जमशेदपुर में अपराधियों का आतंक,सरे-शाम गोली मारकर कर दी गयी युवक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी


जमशेदपुर में अपराधियों का बढ़ रहा है मनोबल, सरे शाम परसुडीह थाना क्षेत्र के गदरा मुख्य मार्ग में 32 वर्षीय लोकनाथ ठाकुर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, की गई। युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

 जानकारी के अनुसार परसुडीह अंबेडकर नगर निवासी 32 वर्षीय लोक नाथ ठाकुर उर्फ पुक्की 2 माह पूर्व चाकू बाजी मामले में जेल से छुटकर बाहर आया था। आज शाम अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल से परसुडीह थाना अंतर्गत गदरा मुख्य मार्ग सामुदायिक भवन के सामने से जा रहा था। उसी समय अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई जिसमें घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।

 इधर इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जहां स्थानीय लोगों ने परसुडीह पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी परसुडीह पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चार से पांच खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, प्रथम दृष्ट्या आपसी रंजिश का यह मामला बताया जा रहा है।

 जानकारी देते हुए सीटी डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है मृतक मोटरसाइकिल से मुख्य मार्ग से जा रहा था तभी अपराधियों ने उस पर फायरिंग की है उन्होंने बताया 4 से पांच खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है अपराधियों द्वारा किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है।

 इस घटना के पीछे क्या कुछ मुख्य कारण है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने कहा जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि आखिर इस घटना के पीछे क्या कुछ मुख्य कारण है।

क्लाइडोस्कोप 2024 अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

क्लाइडोस्कोप 2024 अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता का सफल आयोजन, लोयोला जूनियर स्कूल (बिष्टुपुर) के ऑडिटोरियम

 संपन्न हुआ। 

यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए सराहनीय प्रयास रहा । जिसमें कक्षा एक से पंचम् वर्ग तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

इस प्रतियोगिता का मुख्य प्रसंग - 'टू इंफिनिटी एंड बियॉन्ड' था । जिसका अर्थ है 'अनंत की ओर और उससे परे ' यह प्रतियोगिता हमारे इसरो के बहादुर वैज्ञानिकों को हमारी श्रद्धांजलि है। जिन्होंने हमारे अंतरिक्ष अभियानों को संभव बनाने के लिए अथक प्रयास किया जिससे दुनियाभर में भारत की विश्वसनीयता को बढ़ावा मिला है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रद्धेय फादर रेक्टर के. एम .जोसेफ ने प्रार्थना की तथा सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत क्लाइडोस्कोप 2024 के प्रसंग गीत 'अ रॉकेट्स ड्रीम' (एक रॉकेट का सपना) से हुई, जिसे लोयोला स्कूल की शिक्षिका श्रीमती मधुमिता दास गुप्ता ने लिखा था।

कक्षा चतुर्थ एवं पंचम

 के बच्चों ने योगा के माध्यम से प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया ।

इस प्रतियोगिता में लगभग 22 स्कूलों के 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर आठ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जो इस प्रकार थे :-

'मून वॉक मैडनेस' - यह कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता थी। 

'रिटर्न ऑफ द एलियंस' यह कक्षा एक के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी ।

'द स्टारी नाइट' - कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता थी ।

`शिप-शेपʼ -  यह कंप्यूटर पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता थी इस प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों ने भाग लिया । 

'कॉस्मिक ट्रिविया' कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के छात्र - छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । 

'स्टार वईस ʼ यह कहानी लेखन की प्रतियोगिता थी । जिसमें कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों ने भाग लिया था ।

'सनी साइड अप' कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के बच्चों के लिए गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। 

'द सेलीस्टियल वॉक' यह एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी । जिसमें कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों ने भाग लिया था । समापन समारोह काफी शानदार था, जिसमें मुख्य अतिथि श्रद्धेय फादर डेविड विसेंट का स्वागत किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय के प्रशासक गण एवं मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किए । माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए मधुर संगीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्‌यालय के प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर विनोद फर्नांडिस ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी हम क्लाइडोस्कोप 

 प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और इस प्रसंग के माध्यम से हम इसरो के वैज्ञानिकों को हृदय से सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं । क्लाइडोस्कोप जैसी प्रतिस्पर्धा जमशेदपुर के छात्रों के बीच सहयोग की भावना का विकास करती है । 

चैंपियनशिप पुरस्कार मुख्य अतिथि फादर डेविड विसेंट के द्वारा - गुलमोहर स्कूलको प्रदान किया गया ।

 दूसरे स्थान पर कारमेल कॉलेज था ।उपप्रधानाचार्या (जूनियर स्कूल) श्रीमती विनीता एफ. एक्का ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि क्लाइडोस्कोप के माध्यम से हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं जिससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो।

राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन पर भाजपा ने उठाया सवाल, कहा मइयां सम्मान योजना बन गयी परेशानी की योजना

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के सहारे चुनावी नैया को पार करने का इरादा लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए यह योजना बाउंस बैक होता दिखाई दे रहा है। 

इस योजना में कुव्यवस्था और बिचौलियों के हावी होने पर भाजपा ने हेमंत सरकार पर योजना के नाम पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया। 

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने हेमंत सरकार पर बिना तैयारी के योजना लाने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार से सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई हेमंत सरकार ने सिर्फ चुनावी नैया को पार करने के लिए तकनीकी तैयारी को दुरुस्त किए बगैर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी। 

साथ ही नियमों को लेकर शासन-प्रशासन और जनता के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। घरों की माताएँ-बहनें योजना में आवेदन करने के लिए हर दिन घंटों लाइन में खड़ी हो रही है। लेकिन हर दिन उन्हें परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।

 जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि इस योजना को सिर्फ चुनाव को देखते हुए लाया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी झामुमो-कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने जनता से दर्जनों वादे किए लेकिन सरकार बनने के बाद किसी भी वादों को पूरा करने की हिम्मत नही जुटा पाई। 

उन्होंने कहा कि इस योजना के नाम पर झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार फिरसे ठगी करने का प्रयास कर रही है। मइयां सम्मान योजना अब जनता के लिए परेशानी योजना बन गई है। राज्य की भोली भाली जनता को इस योजना के नाम पर परेशान किया जा रहा है। ऐसी योजना से जनता को सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है।

 उन्होंने कहा कि 2019 में झामुमो ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं से वादा किया था कि सरकार बनते ही गरीब महिलाओं के खाते में हर साल 72000 दिए जाएंगे। इस हिसाब से 5 साल में 3.60 लाख महिलाओं को मिल जाने थे। लेकिन अब चुनाव से पूर्व महिलाओं को सिर्फ दो महीने के लिए ही 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने देकर दिग्भ्रमित करने का प्रयास हो रहा है।

 उन्होंने दावा किया कि यह योजना सिर्फ चुनाव तक के लिए सीमित होकर रह जायेगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सभी पेंशन को तीन हजार करने, 2 हजार प्रतिमाह चूल्हा खर्च देने समेत आवास योजना में तीन लाख रुपये देने का बड़ा वादा किया था। लेकिन गठबंधन सरकार ने इनसब में एक वादा भी पूरा नही किया। 

जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पिछले दिनों जमशेदपुर में शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा फिरसे सरकार बनने पर एक लाख रुपये देने के घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के आंदोलनकारी शहीद के नाम पर बार-बार राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले भी वर्ष 2019 में उनकी शहादत दिवस पर जमशेदपुर में युवाओं से वर्ष में 5 लाख नौकरी देने अथवा राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की थी। 

लेकिन आज सबसे अधिक अत्याचार और ठगी युवाओं से की गई। कहा कि 2019 का चुनाव भी गठबंधन ने झूठे वादों पर लड़ा था। इस बार भी चुनावी प्रलोभन के सहारे लोगों को ठग कर लड़ने की तैयारी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार वादाखिलाफी, कारनामों और भ्रष्टाचार के कारण झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार को बाहर का का रास्ता दिखाने का मन बन लिया है।

शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने सीएम हेमन्त सोरेन पहुंचे जमशेदपुर


Image 2Image 3Image 4Image 5

 उन्होंने कहा-इस बार अगर जीत कर उनकी सरकार बनती है तो प्रत्येक घर को एक लाख रुपये सरकार देगी

जमशेदपुर,झारखंड के मुख्यमंत्री आज स्वर्गीय निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे।

उलियान स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद हम प्रत्येक घर में एक-एक लाख रुपए देने का काम करेंगे।

 उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से संपन्न राज्य है, लेकिन यहां से खनिज लेने के बाद उसकी राशि हमें नहीं दी जाती थी, काफी लड़ाई लड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अब राज्य सरकार भी अपनी खनिज संपदा के लिए पैसा वसूल कर सकेगी।

 उन्होंने कहा कि हमारे लिए समय बहुत कम है और बहुत सारे काम वर्षों से लंबित पड़े हैं, जिसमें कर्मचारियों का प्रमोशन और पेंशन की योजना है।

 पुलिस बहाली करनी है। 15- 20 दिनों के अंदर 5000 से अधिक सिपाही की बहाली शुरू हो जाएगी।

