योजना का लाभ - शासन के निर्देश पर उच्चस्तरीय कमेटी का गठन लखनऊ_सुल्तानपुर जनपद में जुलाई माह में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपात्रों को लाभ दिए जाने के प्रकरण को समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने गंभीरता से लिया है. मंत्री के निर्देश पर अयोध्या मंडल के उपनिदेशक श्री राकेश रमण ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में खुलासा हुआ है कि कई अपात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है,उपनिदेशक की जांच के आधार पर दोषियों की पहचान के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है,ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। सभी शादियों का होगा सत्यापन। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद में इस वित्तीय वर्ष में सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हुई सभी शादियों का सत्यापन घर-घर जाकर समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा। क्योकि उपनिदेशक अयोध्या मंडल की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है जो पहले से ही विवाहित हैं। महिलाओं ने जांच अधिकारी को बताया है कि उनके पति दिल्ली में रह कर काम करते हैं. जांच अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुल्तानपुर का भी बयान दर्ज किया है। बयान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश भर के सभी जनपदों में होने वाले सामूहिक विवाह में से 10 प्रतिशत का आकस्मिक परीक्षण कराया जायेगा ताकि भ्रष्टाचार की कोई भी सम्भावना न रहे. पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचे इसके लिए सरकार कटिबद्ध है।
*पुरानी पेंशन 110% बहाल होगी:- अशोक सिंह गौरा*
सुल्तानपुर,अटेवा का सदस्यता अभियान जारी रखते हुए 12 अगस्त 2024 को विद्यालय अवकाश के बाद कूरेभार ब्लॉक के बहुत सारे शिक्षक एवं पंचायत सफाई कर्मचारी भाइयों बहनों ने अटेवा की सदस्यता ग्रहण की,इस मौके पर सदस्यता दिलाते हुए अटेवा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने कहा कि बन्धु जी की कही हुई सारी बातें आज तक सच साबित हुई हैं। उन्होंने कहा है कि पुरानी पेंशन 110% बहाल होगी और इसी लोकसभा के कार्यकाल में बहाल होगी तो सच मानिए कि पुरानी पेंशन इसी सत्र में बहाल होगी। किन्तु इसके लिए आप सभी लोगों को पूरी ईमानदारी के साथ अटेवा को अपना सहयोग एवं समर्थन देना होगा।हम चुप नहीं बैठेंगे,संसद से सदन तक अनवरत पुरानी पेंशन बहाली तक लड़ाई जारी रखेंगे। अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष कूरेभार संदीप सिंह ने कहा कि सभी साथी अटेवा के सदस्य बनें।पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ही एक मात्र विकल्प है अटेवा ही आप सभी को पुरानी पेंशन दिलायेगा। ब्लॉक मंत्री राजेश गौतम ने कहा कि अटेवा का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन की बहाली एवं विभागों को निजीकरण से बचाना है,क्योंकि जब विभाग बचे रहेंगे तभी पुरानी पेंशन मिलेगी। इसलिए जरूरी है कि आप सभी लोग अटेवा का साथ दें। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से अरुण कुमार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष उ0प्र0प्रा0शिक्षक संघ कूरेभार, रूपा जायसवाल,सीमा,विजय लक्ष्मी मिश्रा,राम शकल कनोजिया,पवन कुमार पाण्डेय ,रीता वर्मा,दीप शिखा मिश्रा,दयावती वर्मा, प्रियंका,सौम्या चौधरी, सूर्यप्रताप यादव, छाया सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, आशीष मिश्र, सुनील कुमार,अमरजीत,विपिन कुमार यादव,राजेन्द्र प्रसाद दूबे,बृजेश कुमार, लोकेश प्रताप सिंह इत्यादि लोग रहे ।

*राजेश गौतम अटेवा ब्लॉक मंत्री कूरेभार सुलतानपुर*।
राहुल गांधी के मानहानि मामले में 23 अगस्त को सुनवाई
सुल्तानपुर। एमपी-एमएलए कोर्ट में रायबरेली सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मानहानि के आरोपों से जुड़े मामले में जज के अवकाश पर होने के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। राहुल गांधी ने पिछली पेशी में एमपी—एमएलए कोर्ट के जज शुभम वर्मा के समक्ष 16 मिनट तक रहकर अपना बयान दर्ज कराया था।

