*भदोही में सपा जिला कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव




भदोही- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज एमएलसी एवं नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के मजबूती व वर्तमान सरकार की कुरीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।




कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता जिस उत्साह से लोकसभा चुनाव में लगे थे उसी प्रकार आने वाले विधानसभा के चुनाव में लग जाए। आप सभी के उत्साह व मेहनत का प्रतिफल था कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तानाशाह भाजपा सरकार को उखाड फेंकने में आप सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होगा । उन्होंने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए आप सभी लोग जन-जन तक जाएं और वर्तमान सरकार के कुरीतियो को बताएं। 




नेता प्रतिपक्ष के उद्बोधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में एक अलग सा माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर भदोही विधायक जाहिद बेग , अंजनी सरोज, जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, हृदय नारायण प्रजापति ,कमलेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*शहीदों के याद में बने स्मारक का उद्घाटन, गोपीगंज मिर्जापुर तिराहे पर आंदोलनकारियो की दी गई थी कच्ची फांसी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- स्वाधीनता आंदोलन का इतिहास रणबांकुरों से भरा पड़ा है। देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए लाखों लोगों ने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे शहीदों की संख्या अनगिनत है। काशी-प्रयाग के मध्य गंगा की माटी में पले-बढ़े शहीद झूरी सिंह को याद करना जरूरी है। तत्कालीन जनपद मिर्जापुर के भदोही में अंग्रेजों के खिलाफ शहीद झूरी सिंह के नेतृत्व में बगावत का बिगुल फूंका गया था। झूरी सिंह का जन्म भदोही जनपद के परऊपुर गांव में 21 अक्टूबर 1816 में हुआ था। उनके पिता का नाम सुदयाल सिंह था।अंग्रेजों के खिलाफ 28 फरवरी को अभोली में सभासिंह के बाग में मीटिंग आयोजित कि गयी थी जिसका मकसद था, अंग्रेजों को नील की खेती से रोकना। बाद में खुद की सेना को संगठित कर अंग्रेजों के खजाने को लूट कर देश को गुलामी से मुक्त कराना था।

अंग्रेजों के खिलाफ इस रणनीति में उदवंत सिंह, रामबक्श सिंह, भोला सिंह, रघुवीर सिंह, दिलीप सिंह, माता भक्त सिंह, सर्वजीत सिंह, राजकरण सिंह, संग्राम सिंह, महेश्वरी प्रसाद, बलभद्र सिंह, शिवदीन, रामटहल हनुमान जैसे युवा शामिल हुए। देश में 1857 की क्रांति भड़कने के बाद अंग्रेजों के खिलाफ गांव-गांव में आक्रोश फैलने लगा था। जनता नील की खेती का विरोध करने लगी थी।शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र रामेश्वर सिंह ने बताया कि यूरोपीयन इतिहासकार जक्शन ने लिखा है कि 10 जून 1857 को भदोही में क्रांति ने इतना व्यापक रूप ले लिया था कि अंग्रेज सिपाहियों को मिर्जापुर की पहाड़ी पर भागना पड़ा था। भंडा गांव में अंग्रेजों द्वारा नियुक्त सजावल को घायल कर दिया गया और जीटी रोड पर अवरोध उत्पन्न कर मालखाने को लूट लिया गया। इस सफलता के बाद संगठित सेना गठित कर अपने सिपाहियों की नियुक्त कर उदवंत सिंह को राजा घोषित कर दिया गया। उदवंत सिंह की गतिविधियों की खबर जब अंग्रेजों को मिली तो खलबली मच गयी। जिसका नतीजा हुआ कि 16 जून को अंग्रेजों ने अपनी चाल बदलते हुए मिर्जापुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिलियन रिचर्ड म्योर जो बंगाल सिविल सेवा का अधिकारी था, उसकी नियुक्ति भदोही के पाली गोदाम पर कर दी गयी। अंग्रेज यहाँ नील की खेती कराते थे। इसके बाद अंग्रेज अफसर ने एक साजिश रची और क्रांति का नेतृत्व कर रहे उदवंत सिंह को निमंत्रण पत्र भेजकर बुलवाया। फिर उदवंत सिंह के साथ दो और और क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर गोपीगंज के शाही मार्ग पर इमली के पेड़ पर फांसी पर लटका दिया गया।

