*मां ने की नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत, केस दर्ज*
![]()
गोरखपुर- थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव की निवासी महिला ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहका कर घर से भगा ले जाने की शिकायत की है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में महिला ने बताया है कि बीते 6 अगस्त 2024 को दिन में 11 बजे एक लड़का उनके घर आया और दिन में लगभग 12 बजे 16 वर्षीय किशोरी को अपने साथ लेकर चला गया। उक्त लड़के के दो मोबाइल नंबर देकर महिला ने बताया कि इसी नंबर पर मेरी लड़की बात किया करती थी। महिला ने बताया कि उस नंबर पर फोन करने पर उक्त लड़के ने महिला की पूरी बात सुनी लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।
महिला की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 322/2024 में बीएनएस की धाराओं 137(2) और 87 में बहला-फुसलाकर अपहरण और इच्छा के विरुद्ध शादी और शारीरिक संबंध बनाने की संभावना के आरोप में केस दर्ज कर लिया और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


















Aug 11 2024, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k