Gorakhpur

Aug 10 2024, 16:50

*भाजपा नेता को दवा खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत*

गोरखपुर- स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई। पीएचसी में आज ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी को दवा खिलाकर एवं उनके द्वारा फीता काट कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया।

पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप तिवारी ने बताया कि अभियान 10 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक कुल 10 दिनों तक चलेगा जिसमें सभी को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में गांवों की सभी आशाओं को हर घर तक पहुंच कर सभी को दवा की खुराक अपने सामने खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें दवा की डोज उम्र के अनुसार निर्धारित मात्रा में देनी है जो कि 2 से 5 साल के बच्चों को 1 गोली डीईसी, 1 गोली अलबेन्डाज़ाल, 4 साल से 15 साल के बच्चों को 2 गोली डीईसी और 1 गोली अलबेन्डाज़ाल तथा 15 साल से अधिक आयु के सभी को 3 गोली डीईसी और 1 गोली अलबेन्डाज़ाल की खुराक देनी है l दवा भोजन करने के बाद ही खानी है।

इस दौरान पीएचसी के बीसीपीएम खुशमुहम्मद अंसारी आईओ अशोक कुमार सिंह फार्मासिस्ट के.एम. सिंह, एनडी उपाध्याय, भाजपा नेता गजेंद्र राम त्रिपाठी तथा पीएचसी के पैरामेडिकल स्टॉफ के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Aug 10 2024, 13:19

“बिना विलंब किए हो पीड़ितों की मदद”, जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को निर्देश

गोरखपुर- गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान समस्या लेकर सीएम योगी से मिलने पहुंचे लोगों को भरोसे का आत्मीय संबल मिला। इत्मीनान से सबकी बात सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत किए जाने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जाने वाले भू माफिया व दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाएं जाएं। कहा कि प्रशासन का यह मंत्र होना चाहिए कि मनमानी किसी की नहीं चलेगी और न्याय सबको मिलेगा। कुछ प्रकरणों पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए।

हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी।

*मंदिर की गोशाला में सीएम ने की गोसेवा*
शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला भी पहुंचे। यहां उन्होंने गोवंश को दुलारा और उनकी सेवा की। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से गोवंश को गुड़ खिलाया और गोवंश की देखभाल के लिए गोशाला के स्वयंसेवकों को जरूरी निर्देश दिए।

Gorakhpur

Aug 10 2024, 11:37

दो मृतक आश्रित महिलाओं को सीएम योगी ने दिया आर्थिक संबल


गोरखपुर, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दो मृतक आश्रित महिलाओं को क्रमशः पांच और दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि सौंपी और भरोसा दिलाया कि दुख और संकट की हर परिस्थिति में सरकार उनके साथ खड़ी है।

खजनी क्षेत्र के बेलवाडाढ़ी निवासी धर्मात्मा सिंह के निधन के बाद परिवार को आर्थिक संबल की आवश्यकता को देखते हुए सीएम योगी ने उनकी पत्नी श्रीमती कमलेश सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। गोरखनाथ मंदिर में चेक देने के साथ मुख्यमंत्री ने परिवार का हाल जाना और आश्वस्त किया कि संकट में मदद करने में उनकी सरकार हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल भी मौजूद रहे।

शनिवार सुबह सीएम योगी ने महानगर के सूरजकुंड कॉलोनी निवासी श्रीकृष्ण अरुंधती मिश्रा को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का चेक प्रदान किया। श्रीमती अरुंधती के पति सिद्धार्थ शंकर मिश्र का निधन हो गया है और उन्हें मुख्यमंत्री की तरफ से यह धनराशि मृतक आश्रित सहायता के रूप में दी गई। सीएम योगी ने उन्हें भी आश्वस्त किया कि दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। इस दौरान गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी उपस्थित रहे।

*इलाज के लिए सीएम ने दी डेढ़ लाख रुपये की सहायता*
शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारी में इलाज के लिए वार्ड नम्बर ग्यारह, पिपराइच निवासी चंदन जायसवाल पुत्र दयानंद जायसवाल को डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता की धनराशि का चेक प्रदान किया। यह धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपलब्ध कराई गई है।

Gorakhpur

Aug 09 2024, 20:12

प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस पर धुरिया, गोंड समाज ने पैदल मार्च कर किया प्रदर्शन

गोरखपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धुरिया, गोंड समाज के हक व अधिकार के लिए पैदल मार्च करतें हुए, जिला अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसमें धरना प्रदर्शन मूलवासी गोंडवाना गणतंत्र संस्था के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ छात्रनेता शिव शंकर गोंड ने नेतृत्व करतें हुए प्रदर्शन को सम्बोधित करतें हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ लगतार बैठक के बावजूद धुरिया, गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नही हो रहा हैं, जबकि मुख्यमंत्री द्वारा विशेष ध्यान देने का वक्तव्य आता हैं, वही उनके ही जिला के जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी गोंड समाज के साथ अन्याय को स्वीकार नही किया जाएगा, अगर जल्द ही जाति प्रमाण पत्र निर्गत नही हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।