फांसी की घटना के बाद भदोही की जनता का आक्रोश फूट पड़ा। शहीद उदवंत सिंह की धर्मपत्नी रत्ना सिंह ने तलवार उठाकर मजिस्ट्रेट बिलियन रिचर्ड म्योर का वध करने का प्रण लिया। बाद में इस आंदोलन का नेतृत्व झूरी सिंह ने अपने हाथ में ले लिया। झूरी सिंह मजिस्ट्रेट बिलियन रिचर्ड म्योर को जिंदा नहीं देखना चाहते थे। उन्होंने अपने क्रांतिकारी साथियों को लेकर पाली स्थित नील गोदाम पर आक्रमण कर दिया। हमले में तीन अंग्रेज अधिकारी और कुछ सिपाहियों की हत्या कर दी गयी।रामेश्वर सिंह के अनुसार क्राउन बनाम झूरी सिंह की गवाही में बताया गया है कि करीब 300 आजादी के दीवानों ने 4 जुलाई शाम 4:00 बजे पाली गोदाम पर आक्रमण किया था।

आंदोलनकारियों के हमले से बचने के लिए पाली गोदाम से रिचर्ड म्योर जान बचा कर भागना चाहा। लेकिन वहां शीतक पाल नामक गडेरिया अपनी भेड़ चरा रहा था। झूरी सिंह ने उसे ललकारा कि अंग्रेज भागने न पाए, उसके पैर में लग्गा फसाओ। शीतल पाल ने वैसा ही किया और अंग्रेज अफसर गिर पड़ा। इसके बाद फौरन झूरी सिंह शेर की माफिक उस पर टूट पड़े और तलवार से उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। बाद में 16 साल का मुसई सिंह रिचर्ड म्योर का सिर हाथ में पकड़ कर झूरी सिंह के साथ उदवंत सिंह की पत्नी रत्ना सिंह के पास पहुंच कर सामने पटक दिया। क्योंकि रत्ना सिंह ने कसम खाई थी कि जब तक उदवंत सिंह की हत्या का बदला उन्हें नहीं मिल जाता वह चैन से नहीं जी सकतीं। इस घटना के बाद मुसई सिंह को पांच जुलाई को काला पानी की सजा सुनायी गयी और अन्डमान भेज दिया गया।

*39 तिराहे और चौराहे पर लगे 156 लगे कैमरे, यातयात प्रबंधन में जुटी टीम, पुलिस लाइन से की जा रही निगरानी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के 39 तिहारे, चौराहे के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों को सीसी कैमरे से लैस कर दिया गया है। यातायात विभाग 24 घंटे कंट्रोल रुम से इन चौराहों की न सिर्फ निगरानी करता है, बल्कि चौराहों पर जाम इत्यादि की समस्या की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर टीम भेजकर यातायात सुचारू कराया जाता है। जिले में भदोही और गोपीगंज नगर पालिका के अलावा ज्ञानपुर, सुरियावां,न‌ईबाजार, खमरिया, घोसिया,नगर पंचायतें हैं व इसके अलावा जंगीगंज, मोढ़, दुर्गागंज,देवनाथपुर, महाराजगंज,बाबूसराय, चौरी जैसे प्रमुख बाजार है।

जिले में अक्सर गोपीगंज और भदोही के साथ सुरियावां और ज्ञानपुर के बाजारों में जाम की समस्या देखने को मिलती हैं। भदोही में तो स्टेशन रोड, लिप्पन तिहारा, कटरा बाजार और मर्यादपट्टी में अधिक जाम की समस्या देखने को मिलती हैं। इसी तरह गोपीगंज में खड़हट्टी मोहाल, अंजही मोहाल, और मिर्जापुर रोड पर अक्सर जाम लगने की शिकायत मिलती है। इसी तरह अन्य बाजारों और निकायों में जाम की शिकायतें मिलती रहती है।

