अंबेडकर नगर:तालाब में उतराता मिला युवक का शव,फैली सनसनी..जांच में जुटी पुलिस
अंबेडकर नगर।
रविवार देर शाम महात्मा गोविंद साहब स्थित गोविंद सरोवर में शव उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने सूचना पुलिस को दी।शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जाता है कि शव का चेहरा कछुआ और मछलियों ने खाकर क्षत विक्षत कर दिया है।
प्रकरण आलापुर तहसील क्षेत्र स्थित महात्मा गोविंद साहब का है जहां स्थित गोविंद सरोवर में बिलारी दुल्हूपुर निवासी छोटू पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र तिवारी का शव मिला। बताया जाता है कि मृतक सुबह गोविंद सरोवर में स्नान करने के लिए आया हुआ था। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
अंबेडकर नगर:हिंदू आर्मी ने बांग्लादेश की घटनाओं पर सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
अंबेडकर नगर।
पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद निरंतर अल्पसंख्यक हिंदुओं हो रहे अत्याचार की घटनाओं की सोशल मीडिया पर चल रही न्यूज को देखते हुए हिंदू आर्मी द्वारा बांग्लादेश के हिंदुओं की नागरिक स्वतंत्रता और पूजा स्थलों की सुरक्षा के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन दिया गया है।
हिंदू आर्मी अध्यक्ष रंणजय सिंह व टीम द्वारा एसडीएम सुभाष सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन देते हुए बांग्लादेश की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए भारत सरकार को राजनीतिक,कूटनीतिक आधार पर अंतरराष्ट्रीय मंचों का उपयोग कर हिंदुओं के नागरिक स्वतंत्रता जान -माल और पूजा स्थलों की  सुरक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय मंचो के माध्यम से भारत सरकार को निर्देश दिए जाने की प्रार्थना की है। इस अवसर पर राकेश पांडे, हरिदर्शन राजभर,बलराम सिंह,सुभाष चंद्र वर्मा,पन्नलाल मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ ठगी का मुकदमा..जांच में जुटी पुलिस
अंबेडकर नगर।
परिवहन निगम में परिचालक की नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 80 हजार ठगने का मामला प्रकाश में आया है।प्रकरण में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरगंज के मूसेपुर खुर्द गांव के नीरज कुमार व सम्मनपुर के सीमई चौराहा (सैदापुर) के रमेश राजभर के बीच पहले से जान पहचान थी। आरोप है कि करीब दो वर्ष पूर्व रमेश राजभर ने नीरज कुमार से परिवहन निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपये नकद लिया था। नीरज कुमार को न तो नौकरी मिली और न ही रुपये वापस किए।
रुपये मांगने पर बैंक आफ इंडिया का 50 हजार का फर्जी चेक पकड़ा दिया। दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दी। ठगी का शिकार युवक ने पुलिस व एसपी से शिकायत किया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय पर वाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंबेडकर नगर:नागपंचमी पर्व पर शिव भक्ति के उल्लास में डूबे श्रद्धालु.. मंदिरों में अनवरत जारी है दर्शन पूजन का सिलसिला
अम्बेडकर नगर।
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर शिवभक्तों द्वारा शिवमंदिरों पूजा अर्चना कराने का सिलसिला  लगातार जारी है। सुबह से ही विभिन्न शिवालयों और झारखंडी महादेव, श्री शीतला माता मठिया मंदिर परिसर में स्थित शिव पार्वती मंदिर में भगवान शिव का भक्तों द्वारा पंचामृत, पुष्पमाला, चंदन और अक्षत से पूजन किया गया एवं भक्तों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करके सुख समृद्घि की कामना की। श्री नव दुर्गा कांवड़िया समिति अध्यक्ष सोनू गौड के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ  जलाभिषेक करके लौटे कांवड़ियों ने शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर गंगाजल से जलाभिषेक किया। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने महादेव से विश्व के कल्याण और लोंगो के घर-परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। डॉ योगेश उपाध्याय,आनंद जायसवाल,अमित गुप्त,अजीत निषाद ने कांवड़ियो का हर हर महादेव के जयकारों के साथ स्वागत किया। विभिन्न स्थानों से गये अयोध्या धाम से जल भरकर लौटे ।शिव भक्ति के धुन पर नाचते झूमते  उत्साहित कांवड़ियों ने अपने नजदीक शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया।वहीं बगीचों में झूला, कजरी व खेलकूद के आयोजनों से हर्षोल्लास का वातावरण बना रहा। सीओ अजेय कुमार शर्मा और कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।
