*शहर में डिजे के साथ भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा*
सुल्तानपुर- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के नेतृत्व में 11 12 व १३ अगस्त तक लगातार जिले के सभी विधानसभाओं में तिरंगायात्रा निकलना है व १४ १५ अगस्त तक हर घर तिरंगा पहुँचने का कार्य युवामोर्चा द्वारा किया जाना है कार्यक्रम के दृष्टिकोण से संयोजक नियुक्त किए जा चुके है जिसमें आज सुल्तानपुर विधानसभा में युवा मोर्चा के अंश द्विवेदी अंकुर तिवारी व प्रशान्त कसौधन के नेतृत्व में भव्य व विशाल तिरंगा यात्रा से सुल्तानपुर देश भक्ति गानो के साथ गुंजायमान हुआ भारत माता की जय सहित राष्ट्र भक्ति के नारे लगाते हुए स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने की अपील किया ।_रास्ते में कई जगहों पर लोग यात्रा में पुष्प वर्षा भी करते नजर आये तिरंगा यात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा,पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छँगू जी सुमन सिंह आनंद द्विवेदी रूपेस सिंह संदीप सिंह प्रशान्त कसौधन आकाश जयसवाल हिमांशु लाला ऋषभ वर्मा सुधांश सिंह, प्रीति प्रकाश पूजा कसौधन रेखा निसाद रेनू सिंह सहित युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी,भाजपा के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता समिल थें।_भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव- गांव घर घर दस्तक देंगें।साथ ही सभी घरों पर तिरंगा लगायेंगें,।_ भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव से लेकर सहर तक 15 अगस्त तक जाकर लोगों देशभक्ति की भावना जगायेंगें,।_
*गोमती मित्र मनाएंगे स्वच्छता जागरूकता दिवस,अगस्त माह की 10 तारीख को हर वर्ष*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल अब अपने स्वच्छता कार्यक्रमों को विस्तार देने के साथ-साथ इसे जन आंदोलन का रूप देने का प्रयास कर रहा है,उसके स्वच्छता कार्यक्रमों में गोमती मित्रों के साथ-साथ आम जन की सहभागिता कैसे बढ़े इसके लिए गोमती मित्रों को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दी जा रही है,शनिवार देर रात सीता उपवन में आयोजित एक कार्यक्रम में गोमती मित्रों ने सर्वसम्मति से अपने प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के जन्म दिवस को हर वर्ष स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। जिसके तहत हर वर्ष १० अगस्त को हर घाट पर गोष्ठी आयोजित कर व रैली निकाल के आमजन को स्वच्छता कार्यक्रमों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अब लोगों को स्वच्छता के लिए सरकारी कर्मियों व संसाधनों के बजाय स्वयं आगे आना होगा, इस वर्ष का स्वच्छता जागरूकता दिवस के अंतर्गत पहला श्रमदान कार्यक्रम नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह जी के आग्रह पर दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया, अध्यक्ष रणजीत सिंह ने गोमती मित्रों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि उनके स्वच्छता कार्यक्रम में अधिवक्ताओं की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति के लिए प्रयास किया जाएगा, श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह, गोमती मित्र मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,आलोक तिवारी,मुन्ना पाठक,मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्य,अजय प्रताप सिंह,अनुज प्रताप सिंह, दिनकर प्रताप सिंह,विनय सिंह,मोहित कुमार,सुजीत कसौधन, राजेंद्र शर्मा,अजय वर्मा,सोनू सिंह,आयुष,अर्जुन,अर्पित,अभय,यश,रोहित,अमन,अवनीश,अनुभव,मान्य आदि।
*मछुवा कल्याण संस्थान ने तेजभान निषाद को प्रदान की 17100 ₹ की तत्कालिक आर्थिक सहायता*
जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध,"मछुवा कल्याण संस्थान" आया आगे।