ऐसे में यातायात कंट्रोल और जाम से निजात को लेकर यातायात विभाग की टीम ने जिले के कुल 39 जगहों पर 156 कैमरे लगवाए हैं। विभाग ने ऐसे स्थान चिह्नित किए हैं। जहां जाम लगता है और वह स्थान अपराध की दृष्टि से संवेदनशील है। हाई सिक्योरिटी के कैमरे के माध्यम से विभाग पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम से इन पर निगरानी रखी जाती है।

थाना इस इस तरह लगे हैं कैमरे

थाना- स्थान - कैमरे

गोपीगंज - 6 24

भदोही - 8 32

ऊंज - 4 16

कोईरौना - 2 8

ज्ञानपुर - 5 20

सुरियावां - 4 16

दुर्गागंज - 2 8

औराई - 5 20

चौरी - 3 12

कुल 39 156

जिले के विभिन्न बाजारों में यातायात के कंट्रोल और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां कैमरे लगाए गए हैं। अगर कहीं भी जाम इत्यादि की शिकायत मिलती है तो टीम कैमरे की मदद से तत्काल जगह की पहचान कर पहुंचती है। कुल 39 जगहों पर 156 कैमरे लगाए गए हैं।

पुरानी पेंशन बहाल को लेकर शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली, डीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में ज्ञानपुर नगर के वीएनजीआईसी मैदान से पुरानी पेंशन बहाल को लेकर शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 23 सूत्रीय मांग पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौपा।

जिले के शिक्षक शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाल एवं 23 सूत्री अन्य मांग पत्र को लेकर ज्ञानपुर नगर के वीएनजीआईसी मैदान से बाइक रैली निकाली। बाइक में शामिल शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए चल रहे थे । शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम को दिया।

दिए गए पत्र में शिक्षकों ने कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए सम्मान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण , निशुल्क चिकित्सा सुविधा आज को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलित है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में अपनी मांगों के समर्थन में अनेक बार धरना प्रदर्शन के साथ-साथ ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे प्रेषित किया। किंतु सरकार की ओर से मांगों के निस्तारण के संबंध में कोई संज्ञान अथवा कार्रवाई नहीं किया गया। जिसको लेकर शिक्षकों में काफी रोष है और शिक्षक काफी आहत भी है।

भदोही में काकोरी रेल कांड पर मनाया आजादी अमृत महोत्सव:परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली रैली

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर अलग-अलग की तैयारी की जा रही है। आज काकोरी रेल कांड व आजादी अमृत महोत्सव के तहत जिले के परिषदीय विद्यालय के बच्चे व कस्तूरबा गांधी के बच्चों ने रैली निकाली।

रैली में शामिल बच्चे भ्रमण करते हुए लोगों में आजादी का अलख जगाया। रैली में देशभक्ति गीत भी बज रहे थे और बच्चे नारे भी लगा रहे जो पूरे वातावरण को देशभक्ति मय कर दिया। बता दें कि जिले में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर एक अलग सा उत्साह दिख रहा है। एक और जहां तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है तो वही हर घर तिरंगा लगने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

आज बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। जिले के कस्तूरबा गांधी के बच्चे एवं परिषदीय विद्यालय के बच्चे आजादी के नायक की फोटो लेकर रैली में देशभक्ति नारे लगाकर लोगों में देश भक्ति का अलख जगाया। रैली में शामिल बच्चों के साथ देशभक्ति गीत भी बज रहे थे जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति मय हो गया था ।

रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा कि देश के आजादी में वीर जवान शहीद हुए थे आज बच्चों के साथ उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके कुर्बानी के महत्व को लोगों में बताया जा रहा है । यह हम सभी शिक्षक व बच्चों के लिए गर्व की बात है । रैली में काफी संख्या में बच्चे व शिक्षक शामिल रहे।

भदोही में सर्वजन कल्याण के लिए सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में शतचंडी यज्ञ शुरू