जज ने वादी अधिवक्ता से एविडेंस पेश करने को कहते हुए मामले में 12 अगस्त की तारीख नियत की थी। लेकिन जज के अवकाश पर होने के कारण यह सुनवाई नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बेंगलूर में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर सुलतानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था।
*चैंपियन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जिले और प्रदेश स्तर के खिलाड़ी व खेल प्रेमी*
सुल्तानपुर,जिला ओलंपिक एवं जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्र और उपाध्यक्ष रामेंद्र की अगुआई में इकट्ठा हुए सभी खेल संघों के लोग* सुल्तानपुर l जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे जिले सहित प्रदेश स्तर की नामी गिरामी हस्तिओं नें पहुँच कर जिले के खेल रत्न वेद प्रकाश चैंपियन को श्रद्धांजलि अर्पित की l जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ओ पी सिंह ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राम शिरोमणि वर्मा ने उन्हे खेल नायक बताया साथ ही जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने बताया की उन्होंने जिला ओलंपिक और वॉलीबाल संघ के सचिव के पद पर रहते हुए कई खिलाडियों का लक्ष्य पूरा किया और उन्हें उनके मुकाम तक पहुँचाने का कार्य किया, पंकज दुबे ने बताया की उनके निर्देशन में कई खिलाड़ी आज सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्र ने उन्हे जिले के खिलाडियों के लिए त्यागी पुरुष बताया,उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह राणा ने कहा की उनके जैसा व्यक्तित्व किसी का नहीं था, विरले लोग ही ऐसे होते हैं, इसके अलावा रितेश रजवाड़ा, अनूप संडा,रूपेश सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये, संघ के प्रवक्ता डॉ अब्दुल हमीद और शिवम सिंह गोलू ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को संचालित किया, व्यवस्था में राना, अनस आलम,जगन्नाथ वर्मा, दिनेश तिवारी,सर्वेश सिंह, अनिल, पवन शर्मा, शिवम, भानु, जीशान आदि रहे l इस अवसर पर जिले के सभी संघ के पदाधिकारी समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे *प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद* डॉ सुधाकर सिंह, प्रवीण अग्रवाल, राम बहादुर मिश्रा, राहुल तिवारी, अभिनव सिंह, राम प्रकाश मौर्य,आशु श्रीवास्तव, बबलू सिंह, शत्रुघ् सिंह,सर्वेश सिंह, चित्रसेन सिंह, विक्रम सिंह, एस एन सिंह, अनिल शर्मा, अरिफ् नियाज़, शिव प्रताप सिंह, महेश यादव, पल्लवी तिवारी, मधुप सिंह,रविंद्र शुक्ला,जगजीत सिंह छन्गू ,दीपक श्रीवास्तव, हीरालाल यादव,राजकुमार सरोज,इरशाद, अजय सिंह, गौरव मौर्य वकार अहमद
*8 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए शिक्षामित्रो ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन*
सुलतानपुर-आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 12 अगस्त 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष शिक्षामित्रो ने किया प्रदर्शन तथा अपनी माँगो के समर्थन मे बीएसए के प्रतिनिधि संदीप यादव महोदय को दिया ज्ञापन ।संगठन की प्रमुख मांगे इस प्रकार है 1.अध्यादेश लाकर समायोजन किया जाए या 40000 मानदेय किया जाए 2.महिला शिक्षामित्र का उनके ससुराल की जनपद के विद्यालय में स्थान पाने का अवसर प्रदान किया जाए 3. जिले के अंतर्गत शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय या निकटतम विद्यालय में वापस कराया जाए 4. मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए कर 5. चिकित्सीय अवकाश कैशलेस चिकित्सा की सुविधा व आयुष्मान कार्ड सुविधा प्रदान की जाय 6. महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा प्रदान की जाए 7. आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 किया जाए वह अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए 8. सेवानिवृत की आयु 62 वर्ष व पेंशन की व्यवस्था की जाए । इस मौके पर मे जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा ,महामंत्री प्रदीप यादव, धीरेंद्र तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रा.