सुलतानपुर: तेजभान निषाद (30) निवासी ग्राम पंचायत सैदपुर वि.ख. कुरेभार,पूरी तरह से शारीरिक रूप से विकलांग,ऊपर से पैरालायसिस आघात हों गया, परिवार में पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे हैं l दो माह पूर्व से ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होने के कारण सर्वाधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा, जिससे आर्थिक बोझ तले दबता जा रहा परिवार l संस्था क़े समर्थकों क़े माध्य्म से प्रकाश में आया पीड़ित परिवार, मछुवा कल्याण संस्थान ने आर्थिक मदद का अभियान चलाकर संग्रह की उपरोक्त धनराशि l रविवार 11-अगस्त-24 को मछुवा कल्याण संस्थान का एक प्रतिनिधि मंडल परिवार से मिलकर आश्रितो को सौंपी 17100₹ की संग्रह की गयी सहायता राशि l इस मौके संतोष निषाद (अध्यक्ष नव युवा निषाद समाज सेवा फतेहपुर संगत) ने कहा कि मछुआ कल्याण संस्थान की तरह सुल्तानपुर के अन्य संगठनों को जरूरत मंद लोगों की आर्थिक मदद करना चाहिए तभी निषाद समाज का विकास सम्भव है मछुवा कल्याण संस्थान ने की तेजभान निषाद क़े शीघ्र स्वाथ्य की कामना,तो वहीं पीड़ित परिवार ने संस्थान का जताया आभार l प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार निषाद, सनोज निषाद संरक्षक टांटिया नगर, संस्थापक हरीशचंद्र निषाद (प्रबंधक) हरीलाल निषाद सैदपुर, विमल निषाद सैदपुर, जगरूप निषाद भोयें, भगवानदीन निषाद सैदपुर, संतोष निषाद अध्यक्ष (नव युवा निषाद समाज सेवा फतेहपुर संगत) अक्षय निषाद(LIC) भटौता वर्तमान सैदपुर आदि शामिल रहे l
*चोरियों के खुलासे को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*
जिले में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न होने व एक दिन पूर्व कोतवाली से चंद कदम दूर ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लाखों की चोरी से जिले के व्यापारी आक्रोशित हो गए है।शनिवार को सुल्तानपुर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी रमेश अग्रहरी व तहसील अध्यक्ष अरबिंद गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी नेता जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय पहुंचे। तहसील पहुंचकर व्यापारियों ने जयसिंहपुर कोतवाली से सटे बगिया चौराहे के पीढ़ी रोड पर संचालित श्रेया ज्वेलर्स एंड वर्तन की दुकान के पीछे सेंध लगाकर चोरों ने अंदर तिजोरी में रखें गए सोने,चांदी के 20लाख रूपये से अधिक कीमत के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।जबकि इस चौराहे पर रात्रि में पुलिस पिकेट भी मौजूद रहती है।व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिला अधिकारी संतोष ओझा को सौंपकर उक्त घटना का तीन दिन के अंदर खुलासा कराए जाने की मांग की है।इसके साथ बीते वर्ष पत्रकार साथी भूपेंद्र सिंह के यहां हुई लाखो की चोरी होने पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद खुलासा न होने समेत हाल में हुई अन्य नौ चोरियों, गोसैसिंहपुर बाजार में हुई चोरी में से किसी का भी खुलासा न होने पर व्यापारियों नेताओं ने गहरा आक्रोश देखने को मिला।व्यापारियों ने कहा कि यदि हाल में हुई इस घटना का शीघ्र खुलासा 03दिन के अंदर न हुआ तो जिले के व्यापारी शांतिपूर्ण प्रर्दशन को बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता,निर्भय सिंह, केदारनाथ मिश्र,अधिवक्ता अवधेश प्रताप सिंह,विनोद मोदनवाल ,गोकुल अग्रहरि ,कृपा शंकर मिश्र,आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
*चेयरमैन आनंद जायसवाल जी द्वारा वैश्य समाज की बिटिया का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया*