अंबेडकर नगर:पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज, डीएम एसपी ने लिया जायजा
अम्बेडकरनगर।
जिले में होने वाली पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम अविनाश सिंह एवम पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने 23 अगस्त से 31 के बीच होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को शासन की मंशानुरूप सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा करना प्राथमिकता पर है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के बीच परीक्षा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में होगी।
अंबेडकर नगर:शिव मय हुआ माहौल,अधिकारी बने मेजबान...किए गए विशेष प्रबंध
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ,द्वारा सबसे पहले शिव बाबा में पहुंचकर चल रहे भंडारे का निरीक्षण किया और उसके उपरांत सभी कांवरिया भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई जिलाधिकारी ने कहा शिव भक्तों के लिए सचल चिकित्सा वैन उपलब्ध कराई गई है जो रास्ते में किसी भी कांवरिया भक्ति को दिक्कत होने पर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरीके से निगरानी रखी जा रही है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उन पर नजर भी रखी जा रही है उसके पश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील टांडा अन्तर्गत झारखंडी मन्दिर के पास कांवड़ियों को माला पहनाकर  स्वागत किया गया तथा कांवड़ियों पर पुष्प की वर्षा किया गया।कांवड़ यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन धार्मिक व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्य कर रहा है। कांवरियों को जलपान चिकित्सा आदि सेवा भी सुलभ कराई जा रही है। कांवड़ियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था किया गया है कांवड़ यात्रियों के लिए हेल्थ मोबाइल बैन के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।टांडा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष त्रियंबक तिवारी,पूर्व विधायक संजू देवी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंबेडकर नगर:दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने दर्ज किया मामला
दुकान बंद कर अपने घर जा रहे व्यक्ति को बाइक की टक्कर लगने के बाद इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत के मामले मे मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।सद्दरपुर,अलीगंज निवासी राम पियारे वर्मा की पुलिस को सौंपी तहरीर के मुताबिक उसके भाई आत्माराम पुत्र स्व. बेच् वर्मा महामाया मेडिकल कालेज सदरपुर के सामने चाय नाश्ता की दुकान किये थे। दुकान बन्द करके पैदल घर जा रहे थे जैसे ही मेडिकल कालेज दक्षिणी गेट के सामने पहुँचे थे कि वाहन संख्या-यूपी45एजे-8189 का चालक उक्त वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पैदल जा रहे प्रार्थी के भाई को जोरदार टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गये।
उक्त घटना घटित होते काफी लोगों ने देखा। दुर्घटना के बाद मौका पाकर मौके से भाग गया। घायल को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया जहाँ हालत नाजुक देख डॉक्टर द्वारा ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया।इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।अंतिम संस्कार और सदमे की वजह से पीड़ित ने तहरीर देने में विलम्ब किया।प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अंबेडकर नगर: एकदिवसीय दौरे पर जिले मेंपहुंचे सीएम योगी, संगठन और अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
अम्बेडकरनगर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकदिवसीय दौरे पर जनपद अम्बेडकरनगर पहुँचे और सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगभग एक घण्टे बैठक की। लगातार हो रही बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियो में सीएम के इस दौरे को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। बैठक में कटेहरी विधानसभा के होने वाले  उपचुनाव पर काफी देर तक चर्चा हुई। सीएम योगी ने उप चुनाव को लेकर कुछ टिप्स भी दिए।सर्किट हाउस से लौटते समय रास्ते मे पटेल नगर तिराहे पर रुक सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया,हालाकि ये उनके कार्यक्रम में यह पहले से निर्धारित नही था। इसके बाद सीएम योगी कलेक्ट्रेट पहुचे और सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो और कानून व्यवस्था  को लेकर समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री का उड़न खटोला हवाई पट्टी से लखनऊ के लिए रवाना हो गया।