शिक्षक संघ के माण्डलिक मंत्री शमीम अहमद, जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय, जिला प्रवक्ता निजाम खान, बृजेश मिश्रा ब्लाक मंत्री कुड़वार,रमन तिवारी, विनय पाण्डेय, राकेश शुक्ला,गायत्री सिह जिलाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ, अशोक सिंह गौरा जिलाध्यक्ष अटेवा ,जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव, प्रा.शिक्षक आदि मौजूद रहे कादीपुर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मंत्री पंकज सिंह वीरेंद्र कुमार महेंद्र भास्कर कमैचा अध्यक्ष रमाकांत तिवारी भजनलाल अशोक तिवारी ज्ञान शंकर पाठक भारत यादव पूनम मिश्रा रीना उपाध्याय हरिओम भट्ट राम सजीवन मौर्य बल्दीराय से जगदान यादव बाल गोविंद मौर्य रामकरन साहू जयसिंहपुर से अशोक कनौजिया अफसर हुसैन अमिताभ गौतम किरण वर्मा अखंड नगर से प्रदीप कुमार राजेश कुमार यादव सुरेश कुमार दुबेपुर से अध्यक्ष अखिलेश तिवारी सुतीक्ष्ण तिवारी,रईसखान,अवधेश पाण्डेय,सुनील सिह,पवन तिवारी,, दोस्तपुर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद छोटेलाल धनपतगंज से भानु प्रताप सिंह अनीता विश्वकर्मा चंद्र अमरपाल दयाराम हरिराम सुरेश जनार्दन सिंह राजेश तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, सुनील मिश्रा प्रतिमा सिंह पुष्पा,राम कुमारी गुप्ता ,सुभा सिह,सुकन राम भारती रंजीत ज्ञानेश्वरी मिश्रा मिथिलेश कुमारी
*अनुज्ञापन एवं समस्त थोक अनुज्ञापन पूर्णयता बंद रखे जायेंगे*
सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप एवं भांग की फुटकर अनुज्ञापनों एवं व्यवस्थापन नियमावली-2001 एवं आबकारी अधिकारी दुकानों के अनुज्ञापन की शर्तों के क्रम में ‘‘संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59‘‘ के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए। मैं कृत्तिका ज्योत्स्ना, जिला मजिस्ट्रेट, सुलतानपुर आदेश देती हँू कि दिनांक 15.08.2024 को (स्वतंत्रता दिवस) को जनपद के समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर के फुटकर अनुज्ञापन, माडलशॉप भांग के फुटकर अनुज्ञापन एवं एफ0एल0-07/06 बार अनुज्ञापन एवं समस्त थोक अनुज्ञापन पूर्णयता बंद रखे जायेंगे। इस बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को कोई भी प्रतिफल देय नहीं होगा।
*आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मे लगेगा हर घर तिरंगा*
सुल्तानपुर,नगर पालिका परिषद सुलतानपुर सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी, समस्त सभासदगण एवं पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ "स्वतन्त्रता दिवस 2024 के पावन अवसर पर "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक के सफल आयोजन" के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी पालिकाध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि प्रधानमन्त्री ने अपने "मन की बात" कार्यक्रम में "आजादी का अमृत महोत्सव" के अन्तर्गत "हर घर तिरंगा", पूर्व की भाँति इस वर्ष भी "तिरंगा यात्रा" एवं "हर घर तिरंगा" अभियान चलाने का आह्वाहन किया है। हमारा मूल उद्देश्य प्रत्येक नागरिक विशेषकर नयी पीढ़ी के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है, नयी पीढी को यह पता चलना चाहिए कि विगत 1000 वर्षों की गुलामी से मुक्ति हेतु हमारे पूर्वजों ने अपने त्याग, तपस्या व बलिदान देते हुए प्राणों की आहुति दी है, जिसके उपरान्त 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली, यह अभियान उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पर्व के रूप में मनाया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों व सभासदगण के साथ इस अवसर पर नगर के सभी महापुरूषों, शहीदों के पार्कों तथा ऐतिहासिक स्थलों / शहीद स्मारकों की विशेष साफ-सफाई व तिरंगा लाइटिंग व झालर इत्यादि लगाते हुए साज-सज्जा किया जाएगा, साथ ही सभासदगण अपने-अपने वार्डों में आम जनमानस में देशप्रेम की भावना जागृत करते हुए उन्हें अपने-अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों आदि पर दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 तक तिरंगा झण्डा विधिवत लगाये जाने एवं आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखे जाने हेतु जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रेरित करें। बैठक में अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज, सभासदगण, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पुनीत कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*7 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों में पूर्व सांसद स्व राम सिंह को किया याद*
