सात पीपीएस अफसरों का तबादला, अजय कुमार एसीपी गाजियाबाद

लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने शनिवार को सात पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह को गोरखपुर भेजा गया है। जबकि डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद में तैनात किया गया है।

दरवेश कुमार को सिद्धार्थनगर से गोरखपुर भेजा गया है। गोरखपुर में तैनात नितिन तनेजा को वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) बनाया गया है। मुरादाबाद रेलवे में तैनात देवी दयाल को गोरखपुर में डिप्टी एसपी एलआईयू बनाया गया है। पीटीसी सीतापुर में तैनात अनिल कुमार वर्मा को रेलवे, मुरादाबाद भेजा गया है। पीएसी, गोरखपुर में तैनात संजय सिंह को बस्ती भेजा गया है।
आरक्षण मामले में कांग्रेस पार्टी के बयान में रत्तीभर सच्चाई नहीं : मायावती


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी एससी—एसटी के आरक्षण मामले में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रेय देने के बजाय पं. नेहरू व गांधी जी को दिया है, जिसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है।

यह बैठक आगामी उपचुनाव समेत पार्टी हित को लेकर होगी

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती रविवार को पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। यह बैठक आगामी उपचुनाव समेत पार्टी हित को लेकर होगी। इससे पहले मायावती ने शनिवार को एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण को लेकर प्रेसवार्ता की थीं। ठीक उसी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान आया था। इस पर मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को

मायावती ने रविवार को साेशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शनिवार को बसपा की प्रेसवार्ता के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिए बयान की जानकारी मिली, जिससे एससी-एसटी के समक्ष कांग्रेस पार्टी के बयान में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को नहीं बल्कि पं. नेहरू व गांधी जी को आरक्षण का श्रेय दिया गया है, जिसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं। जबकि वास्तव में आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को ही जाता है, जिनको किस तरह से कांग्रेस के लोगों ने संविधान सभा में जाने से रोकने का षडयन्त्र रचा तथा उनको चुनाव में भी हराने का काम किया। कानून मंत्री पद से भी इस्तीफा देने को विवश किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह कहा कि देश में एससी व एसटी वर्गों के उपवर्गीकरण के सम्बन्ध में पार्टी के स्टैण्ड का खुलासा करने के पहले इनकी पार्टी एनजीओ व वकीलों आदि से विचार-विमर्श करेगी, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस उपवर्गीकरण के पक्ष में है।
प्रेमी-प्रेमिका ने की थी बुजुर्ग महिला की हत्या 
लखनऊ। सरोजनीनगर की पुलिस ने एलडीए कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या का पर्दाफाश करते हुए एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है और जेवर लूटने के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की थी।
डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने घटना के खुलासे को लेकर बताया पांच अगस्त को पुलिस को सरोजनी नगर थाना पुलिस को सूचना मिली की एलडीए कॉलोनी में के महिला की हत्या हो गई है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया तो देखा की महिला  का शव जमीन पर पड़ा है और उसके गले गले को गमछे से कसा गया है और पैर दुपट्टे से बंधे हुए है। जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मामले में मृतका के बेटे अमित से मिली तहरीर पर पुलिस ने थाना सरोजनी नगर में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर पांच टीमों का गठन किया गया ।

जिसमे सर्विलांस,क्राइम ,स्थानीय थाना पुलिस,डॉग स्कायड व  फोरेंसिक टीम ने कार्य करते हुए एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी सूरज  यादव (30 )जो की उन्नाव का रहने वाला है और वर्तमान में पारा क्षेत्र के  त्रिकुनिया चौराहे रहता है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इसने अपनी प्रेमिका अर्चना शर्मा (29 ) का नाम बताया जो की मृतका के घर बगल में ही किराये के मकान में परिवार के साथ रहती थी।यह दोनों लिली विलास नमक होटल में एक साथ काम करते थे तब से इन दोनों मिलना जुलना शुरू हो गया। लेकिन कुछ समय बाद सूरज ने नौकरी छोड़कर एसएसबी गारमेंट्स में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन वह युवती से मिलने उसके घर के पास मिलने आता था।

सूरज आॅनलाइन गेमिंग के चक्कर में अपना सारा पैसा हार चुका था और अपनी कार बाइक और भाई के जेवर और सब कुछ आॅनलाइन गेमिंग के चककर में हार चुका था। सूरज ने पानी प्रेमिका से भी पचास हजार रूपए ले रखे थे और वह भी आॅनलाइन गेमिंग के चक्कर में हार गया था। जब दोनों के पास कुछ नहीं बचा तो परेशान होकर युवती ने पैसों की व्यवस्था करने की एक तरकीब सूरज को बताई  की मेरे बगल में रहने वाली एक महिला है जो की  अपने घर पर अकेली रहती है। उन्होंने महिला को लूटने की योजना बनाई और  रोजाना महिला के घर के पास रेकी करने लगे। इस दौरान सूरज और अर्चना ने देखा की सरला काका के  शरीर पर बहुत से जेवर पहने हुए हैं और उनके पास पेंशन का पैसा भी मिल जायेगा।