 उन्होंने कहा कि युवाओं को गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत पढ़ने के लिए पैसे मिलेंगे। कन्या के जन्म से लेकर मृत्यु तक हम विभिन्न योजना के माध्यम से पैसा दे रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार अच्छा काम कर रही थी, उस समय हमारे सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही थी। हमें षड्यंत्र के तहत जेल में भेजा गया, ताकि हमारी सरकार टूट जाए, गिर जाए।

 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द विधानसभा का चुनाव कर दिया जाए, ताकि किसी प्रकार हमारी इंडिया गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंके।

आजादी के जश्न मनाने हेतु 11 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान शुरू करेगी भाजपा,


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर:- जमशेदपुर महानगर में 11 अगस्त से भाजपा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेगी। आजादी का जश्न मनाने और राष्ट्रवाद की अलख जगाने के उद्देश्य से भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में 11 से 14 अगस्त तक पूरे शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इसी कड़ी में, बुधवार को जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम की व्यापक सफलता और रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में हर तिरंगा अभियान एवं महिला मोर्चा के तत्वावधान में 14 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों की भागीदारी को लेकर मंथन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने सभी पदाधिकारियों से अभियान की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 9 से 10 अगस्त तक मंडल स्तर पर बैठकें कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

आगामी 11, 12, व 13 अगस्त को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 13 से 14 अगस्त तक पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाएंगे एवं अमर बलिदानियों, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन करेंगे।

इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनता से संपर्क कर प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला स्तरीय गोष्ठी आयोजित कर विभाजन की त्रासदी पर चर्चा की जाएगी।

डॉ. अजय ने भुईंयाडीह के लोगों से की मुलाकात, रणनीति पर की विस्तार से चर्चा


Image 2Image 3Image 4Image 5

23 अगस्त को अधिवक्ता संदीप बनर्जी एनजीटी में भुईंयाडीह के लोगों का रखेंगे पक्ष

जमशेदपुर। भुईंयाडीह के कल्याण नगर,राधिका नगर और छायानगर सहित स्वर्णरेखा नदी तट के किनारे बसे 150 परिवार के लोगों से मंगलवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार ने मुलाकात की. 

मौके पर उन्होंने कहा कि यह अब केवल आपकी लड़ाई नहीं रह गई हम इसको अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे. आप निश्चिंत रहिए की इंडिया गठबंधन की सरकार के रहते एक भी घर टुटने नहीं दिया जाएगा. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गंभीर है. उन्होंने इस संबंध में वरीय आधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

डॉ. अजय ने लोगों को बताया 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता संदीप बनर्जी एनजीटी(नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल) में भुईंयाडीह के लोगों का पक्ष रखेंगे. इसका पूरा खर्च वो स्वंय वहन करेंगे.

उन्होंने बताया कि एनजीटी द्वारा दिए गए नोटिस के खिलाफ रांची उच्च न्यायलय में याचिका दायर किया जा चुका है. अटर्नी जनरल राजीव रंजन ने आश्वस्त किया की लोगों के घरों के बचाने को लेकर सरकार एनजीटी में अपना पक्ष रखेगी. डॉ. अजय ने कहा कि आप लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरुरत नहीं है. हर मोर्चे पर हम आपके साथ है.

उल्लेखनीय है कि इस मामले में डॉ. अजय ने सबसे पहले पहल करते हुए 13 जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आग्रह किया था. वहीं रांची हाई कोर्ट में एनजीटी के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर किया गया. डॉ. अजय ने अटर्नी जनरल राजीव रंजन से मुलाकात कर इस मामले में एनजीटी में सरकार का पक्ष रखने को लेकर चर्चा की. अटर्नी जनरल ने उन्हें आश्वस्त किया की लोगों के घरों के बचाने को लेकर सरकार एनजीटी में अपना पक्ष रखेगी. वहीं अजय कुमार के आग्रह पर ही सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने संदीप बनर्जी इस केस की पैरवी करने का आश्वासन दिया है. अजय कुमार इस मामले को गंभीरता से लेकर लगातार कार्य कर है.

जमशेदपुर:चुनाव के समय भाजपा को बंगलादेशी घुसपैठियों की आ रही है याद – डॉ. अजय कुमार


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर:- पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा को झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठियों की याद सताने लगी है जबकि 2014 से 2019 तक राज्य में भाजपा की पूर्ण वहुमत की सरकार थी.

उस दौरान एक बार भी भाजपाईयों को बंगलादेशी घुसपैठियों की याद नहीं आई और न ही तत्कालीन सरकार द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेंमत विस्वा सरमा को शायद पता नहीं जब कोर्ट द्वारा 2015 में झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठियों को लेकर चिंता जाहिर की गई थी. तब प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली रघुवर सरकार थी, लेकिन रघुवर दास ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए की भाजपा की गलती के कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

डॉ. अजय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद भाजपा अब विधानसभा चुनाव में फुट डालों राज करों के तर्ज पर झारखंड में आदिवासियों और मुस्लमानों के बीच विवाद पैदा करके चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. क्योकिं भाजपा के पास झारखंड के विकास को लेकर कोई विजन नहीं है.