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। श्रावण मास में जहां शिवालयों में भगवान शंकर का पूजन अर्चन के लिए भी लगी रहती है। आज जगत जननी मां अंबे के प्रसन्नता एवं सर्वजन कल्याण के लिए बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में सत चंडी यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ के शुभारंभ से पूर्व नगर की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पर पहुंची।

जहां पर विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोचार के बीच कलश की स्थापना की गई। शतचंडी यज्ञ 9 दिन तक चलेगा और प्रतिदिन मां दुर्गा की विभिन्न रूपों का पूजन होगा।बता दें की ज्ञानपुर नगर स्थित सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में आज से 9 दिन तक शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ किया गया। सत चंडी यज्ञ के शुभारंभ से फहले महिलाओं ने सर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची जहां पर विद्वान पंडितों ने मंत्रोचार के बीच कलश की स्थापना कराया। शतचंडी यज्ञ विगत वर्षों से श्रावण मास में सर्वजन कल्याण के लिए कराया जाता रहा है ।

इस वर्ष भी सर्वजन कल्याण के लिए शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ किया गया । जिसमें काफी संख्या में नगर की महिलाएं मौजूद रही।

भदोही के कोनिया क्षेत्र में पक्के पुल का रास्ता हुआ साफ,सांसद ने संसद में उठाई मांग

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। कोनिया क्षेत्र में गंगा पर पक्के पुल की लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे गंगा पर अब पक्के पुल का रास्ता साफ होते दिख रहा है । नियम 377 के तहत भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने संसद में पक्के पुल की मांग उठाई है ।

उन्होंने संसद में कहा कि पक्के पुल के बनने से बड़ी संख्या में क्षेत्र की आबादी को तो लाभ होगा ही वहां के जो धार्मिक स्थल है वहां आने वाले दर्शनार्थियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा और जिलों से आवागमन में बड़ा लाभ मिलेगा।आपको बता दें कि कोनिया एक ऐसा क्षेत्र है जहां से गंगा पार आने जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है बड़ी आबादी क्षेत्र में रहती है और यहां के लोग लंबे समय से गंगा पर पक्के पुल की मांग कर रहे हैं।

पक्का पुल बनने से लोगों को आवागमन में काफी आसानी होगी । इस क्षेत्र में जो धार्मिक स्थल है वहां के लिए जहां आवागमन आसान होगा । क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने संसद में पक्के पुल की मांग उठाई है उन्होंने संसद में कहा कि गंगा पर पक्के पुल बनने से धार्मिक स्थलों पर आने-जाने वाले दर्शनार्थियों के अलावा यहां की जो बड़ी आबादी है उनको बड़ा लाभ मिलेगा सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में गंगा पर पक्का पुल बनने से यह क्षेत्र और अधिक विकसित होगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में लोगों की जो समस्याएं हैं उनका त्वरित निस्तारण हो इसको लेकर लगातार वह प्रयासरत है ।

नाली बनाने में 20 लाख खर्च, समस्या जस की तस,दुर्गागंज तिहारे पर होने वाले जलजमाव को लेकर दो महीने पहले बनी थी नाली

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। दुर्गागंज तिराहे से जिला अस्पताल मोड़ तक बनी नाली भी जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कर सकी। दो महीने पहले 20 लाख खर्च कर नाली का निर्माण कराया गया था। दावा किया गया था कि अब बारिश में तिराहा पानी में नहीं डूबेगा। दावे के उलट बुधवार की शाम आधे घंटे की बारिश में तिराहे पर डेढ़ फीट तक पानी लग गया।

जिससे तिराहे के दुकानों में पानी घुस गया।नगर पंचायत ज्ञानपुर की आबादी 20 हजार के करीब है। मानसून के दिनों में नगर में कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हर साल मानसून सीजन में नगर के दुर्गागंज तिराहे पर बारिश होते ही घुटने भर पानी लग जाता है। जिसको देखते हुए इस साल बारिश होने के पहले ही युद्धस्तर पर काम कराकर 20 लाख रुपये की लागत से दुर्गागंज तिराहे से जिला अस्पताल तक नाली का निर्माण कराया गया ।