जिसके बाद  घटना के दिन सुबह से ही रेकी करने के बाद जब वहां काम करने वाली महिला काम करने के बाद घर से चली गई तो अर्चना हालचाल लेने के बहाने घर में घुसी और सरला काका से बात चीत करने लगी पानी पीने को दिया और केला खाने को दिया। इसी  दौरान अर्चना ने अपने प्रेमी को फोन करके आने का इशारा कर दिया और उसके प्रेमी  सूरज ने घर के अंदर आकर महिला के गले को गमछे से कस दिया और हाथों से गला घोट कर महिला की हत्या कर दी जब उन्हें महिला की मौत न होने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने पास में ही रखी धातु की मूर्ति से सर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद सूरज और अर्चना ने महिला के जेवर लूट लिए और मोबाइल आॅफ कर दिया और एक नया फोन भी मौके से लेकर निकल गए। गिरफ्तार प्रेमी जोड़े  की निशान देही पर पुलिस ने घटना के दौरान लुटे गए जेवर व महिला के घर से लुटे गए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। इन्होने बताया की इन लोगो ने जब लुटे गए  जेवर बेचने के लिए जेवेर की जांच कराई तो जेवरात नकली निकले।  जिसे इन लोगो ने कहीं फेंक दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम ने इनकी निशान देही पर इकठ्ठा किये गए साक्ष्यों के आधार पर दोनों को  सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगी। डीसीपी ने ने घटना का सफल खुलासा करने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपये का  इनाम देने की घोषणा की है।
लखनऊ में डिवाइडर से टकरायी स्कूल वैन, छह बच्चे घायल

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर निकली सीएमएस स्कूल की वैन का टायर फटने से वैन अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना में वैन में सवार छह बच्चे घायल हो गये। प्लासियो मॉल के निकट हुए सड़क हादसे में पलटी हुई वैन से पीछे से आ रही एक थार कार भी टकरायी। लेकिन थार कार चालक ने सूझबूझ से कार पलटने से बचा लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा एवं पुलिसकर्मियों ने घायल बच्चों को तत्काल ही लोहिया अस्पताल पहुंचाया।

सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल परिसर में पहुंचे

लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों से बातचीत कर गम्भीर घायल दो स्कूली बच्चों आराध्या और माही के अभिभावकों ने उन्हें नजदीक के प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कराया। शेष घायल बच्चों में आशुतोष गुप्ता (15), नंदिनी (09), अर्थ (06) और सार्थक(10) का लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। पुलिसकर्मियों की सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल परिसर में पहुंचे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल वैन पटलने की घटना का संज्ञान लेते हुए लोहिया के चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

प्लासियो के सामने करीब वैन का टायर फट गया

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार सुबह सीएमएस स्कूल की वैन खुर्दही बाजार इलाके से करीब दस बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। प्लासियो के सामने करीब आठ वैन का टायर फट गया और वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसी बीच पीछे से आ रही थार भी बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में वैन सवार छह बच्चे घायल हो गये।सभी बच्चे सीएमएस गोमती नगर विस्तार ब्रांच के हैं।


जालौन में स्कूली क्रूजर वैन पलटने से 24 छात्र घायल

जालौन जनपद के कदौरा में संचालित डिफोडिल विद्यालय की क्रूजर गाड़ी राेजना की तरह शुक्रवार काे बच्चाें काे लेने गई थी। भेड़ी तथा बड़ागांव क्षेत्र से लगभग दो दर्जन स्कूली बच्चों को लेकर गाड़ी वापस स्कूल आ रही थी तभी बड़ा गांव के आगे पुलिया के पास पहुंचते ही क्रूजर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा पलटी।

तीन बच्चाें की हालत नाजुक

गाड़ी पटलते ही उसमें सवार छात्राें में चीख-पुकार मच गई। हादसा देख स्थानीय लाेग माैके पर पहुंचे और उसमें सवार लगभग 24 स्कूली बच्चाें काे बाहर निकालते हुए पुलिस काे सूचना दी गई। माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चाें काे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। तीन बच्चाें की हालत नाजुक देख उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है। वहीं, इस हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल बस को बच्चों के लिए लाया जा रहा था उसकी फिटनेस भी सही नहीं थी।

चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

इस मामले में कालपी क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि स्कूली क्रूजर वैन दुर्घटना में कुछ बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी की हालत सामान्य है। चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
रामनयन सिंह समेत चार आईपीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण
लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात रहे पीपीएस से आईपीएस बने रामनयन सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। रामनयन की तरह ही आईपीएस केशव कुमार को भी कमिश्नरेट पुलिस में पुलिस उपायुक्त पद पर स्थानान्तरण किया गया है।

इनके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रहे आईपीएस महेंद्र पाल सिंह को डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं आईपीएस शिवाजी को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं के पद पर स्थानान्तरण कर दिया गया है। चारों आईपीएस को आज ही नवीन तैनाती का चार्ज लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सपा के मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से पीएम और सीएम के लिए आपत्तिजनक पोस्ट, हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज
लखनऊ । भाजपा नेता ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से पीएम और सीएम के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया है। हजरतगंज पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।सआदतगंज के लकड़मंडी में भाजपा नेता विजय कुमार भुर्जी रहते हैं। उनका आरोप है कि एक्स पर अकाउंट से तीन अगस्त को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे।

पोस्ट करने वाले ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम वाराणसी में हुई एक घटना से जोड़ा था। पोस्ट के जरिये सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के बीच तनातनी होने का फर्जी आरोप लगाया। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
महिला की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है: सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसान संगठन हों अथवा अन्य कोई संगठन, यदि लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात कहना चाहते हैं, तो उसे सुना जाए। उनकी आशा, अपेक्षा और आशंका का यथोचित निराकरण करें। लेकिन अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। लोकतांत्रिक संगठनों की आड़ में कुछ राष्ट्रविरोधी संगठन माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। पूर्व में धरना-प्रदर्शन की आड़ में कुछ अराजकता फैलाने वाले संगठनों की उपस्थिति रही। इनकी पड़ताल करके सख्त कार्रवाई करें।

सीएम योगी गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोन, मंडल, रेंज व जिला स्तरीय फील्ड अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था तथा लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। यह शांतिपूर्ण और शुचिता के साथ संपन्न हो। सभी जिलों को अलर्ट रहना होगा। अधिकारी हर परीक्षा केंद्र का सूक्ष्मता से निरीक्षण करें। शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।

अभ्यर्थियों के आवागमन का प्रबंधन किया जाए। महिला अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का माध्यम बन रही है, इस पर नजर रखें। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर समाज में विद्वेष पैदा करने वाली सूचनाओं, फेक न्यूज का तत्काल तथ्यों के साथ खंडन किया जाए। उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह, हर घर तिरंगा अभियान, विभाजन विभीषिका दिवस, स्वाधीनता दिवस में जन भागीदारी बढ़ाने, स्कूल, कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस को जोड़ने के निर्देश भी दिए।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आगामी 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) है। कुछ अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाएं। सतर्क और सावधान रहें। रक्षाबंधन पर 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। आगामी दिनों में नागपंचमी, श्रावण सोमवार, काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ, रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी हैं। यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को लगातार अलर्ट रहना होगा।

सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता खराब नहीं होनी चाहिए। निर्धारित मात्रा से कम, बासी अथवा खराब गुणवत्ता की सामग्री वितरित होने, वेंडर द्वारा आपूर्ति में गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 12 जिलों में 120 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है। वहीं 27 जिलों में सामान्य वर्षा रही। जबकि 18 जिलों में 80 प्रतिशत तक और 14 जिलों में 60 प्रतिशत तक वर्षा हुई है। जौनपुर, शामली, फतेहपुर में 40 प्रतिशत से भी कम वर्षा हुई है। बलिया, सीतापुर, बांदा, बाराबंकी, बिजनौर, फर्रुखाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में अभी बाढ़ की स्थिति है।
वन मंत्री से ब्रिटिश हाईकमिश्नर सुश्री लिंडी कैमरून की मुलाकात,वन पर्यावरण एवं जलवायु परिर्वतन के बिन्दुओं पर आपसी सहयोग प्रदान करने पर हुई चर्च

