पटना मे डीआरआई टीम की बड़ी कार्रवाई, विदेशी मूल के सिगरेट की बड़ी खेप के साथ 2 को किया गिरफ्तार
* पटना : बिहार में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की पटना शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मूल के सिगरेट की एक बड़ी खेप पकड़ा है। यह कार्रवाई डीआरआई की पटना शाखा द्वारा की गई है, जो स्मग्लिंग के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि पटना के निकट परसौनी खेम टोल प्लाजा, चकिया में एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की गई। ये सिगरेट एक विशेष रूप से बनाए गए कैविटी में छुपाए गए थे, जो ड्राइवर की सीट के पीछे बनाया गया था। ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने स्वीकार किया कि ये सिगरेट विदेशी मूल के हैं और म्यांमार से स्मग्ल्ड किए गए हैं। बरामद सिगरेट की कीमत ₹63,58,000 है और वाहन को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई स्मग्लिंग के खिलाफ डीआरआई की निरंतर कोशिशों को दर्शाती है। बता दें डीआरआई पटना की टीम ने पिछले एक महीने में स्मग्लिंग के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं, जिसमें कई बड़ी खेपें पकड़ी गई हैं। स्थानीय सिगरेट उद्योग ने म्यांमार से सिगरेट की तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर डीआरआई ने अमल किया है। पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें स्मग्ल्ड सिगरेट की खेप पकड़ी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि यह खेप एक बड़े स्मग्लिंग नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच से इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिलेगी। डीआरआई पटना की टीम दैनिक आधार पर स्मग्लिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें कई छोटी-बड़ी खेपें पकड़ी जा रही हैं। यह कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि डीआरआई स्मग्लिंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है और आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई से स्थानीय सिगरेट उद्योग को बड़ी राहत मिली है, जो तस्करी के कारण बड़े नुकसान का सामना कर रहा था। डीआरआई की इस कार्रवाई से स्मग्लिंग के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है और आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद
Aug 12 2024, 13:54