नगर पंचायत प्रशासन ने दावा किया था कि इससे तिराहे पर जलभराव नहीं होगा। मजे की बात है कि नगर के पंचायत के दावे की पोल उस समय खुल गई जब बुधवार को आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। आधे घंटे की बारिश में ही तिराहे पर डेढ़ फीट तक पानी लग गया। दुकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। आनन-फानन में नगर पंचायत को फोन करने पर चेंबर खोलवाया गया, तब जाकर पानी पास हो सका।

20 लाख की लागत से बनी नाली के बाद भी समस्या जस की तस रह गयी। जिसको लेकर नगर के व्यापारियों में नाराजगी है।

एक तो नाली ऊंची, दूसरे चेंबर सिर्फ एक

तिराहे पर जलभराव की समस्या जस की तस रहने की पीछे सबसे बड़ा कारण ऊंची नाली होना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नाली के निर्माण का कार्य कराया जा चुका है, लेकिन कोई भी नाली को गहरा कराने पर ध्यान नहीं देता। इस बार भी यही हुआ है। तिराह थोड़ा नीचे है और नाली ऊंची है। जिससे पानी फ्लो बढ़ता है। उसके बाद ही चेंबर के रास्ते पानी जा पाता है। दूसरी तरफ नाली पर दो से तीन चेंबर होने चाहिए, लेकिन केवल एक चेंबर बनाया गया है। जिससे समस्या का समाधान नहीं हो सका।

पानी निकासी में कहीं पर दिक्कत आ रही है। उसे ठेकेदार से बातचीत करके दूर किया जाएगा। जलभराव की समस्या क्यों हुई इसकी जानकारी प्राप्त की जाएगी और उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। -- ईओ राजेंद्र दूबे, ज्ञानपुर, नगर पंचायत।

9 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक छात्र नौजवान पी डी ए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

संभल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक छात्र नौजवान पी डी ए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत आज जिला संभल के चंदौसी विधानसभा के ज्ञानवती बैंक्विट हॉल में 9 अगस्त क्रांति दिवस एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

सदस्यता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ कन्नौज से प्रभारी के रूप में आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा मोहम्मद नाजिम ने लोगों को सदस्यता दिलाकर अभियान का शुभारंभ किया एवं सभी पदाधिकारी से सदस्यता अभियान को गति देकर पी डी ए को मजबूत करने की अपील की इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष श्री असगर अली अंसारी जी ने की एवं संचालन छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने किया।

बंग्लादेश की घटना के विरोध में 11 अगस्त को निकलेगा जनाक्रोश मार्च

सम्भल। आज सनातन सेवक संघ के तत्वाधान में घंटा घर स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में बांग्लादेश में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार व महिलाओं के साथ दुराचार के विरोध में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

 उक्त बैठक की अध्यक्षता संदीप अक्षत ने की व संचालन करते हुए हिंदू नेता कौशल किशोर वन्देमातरम ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हृदयविदरक, अमानवीय घटनाओं की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है और उसमें भी भारत के स्वघोषित बुद्धिवर्ग के मुंह से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अभी तक एक शब्द नहीं निकला है । राजकुमार ठाकरे ने कहा कि जिस पर हिंदुओं के घर, प्रतिष्ठान और मंदिरों पर आगजनी की जा रही फिर भी वैश्विक मंच एक आवाज भी नहीं उठी और साथ ही हम सभी केंद्र सरकार से मांग करते है वहां पीड़ित हिंदुओं को भारत लाकर बसाने का उचित प्रबंध किया जाए ।

बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गय कि इस जघन्य अपराध के विरोध स्वरूप आगामी 11 अगस्त दिन रविवार को प्रात: 10:30 बजे गांधी पार्क में एकत्रित होकर जन आक्रोश मार्च नगर निकलने का निर्णय लिया गया ।