*भाजपा नेता को दवा खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत*
गोरखपुर- स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई। पीएचसी में आज ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी को दवा खिलाकर एवं उनके द्वारा फीता काट कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप तिवारी ने बताया कि अभियान 10 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक कुल 10 दिनों तक चलेगा जिसमें सभी को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में गांवों की सभी आशाओं को हर घर तक पहुंच कर सभी को दवा की खुराक अपने सामने खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें दवा की डोज उम्र के अनुसार निर्धारित मात्रा में देनी है जो कि 2 से 5 साल के बच्चों को 1 गोली डीईसी, 1 गोली अलबेन्डाज़ाल, 4 साल से 15 साल के बच्चों को 2 गोली डीईसी और 1 गोली अलबेन्डाज़ाल तथा 15 साल से अधिक आयु के सभी को 3 गोली डीईसी और 1 गोली अलबेन्डाज़ाल की खुराक देनी है l दवा भोजन करने के बाद ही खानी है।
इस दौरान पीएचसी के बीसीपीएम खुशमुहम्मद अंसारी आईओ अशोक कुमार सिंह फार्मासिस्ट के.एम. सिंह, एनडी उपाध्याय, भाजपा नेता गजेंद्र राम त्रिपाठी तथा पीएचसी के पैरामेडिकल स्टॉफ के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Aug 10 2024, 17:58