धरना प्रदर्शन का संचालन जिला अध्यक्ष सीताराम गोंड ने किया समाज की समस्यायों को विस्तार रूप से प्रदर्शन करियो को समझाया,

जिसमें प्रदर्शन करियो ने एक बार उपजिला अधिकारी को बिना ज्ञापन दिए तीखी नोखझोक कर वापस लौटा दिए प्रशासन समझने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया, सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रमाण पत्र के मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से ई0 राम अवध गोंड, नरसिंह गोंड, आदित्य गोंड, विक्रांत गोंड, शुभम गोंड, दुर्गेश गोंड, अभिषेक, प्रीतम, अनूप, राज गोंड, पवन कुमार गोंड, रामजश्न, इंद्र गोंड, राकेश गोंड, संदीप, सचिन, आर्यन, गोलू, राहुल, पंडित आयुष पूरी, विकास गोंड, नीतीश गोंड, राममिलन गोंड आकाश, विकास, अरविंदर, सुमित, सूरज, लालबहादुर, खुशीहाल, प्रियांशु राज, बुधिराम, राज, दीपक, अजित, अवनीश, सत्य, राधेश्याम, रामरतन, मोतीलाल, जीत बहाल, हेमन्त, महेंद्र, हरेंद्र, जैनेंद्र, रामायन, राकेश, हरिद्वार, बेचू, रामकरण, ममता देवी, गीता देवी, कुसुम देवी, शिवंशी, प्रतिभा रुकमणी, अंजली, विट्टू, भीम, अजय, अभिषेक गोंड आदि सैकडों लोग उपस्थिति रहें।

Gorakhpur

Aug 09 2024, 20:11

सड़क की पटरियों पर खुले में बिकतीं मिठाईयां, नमकीन और समोसे, प्रशासन की उदासीनता खतरे में गरीबों की जान

खजनी गोरखपुर। कस्बे में सिकरीगंज मार्ग पर और आॅटो स्टैंड के पास सड़क पर उड़ने वाली धूल कचरे के बीच पटरियों के किनारे सजीं दुकानें आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करतीं नजर आती हैं।

सबेरे से देर रात तक सड़क की पटरियों के किनारे खुले आसमान के नीचे इन दुकानों पर बिकने वाले सभी खाद्य पदार्थ दूषित और लोगों को बीमार करने वाले हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन के द्वारा कभी जांच नहीं की जाती, जिससे गंदगी, आसपास बिखरे कचरे, सड़क से उड़ती धूल से दूषित मिलावटी और स्वास्थ्य के लिए घातक खाद्य पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है।

शिक्षक राजेश कुमार द्विवेदी, सुभाष यादव अधिवक्ता शैलेष कुमार, अवधेश गुप्ता,के.के.सिंह तथा विनय पाठक, गणेश तिवारी, गिरजेश, महेंद्र निषाद आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि पैसे कमाने के लोभ में खुलेआम मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश लगाने का कोई प्रयास नहीं किया जाता। लोगों ने बताया कि खाद्य तेलों में सबसे सस्ता बिकने वाला बेस्ट च्वाइस रिफाइंड तेल और वनस्पति घी जलपान की दुकानों और ठेले खोमचे पर चाट, चाउमीन, बर्गर, मंचुरियन, पकौड़े, समोसे, नमकीन, खुरमा आदि बेचने वाले व्यापारियों का लोकप्रिय ब्रांड है। इतना ही नहीं कड़ाही में बचे जले हुए तेल को कई दिनों तक इस्तेमाल किया जाता है।

ईमानदारी से जांच की जाए तो सार्वजनिक रूप में खुले आम बिकने वाले सभी चटपटे सामान दूषित और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही मिलेंगे। इस संदर्भ में पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि खुले में बिकने वाली अथवा ज्यादा दिन की बनी बासी मिठाईयां नमकीन आदि कुछ भी खाने से लोगों की सेहत खराब हो सकती है। बीमार हो कर पहुंचने वाले लोगों को हमेशा तेल मसाले वाली बाहर की खुली और बासी चीजें खाने से मना किया जाता है।

Gorakhpur

Aug 09 2024, 18:51

कृषि विभाग ने लगाई चौपाल, फसलों की सुरक्षा और उपज बढ़ाने के तरीके बताए

खजनी गोरखपुर। कृषि विभाग द्वारा खजनी ब्लॉक के साखडांड़ बाबू गांव में चौपाल लगाकर किसानों को फसलों की सुरक्षा उन्हें रोगों और कीटों से बचाने तथा पैदावार बढ़ाने के दर्जनों उपाय बताए गए। साथ ही पशुपालन दुग्ध उत्पादन बढ़ाने तथा खेती और पशुपालन से अपनी आय बढ़ाने के तरीके बताए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी कृषि कमलेश सिंह ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सोलर पंप लगाने, सिंचाई के लिए पानी की बबार्दी रोकने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने,मोटे अनाजों (मिलेट्स) का उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन से होने वाले लाभ की जानकारियां दीं।