*वर्तमान समय की राजनीति में बाबू राम सिंह जैसे नेता की जरूरत* सुल्तानपुर। सांसद एवं पूर्व विधायक स्व राम सिंह की 7 वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण मे मनाई गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता पूर्व सांसद स्व राम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ज्ञात हो कि शहर से सटे पयागीपुर निवासी रामसिंह वर्ष 1978 से 1983 तक यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे। वे कांग्रेस के टिकट से जिले की चांदा विधानसभा क्षेत्र से 1980 में विधायक चुने गए थे। 1985 तक विधायक रहने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जनता दल का दामन थाम लिया था। 1989 में वे जनता दल के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे। वे जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव रहे। फिर बाद में 1995 से 1996 तक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाला था। विगत कुछ वर्ष पहले उन्होंने अपने पुराने घर कांग्रेस में वापस आ गए थे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद एवं विधायक स्वर्गीय राम जमीन से जुड़े हुए नेता थे उन्होंने हमेशा सभी धर्म जाति मजहब के उत्थान के लिए काम किया था। स्व राम सिंह जैसे नेता की वर्तमान समय की राजनीति में जरूरत है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, लाल पद्माकर सिंह, सिराज अहमद भोला, नंदलाल मोर्य, विभु पांडे, पवन मिश्रा कटांवा आदि लोग उपस्थित रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*8 घंटा 22 मिनट में 1100 पौधे रोपित कर संस्था ने बनाया रिकार्ड*
•5 बीघा जमीन में पौध रोपित कर सजायी गयी नीम वाटिका*

जयसिंहपुर/सुल्तानपुर,रविवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटका खानपुर के गाना मिश्र का पुरवा निवासी समाजसेवी सौरभ मिश्र विनम्र ने पर्यावरण संरक्षण करने के लिए एक अंगूठी पहल की है। सौरभ द्वारा पांच बीघा जमीन में 1100 औषधीय और जीवनदायी नीम के पौधे रोपित कर रिकार्ड बनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने कहा वृक्ष सम्पदा से बड़ी कोई सम्पदा नहीं जो प्राणवायु उत्सर्जित करते हैं। पाठ्यपुस्तक लेखक एवं साहित्यकार सर्वेश कान्त वर्मा सरल ने कहा अतिवृष्टि,अनावृष्टि और मौसमी असंतुलन को पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। वैसे तो पौधरोपण की जिम्मेदारी हम सब की है किंतु आज सौरभ मिश्रा विनम्र ने अपने हिस्से की जिम्मेदारी का निर्वहन किया इसी प्रकार हमें भी पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा तभी आने वाले कल में जन जीवन सुरक्षित हो पाएगा। राज बहादुर राना ने अपील किया कि पेड़ पर गिरती कुल्हाड़ी स्वयं के भावी जीवन पर गिर रही है।अतः बहुत जरूरी न हो तो तो पेड़ काटने से बचें।राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित कान्ती सिंह ने कहा जीवन की हरियाली के लिए धरती पर हरियाली होना जरूरी है। बताते चलें श्याम कुमार मिश्र और राज कुमार मिश्र द्वारा मुहैया कराई गई भूमि पर सौरभ मिश्रा विनम्र ने अथक परिश्रम से 8 घंटे 22 मिनट में 1100 नीम के पौधे लगाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है ।अब तक का यह पर्यावरण क्षेत्र में सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है । सौरभ पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी इस अपार सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक और परम सहयोगी सर्वेश कान्त वर्मा को देते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रतापगढ़ अमरजीत मिश्रा, सुधीर यादव, राज कुमार मिश्र, शीतला प्रसाद पांडेय, संजय यादव,प्रबंधक भोला सिंह, शीतला प्रसाद पाण्डेय,बृजेन्द्र मिश्रा,स्वमी चिन्मयानंद महराज, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद भवानी प्रसाद शुक्ला, नफीसा खातून,वीर विक्रम सिंह,पवन कुमार यादव,सूरज विश्वास की उपस्थिति गौरवपूर्ण रही।