चंद घंटो के बारिश में राजधानी पटना हुआ पानी-पानी, बिहार के इन जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
डेस्क : बीते शनिवार की शाम और देर रात हुई तेज बारिश से राजधानी पटना पानी-पानी हो गया। इसी बीच आज रविवार को मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कैमूर और रोहतास में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बक्सर, बांका और भागलपुर में एक दो जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते शनिवार को औरंगाबाद , किशनगंज, नवादा, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, बक्सर, शेखपुरा, गया, पटना, सहरसा और नालंदा में झमाझम बारिश हुई।
इधर बीते शनिवार को हुई चंद घटों की बारिश से पटना शहर के कई इलाके में पानी जमा हो गया। बाकरगंज, हथुआ मार्केट खेतान मार्केट खजांची रोड जीएम रोड, कंकड़बाग हनुमान नगर पटना जंक्शन गोलंबर फ्रेजर रोड कदम कुआं पीर मोहानी मलाही पकड़ी जैसे इलाके में जलजमाव है।
पहले से सैदपुर से पहाड़ी के बीच कई इलाकों में पानी लगा हुआ है । महावीर कॉलोनी में तो एक बार फिर नारकीय स्थिति हो गई है। स्थानीय लोगों ने हाल ही में नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन दिया था जिसमें कहा गया था कि हल्की बारिश होने पर भी जल जमाव की स्थिति हो जा रही है। शनिवार को इस इलाके में ऐसा ही नजारा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि भरी बरसात हुई तो इस बार लोगों के घरों में पानी घुस जाएगा।इधर निगम की टीम भी काफी सक्रिय हो गई। सभी क्षेत्रों में निगम की क्यूआरटी टीम जल निकासी में जुट गई।
Aug 11 2024, 11:03