विभिन्न जगहों पर सीएम के साथ साथ रहे एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडेय ने कहा की सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान बारिश न होने के चलते सूख रही फसलों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग को अधिकतम विद्युत सप्लाई के निर्देश दिए वहीं चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। चिकित्सा और बाढ़ से बचाव की तैयारी को लेकर किसी तरह की कमी न करने समेत कुछ बिंदुओं पर सीएम ने सुधारात्मक रवैया अपनाने के लिए हिदायत दी।मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के प्रिंसिपल के न पहुंचने को लेकर खफा सीएम ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सुधार नहीं किया तो कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
वहीं संगठनात्मक बैठक को लेकर कहा कि सीएम ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के बीच जोश का माहौल पैदा कर दिया जिसकी चारों तरफ चर्चा है।
अंबेडकर नगर: अदालत ने मंजूर की बसपा नेता की जमानत, जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
अदालत ने बसपा नेता अमित वर्मा की जमानत याचिका सुनवाई के बाद मंजूर कर ली है। बसपा नेता ने मार्च 2011 के एक मामले में जारी हुए गैर जमानती वारंट पर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।सुनवाई के दौरान अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव द्वारा जमानत दिए जाने के पक्ष में प्रस्तुत किए गए तर्क से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय ने बसपा नेता की जमानत मंजूर कर ली है। बता दें कि जिलाध्यक्ष रहे अमित वर्मा ने कांग्रेस छोड़ एक माह पहले बसपा की सदस्यता ली थी। वहीं यह पूरा प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव से संबंधित है। जहां के मेवालाल की मौत पर कार्रवाई न होने पर कोटवा गांव के अमित वर्मा सहित अन्य कई लोगों द्वारा जलालपुर थाने के सामने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग का आरोप है।आरोप है कि प्रशासन ने धारा 144 लागू होने की जानकारी दी इसके बावजूद मौके पर ईंट-पत्थर फेंक कर तोड़फोड़ की थी, इसमें पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बलवा, मारपीट तोड़फोड़ व धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।इसी मामले में बसपा नेता ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था,जिन्हे न्यायालय ने जेल भेज दिया था।
अंबेडकर नगर:जैतपुर पुलिस को मिली सफलता,दबोचे फरार चल रहे तीन पशु तस्कर
अंबेडकर नगर।
विभिन्न थानों में पुलिस और पशु तस्करों के बीच रस्साकशी की सुनाई पड़ती घटनाओं के बीच अंबेडकर नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद के जैतपुर थाने की पुलिस ने
फरार तीन पशु तस्करों को पुलिस ने रैदापुर पुल पर गिरफ्तार किया,इनके पास से खाली पिकअप बरामद हुई है।
गत एकअगस्त को भोर में बसखारी पुलिस को सूचना मिली किपशु तस्कर पिकअप पर गोवंशीय पशुओं को बांधलादकर ले जा रहे थे।
जैतपुर पुलिस ने मुंडेहरा पुल के पास ठेला, बेंच आदि लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन से उसे तोड़ते आगे निकल गए। पिकअप के टैंक से तेल का रिसाव होने से वाहन आशापारा बसहा मोड पर रुक गया। तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए। वाहन से पांच गोवांशीय पशुओं को बरामद किया गया था।
सूचना पर मंगलवार सुबह आजमगढ़ जिले से पशु तस्कर खाली पिकअप से रैदाघाट पुल के पास पहुंचे, जहां पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों में आजमगढ़ जिले के देवगांव के सफीपुर के मुन्ना, चिरकिहिट गांव के विक्की उर्फ विकास पाठक और संदीप राय के रूप में हुई है। पुलिस को बड़े गिरोह क भी पता चला है। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि लिखापढ़ी के बाद तीनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।