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा0 अरूण कुमार सक्सेना से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भारत में ब्रिटिश हाईकमिश्नर सुश्री लिंडी कैमरून ने शिष्टाचार भेंट की।इस औपचारिक मुलाकात के दौरान ब्रिटेन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मध्यम वन पर्यावरण एवं जलवायु परिर्वतन के बिन्दुओं पर आपसी सहयोग प्रदान करने पर चर्चा हुई और विकास का कामन एजेंडा तय करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में हो रहे हाईटेक नर्सरी ट्रांसलाकेट ट्री तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पेड़ों को काटने से बचाने के लिए ट्री-ट्रांसलोकेशन की उन्नत तकनीकी को प्रदेश में भी प्रयोग में लाये जाने का सुझाव दिया।इस अवसर पर वन मंत्री ने उच्चायुक्त से एक पेड़ मां के नाम अभियान तक एक वृक्ष लगाने का अनुरोध किया गया है, जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए पौधरोपण किया। सुश्री लिंडी कैमरून ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम चलाये जा रहे अभियान की सरहाना की।

वन मंत्री ने प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण महाअभियान-2024 के तहत एक दिन में 36.50 करोड़ से अधिक पौधरोपण की सफलता बारे में उच्चायुक्त को अवगत कराया, जिसकी उन्होंने वृहद सराहना किया।इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मनोज सिंह, विशेष कार्याधिकारी सुमति मिश्र उपस्थित रहे।
लोहिया संस्थान ने पूरा किया रीनल ट्रांसप्लांट में दोहरा शतक

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट प्रोग्राम करीब 7 साल पहले शुरू किया गया था। हर साल करीब 35-40 ट्रांसप्लांट (लाइव डोनेशन) किए जाते हैं। ये ट्रांसप्लांट 1 साल में 95% और 5 साल में 85% की सफलता दर के साथ किए जा रहे हैं।

रायबरेली की रहने वाली मां ने अपनी बेटी को अपनी बाईं किडनी दान की। किडनी को लेप्रोस्कोपिक तरीके से निकाला गया और आॅपरेशन करीब 4 घंटे तक चला। डोनर और प्राप्तकर्ता दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं। एसजीपीजीआई के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला आरएमएल सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा संस्थान है। ज्यादातर ट्रांसप्लांट बीपीएल और आयुष्मान योजना का उपयोग करके आर्थिक रूप से वंचित आबादी में किए गए हैं।

इस अवसर पर निदेशक, प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह ने ट्रांसप्लांट यूनिट की पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।प्रत्यारोपण टीम में नेफ्रोलॉजी से विभागाध्यक्ष प्रो. अभिलाष चंद्र, प्रो. नम्रता राव, प्रो. मजीबुल्लाह अंसारी, यूरोलॉजी से विभागाध्यक्ष प्रो. ईश्वर राम दयाल, प्रो. आलोक श्रीवास्तव, प्रो. संजीत कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत, डॉ. दिनेश राहर अ?ैर डॉ. अंकुश सदोत्रा शामिल रहे।इसी प्रकार एनेस्थीसिया से प्रो. पी.के. दास, डॉ. शिल्पी मिश्रा ओटी स्टाफ -बलवत लक्ष्मीकांत व आमिर शामिल रहे।
स्कूल में खड़े वाहनों को आग लगाकर पूर्व कर्मचारी ने दी जान, पत्नी ने स्कूल प्रशासन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
लखनऊ । राजधानी के सुशांत  गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां  एक कर्मचारी ने स्कूल के तीन वाहनों को आग लगाकर फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना  पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो दमकल टीम ने वाहनों में लगी आग को बुझाया। पुलिस को मृतक के शव  के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसके आधार पर पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

गुरुवार सुबह पुलिस को  थाना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सरसवां में स्थित बीआरएस मेमोरियल स्कूल में खड़ी गाड़ियों में आग लगने व एक व्यक्ति के रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेंने की सूचना मिली। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक लालता प्रसाद यादव (50)पुत्र छेदीलाल ग्राम नटवल ग्रान्ट थाना संदना जनपद सीतापुर के निवासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दमकल टीम ने वाहनों में लगी आग को बुझाने में सफलता पाई। आग लगे के कारणों  का पता लगाने के लिए अफसरों के आदेश  पर घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सैम्पल लिए। मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसपर पत्नी  रश्मि  यादव ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए दुर्गेश,रविन्द्र पिता व पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दोनों लोगो गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्र ने बताया की सुबह पांच बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली की बीआरएस मेमोरियल स्कूल में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और पुलिस को जानकारी मिली की स्कूल की लॉबी की रेलिंग में एक व्यक्ति ने चादर की सहायता से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिले सुसाइड नोट के आधार दो  लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पत्नी रश्मि के अनुसार उसकी नशे की आदत के चलते दो तीन दिन पूर्व उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। जिससे आक्रोशित होकर उसने ऐसा कदम उठाया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक  टीम ने मृतक के शव के पास मिले मोबाइल व् सुसाइड नोट के आधार पर  दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर  कार्रवाई की गई।