सुल्तानपुर,वैश्य समाज की बिटिया कुमारी अनीशा गोयल सुपुत्री श्री अखिल गोयल सी ए बन गई है इस खुशी के अवसर पर बिटिया के घर जाकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । नगर अध्यक्ष संजय कसौधन जी के नेतृत्व में बिटिया के घर जाकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारी प्रदेश संगठन महामंत्री आलोक आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कादीपुर के चेयरमैन आनंद जायसवाल , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श् कमल सेठ, जिला महामंत्री सरदार महेंद्र पाल सिंह, नगर अध्यक्ष संजय कसौधन, कोषाध्यक्ष राहुल सेठ, नगर वरिष्ठ महामंत्री विनय सेन, नगर उपाध्यक्ष अनुज सोनी, युवा जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, नगर कोषाध्यक्ष अशोक कसौधन, जिला उपाध्यक्ष यश अग्रहरि, आनंद कसौधन एवं नगर मंत्री मुन्ना सोनी आदि द्वारा प्रशस्ति-पत्र पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया
*आशीर्वाद हॉस्पिटल परिसर में दीप प्रज्वलित कर नि:शुल्क परामर्श शिविर का शुभारंभ किया गया*
सुल्तानपुर,हेल्थसिटी विस्तार हॉस्पिटल लखनऊ आईएमए सुल्तानपुर,लायंस क्लब मिडटाउन एवं रोटरी क्लब सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वाधान में आशीर्वाद हॉस्पिटल के परिसर में आज रविवार को सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियो द्वारा किया गया। हेल्थ सिटी विस्तार के विश्वविख्यात चिकित्सक सुल्तानपुर जनपद वासियों को सेवा दें रहे है।शिविर में गैस्ट्रोलॉजी,न्यूरो,नेत्र,इंटरनल मेडिसिन,नाक कान गला,हड्डी एवं स्पोर्ट्स इंजरी,इंडोक्रीन व ब्रेस्ट सर्जरी के चिकित्सक जनपद वासियों को चिकित्सा की सलाह मिल रही हैं। प्रमुख रूप से डॉक्टरअभिनव कुमार डॉ हिमांशु कृष्णा डॉ पूजाकनोडिया डॉ मोहम्मद मोबीन डॉक्टर केपी चंद्रा , डॉ सौरभ जैन, डॉ नवनीत त्रिपाठी जो की लखनऊ के जाने-माने चिकित्सक उपस्थित रहे आशीर्वाद हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध एवं वरिष्ठ फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव श्रीवास्तव ने आए हुए संभ्रांत लोगो को धन्यवाद दिया। स्वस्थ शरीर में प्रमुख रूप से जनपद के संक्रांत नागरिकों चिकित्सकों की उपस्थिति रही,डॉक्टर राजेंद्र कपूर,चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के गोयल,श्रीमती मधु कपूर,बलदेव सिंह,भावना राय,डॉ जे पी सिंह,आईएम के सचिव डॉक्टर,अंकुर सेठ शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता रोटेरियन व जनपद के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉक्टर रवि त्रिपाठी डॉक्टर नीलिमा भटनागर सहित उपस्थित रहे। मंच का संचालन ला डॉ अनिल पाण्डेय द्वारा किया गया।
*सांसद राम भुआल निषाद ने दिया विवादित बयान बोले_खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे*
सुल्तानपुर सांसद राम भुआल निषाद का विवादित बयान। मेनका गांधी द्वारा सांसद राम भुआल निषाद के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट किए जाने पर बोले राम भुआल। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत है। जब जनता ने उनको चुनाव हरा दिया तो उनको एक्सेप्ट करना करना चाहिए : राम भुआल उनको अप्पति करना चाहिए थी। उनको आपत्ति था तो पर्चा दाखिला और जांच के समय उनको आपत्ति करना करना चाहिए था : राम भुआल इसकी जो समय बाध्यता सात दिन होगी है उसके बाद उन्होंने दाखिल किया : राम भुआल
सुल्तानपुर में आज फूलन देवी जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे राम भुआल निषाद और इसौली विधायक मो. ताहिर खान।
*डीएम व सीडीओ ने फाईलेरिया की दवा खाकर अभियान की किया शुरुआत*