बीजेपी केवल हिंदू मुस्लिम की राजमीति करना जानती है. लेकिन इस बार झारखंड की जनता में लोकसभा में बीजेपी का ट्रेलर दिखा चुकी है.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह हार निश्चित है, हार की डर से बौखलाहट में बीजेपी के नेता इस प्रकार के भड़काऊ बयान दे रहें है, झारखंड की जनता सब समझ रही है।

2 अगस्त को जमशेदपुर आएंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा,भाजपा के संगठनात्मक बैठक को करेंगे संबोधित,



2 अगस्त को जमशेदपुर आएंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा जमशेदपुर महानगर के संगठनात्मक बैठक को करेंगे संबोधित, जमशेदपुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं से भी करेंगे संवाद, कार्यक्रम की सफलता के निमित्त भाजपा जमशेदपुर महानगर की सभी तैयारी हुई पूरी।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा मिशन मोड पर आ गयी है। जमशेदपुर महानगर में भाजपा की चुनावी तैयारी को धार देने एवं चुनावी रणनीति तय करने के उद्देश्य से भाजपा के फायरब्रांड नेता, असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा शुक्रवार को लौहनगरी जमशेदपुर आएंगे। जहां वे भाजपा जमशेदपुर महानगर की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत श्री सरमा जमशेदपुर महानगर के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे। 

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से जमशेदपुर आएंगे। जहां परिसदन में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कार्यक्रम स्थल बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के लिए रवाना होंगे। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के जमशेदपुर आगमन को लेकर एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर, कार्यक्रम को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर की सभी तैयारियां गुरुवार शाम तक पूरी कर ली गयी है।

 कार्यक्रम की सफलता और भव्यता के निमित्त भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिलाध्यक्षों के संग कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि सांगठनिक बैठक को लेकर सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही, प्रमुख कार्यकर्ताओं को भी सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बैठक की समाप्ति एवं भोजन के उपरांत रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया कि भाजपा महानगर द्वारा जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिलाध्यक्षों की निरंतर बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यों को वर्गीकृत कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के जमशेदपुर आगमन से विजयी लक्ष्य को संकल्पित भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा एवं जमशेदपुर महानगर अधीन चारों विधानसभा सीटों पर प्रचंड विजयी के साथ कमल खिलेगा।

पर्यावरण संरक्षण और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पौधा वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जमशेदपुर के गोपाल मैदान के समीप संयुक्त रूप से राहगीरों के बीच 500 पौधा वितरण किया गया । यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर किया। 

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और "एक पेड़ माँ के नाम" योजना के तहत पौधा रोपण का महत्व समझाया। इस योजना का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाना है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पेड़ लगाकर समाज और पर्यावरण की सेवा कर सकता है।

पौधा वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना और लोगों में पौधा रोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है। तेजी से बढ़ते शहरीकरण, औद्योगिकीकरण और जनसंख्या वृद्धि के कारण पर्यावरण पर भारी दबाव पड़ रहा है। 

जंगलों की कटाई और प्रदूषण के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन और विभिन्न प्राकृतिक आपदाएं हो रही हैं। ऐसे में पौधा रोपण और हरियाली बढ़ाने के प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान 500 से अधिक विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए गए, जिसमें फलदार, फूलदार और छायादार पौधे शामिल थे। 

आयोजकों ने सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति को एक पौधा मिले और उसे सही तरीके से रोपने और देखभाल करने की जानकारी दी जाए। पर्यावरण विशेषज्ञों द्वारा पौधा रोपण और उनकी देखभाल के संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई।

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के व्यापकप्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा समाहरणालय से चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

मौके पर अपर उपायुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा उपस्थित रहे। जागरूकता रथ के माध्यम से उक्त योजना का लाभ लेने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का जिला प्रशासन का प्रयास है। 

इस मौके पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि 21 से 50 आयु वर्ग की बालिकायें/ महिलायें जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित हैं उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। 03 से 10 अगस्त तक जिला अंतर्गत सभी पंचायत भवनों एवं शहरी क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे ।

 राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए सभी सुयोग्य लाभुकों से अपील है कि अपने नजदीकी कैम्प में शामिल होकर अपना आवेदन जरूर जमा करें। विशेष कैम्प के बाद भी अपना आवेदन नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में कभी भी जमा कर सकते हैं ।