*39 तिराहे और चौराहे पर लगे 156 लगे कैमरे, यातयात प्रबंधन में जुटी टीम, पुलिस लाइन से की जा रही निगरानी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के 39 तिहारे, चौराहे के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों को सीसी कैमरे से लैस कर दिया गया है। यातायात विभाग 24 घंटे कंट्रोल रुम से इन चौराहों की न सिर्फ निगरानी करता है, बल्कि चौराहों पर जाम इत्यादि की समस्या की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर टीम भेजकर यातायात सुचारू कराया जाता है। जिले में भदोही और गोपीगंज नगर पालिका के अलावा ज्ञानपुर, सुरियावां,नईबाजार, खमरिया, घोसिया,नगर पंचायतें हैं व इसके अलावा जंगीगंज, मोढ़, दुर्गागंज,देवनाथपुर, महाराजगंज,बाबूसराय, चौरी जैसे प्रमुख बाजार है।
जिले में अक्सर गोपीगंज और भदोही के साथ सुरियावां और ज्ञानपुर के बाजारों में जाम की समस्या देखने को मिलती हैं। भदोही में तो स्टेशन रोड, लिप्पन तिहारा, कटरा बाजार और मर्यादपट्टी में अधिक जाम की समस्या देखने को मिलती हैं। इसी तरह गोपीगंज में खड़हट्टी मोहाल, अंजही मोहाल, और मिर्जापुर रोड पर अक्सर जाम लगने की शिकायत मिलती है। इसी तरह अन्य बाजारों और निकायों में जाम की शिकायतें मिलती रहती है।
ऐसे में यातायात कंट्रोल और जाम से निजात को लेकर यातायात विभाग की टीम ने जिले के कुल 39 जगहों पर 156 कैमरे लगवाए हैं। विभाग ने ऐसे स्थान चिह्नित किए हैं। जहां जाम लगता है और वह स्थान अपराध की दृष्टि से संवेदनशील है। हाई सिक्योरिटी के कैमरे के माध्यम से विभाग पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम से इन पर निगरानी रखी जाती है।
थाना इस इस तरह लगे हैं कैमरे
थाना- स्थान - कैमरे
गोपीगंज - 6 24
भदोही - 8 32
ऊंज - 4 16
कोईरौना - 2 8
ज्ञानपुर - 5 20
सुरियावां - 4 16
दुर्गागंज - 2 8
औराई - 5 20
चौरी - 3 12
कुल 39 156
जिले के विभिन्न बाजारों में यातायात के कंट्रोल और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां कैमरे लगाए गए हैं। अगर कहीं भी जाम इत्यादि की शिकायत मिलती है तो टीम कैमरे की मदद से तत्काल जगह की पहचान कर पहुंचती है। कुल 39 जगहों पर 156 कैमरे लगाए गए हैं।
Aug 12 2024, 15:53