सुल्तानपुर जनपद से ही नही बल्कि देश से फाईलेरिया/हांथीपांव बीमारी के समूल नाश के लिए 10अगस्त से 2सितम्बर तक वृहद स्तर पर अभियान की शुरूआत होगी,इस अभियान में अन्य 8 विभागों को शामिल किया गया है जो घर-घर जाकर फाईलेरिया जैसी घातक बीमारी को जड़ समाप्त करने के लिए दवाएं खिलाए गी,इसकी शुरूआत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने दवा खाकर की,स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी,मेडिकल काॅलेज के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल,ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा,जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव,डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी,डाॅ.ओजस्वी,डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राहुल तिवारी सहित स्वास्थ विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने फाईलेरिया बीमारी की खुराक ली,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की फाईलेरिया की दवा सभी को खाना होगा,तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगें,उन्होनें कहाकि फाईलेरिया की दवा का किसी भी प्रकार का शरीर पर दुष्प्रभाव नही होगा,वही डीएमओ बंशीलाल यादव ने बताया की हमने पूरी तैयारी कर ली है,आजसे हमारी टीम शहर व गांव-गांव आपके द्वार पहुंचे गी,आपसभी का फाईलेरिया को समाप्त करने के लिए सहयोग की अवश्यकता है,वही डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने बताया की विभाग अभियान को सफल बनाने में सरकारी व आमजन मानस का सहयोग ले रहा है, डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने कहाकि स्वास्थ विभाग अभियान में स्वयंसेवी संगठन व गणमान्य लोगों से भी सहयोग की अपील करता है,वही मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहाकि जैसे पोलियो,क्षयरोग व लैप्प्रोसी के विरूद्ध चलाएं गए अभियान में देश सफलता की यरफ बढ़ रहा है,उसी तरह फाईलेरिया बीमारी भी खत्म करने में सफलता अर्जित होगी,वही ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा ने कहाकि जिस भी अभियान में जन सहयोग मिलता है,उसको सफलता मिलना तय है,अंत में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने जनपद वासियों से फाईलेरिया के विरूद्ध आजसे चलाए जा रहे अभियान को उत्सव की तरह लेने की अपील की है।
यूपी में अब भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगाए जाएंगे बोर्ड*
यूपी में अब भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगाए जाएंगे बोर्ड।* पुलिस विभाग को दिया गया आदेश अपने इलाको थाने चौकी पर लगवाएं बोर्ड भ्रष्टाचार पर पूर्णयता अंकुश लगाने के लिए जनपद में व सभी थानों के बाहर बड़े बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगवाने होंगे
*IMA सुल्तानपुर LIONS क्लब मिड टाउन एवं रोटरी क्लब के सहयोग से एक दिवसीय चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन*
सुल्तानपुर,आशीर्वाद हॉस्पिटल में एक दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर कल 11 अगस्त को सुल्तानपुर आशीर्वाद हॉस्पिटल परिसर में रविवार को सुबह 9.30 बजे से आईएमए सुल्तानपुर लायंस क्लब मिड टाउन एवं रोटरी क्लब के सहयोग से चिकित्सा परामर्श सिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हेल्थ सिटी विस्तार के जाने-माने चिकित्सक सुल्तानपुर जनपद वासियों को सेवा देंगे। शिविर में गैस्ट्रोलॉजी न्यूरो नेत्र इंटरनल मेडिसिन के चिकित्सक जनपद वासियों को चिकित्सा की सलाह देंगे। प्रमुख रूप से डॉक्टर अभिनव कुमार,डॉ हिमांशु कृष्णा,डॉ पूजा कनोडिया,डॉ मोहम्मद मोबीन,डॉक्टर केपी चंद्रा लखनऊ के जाने-माने चिकित्सक अपनी सलाह से सुल्तानपुर जनपद वासियों को लाभान्वित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी आशीर्वाद हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव श्रीवास्तव एवं अस्पताल की निदेशक डॉक्टर नीलिमा भटनागर ने दी है।