एटीएम रणधीर राय ने भरोहियां गांव में स्थित कृषि बीज गोदाम पर मिलने वाले विभिन्न रसायनों, बीज, जिप्सम और किसानों को तत्काल मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी साथ ही फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले और संचारी रोग फैलाने वाले चूहे, छछुंदर आदि जीवों से बचाव के दर्जनों उपाय बताए। पीपीएस सुधीर कुमार ने राजकीय कृषि रक्षा इकाई पर उपलब्ध खरपतवार नाशी, कीट नाशक, फफूंद नाशी, घरेलू उपायों और सल्फर आदि के छिड़काव की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम सचिव रमेश यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव गांव के किसान और अन्य लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Aug 09 2024, 18:50

स्कूल में बिखेरा मानव मल 3 दिनों से नहीं खुला गेट का ताला,प्रधानाध्यापक ने की बीईओ और पुलिस से शिकायत

खजनी गोरखपुर। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल के गेट, कार्यालय के दरवाजे, दीवारों और फर्श पर मानव मल बिखेरे जाने के कारण स्कूल में शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। खजनी थाना क्षेत्र के केवटली गांव के सरकारी परीषदीय प्राथमिक स्कूल परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शौच के बाद मल बिखेर दिया गया है।

स्कूल पर पहुंचते ही शिक्षकों और प्रधानाध्यापक ने किसी अज्ञात व्यक्ति की ऐसी घिनौनी करतूत देखी तो हैरत में पड़ गए। बताया गया कि बीते जुलाई माह में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है।मानव मल की गंदगी को स्कूल के गेट पर लगे ताले पर लगा दिया गया है साथ ही फर्श और दीवारों पर भी चिपका नजर आ रहा है। प्रधानाध्यापक विरेन्द्र यादव के द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को तथा बीईओ खजनी को दे दी गई।

बीते दो दिनों से बच्चों को स्कूल से बाहर एक पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाई लिखाई कराई जा रही है।मजे की बात यह कि बिखरे मल की गंदगी को साफ करने की जहमत किसी ने भी नहीं उठाई ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने सफाई कर्मचारियों से भी उसे साफ नहीं कराया कुल 5 शिक्षक जिनमें एक पुरुष प्रधानाध्यापक और 4 महिला शिक्षिकाएं बीते 3 दिनों से भीतर कार्यालय में मौजूद उपस्थिती रजिस्टर में अपनी हाजिरी भी नहीं लगा पा रहे हैं। बच्चों का मिड-डे-मील भी नहीं बना आज अपराह्न बारिश शुरू हुई तो पेड़ के नीचे बैठना मुश्किल हो गया। लिहाजा बच्चों को जल्दी छुट्टी दे दी गई और कुछ देर बाद शिक्षक भी वापस चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार पहले स्कूल की बाउंड्री वॉल नहीं बनी थी तब गांव के निवासी आसपास के किसान स्कूल के करीब तक खेती करते थे। अब स्कूल बाउंड्री का निर्माण कराया गया है लेकिन लगभग 30 मीटर लंबी बाउंड्री का निर्माण नहीं हुआ है जिससे बाहरी व्यक्तियों का परिसर में आसानी से प्रवेश हो जाता है।

प्रधानाध्यापक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 जुलाई को भी ऐसी ही घटना हुई थी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। 7 अगस्त को फिर एक बार गंदगी बिखेर दी गई है। शिकायत की गई है एस.ओ और सीओ खजनी को भी फोन करके घटना की जानकारी दे दी गई है लेकिन कोई मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा हम लोग इंतजार कर रहे हैं। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो असामाजिक तत्वों द्वारा इसी तरह से परेशान किया जाता रहेगा।

इस संदर्भ में बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच और विधिक कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है। आज जिले पर सीएम के आगमन में ड्यूटी लगी है।

Gorakhpur

Aug 09 2024, 17:48

प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइस मनी कुश्ती प्रतियोगिता में सीएम ने विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

गोरखपुर। प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइज मनी कुश्ती प्रतियोगिता वीर अभिमन्यु गोरखपुर निवासी जनार्दन उप विजेता शनीश खोखर मेरठ उत्तर प्रदेश कुमार आयुष यूपी पुलिस उप विजेता रमन रेलवे उत्तर प्रदेश केशरी जॉन्टी कुमार गौतम बुद्ध नगर विजेता अभिषेक खोखर मेरठ उप विजेता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किए।

इस दौरान खेल मेयर विधायक सहित कुश्ती संघ अध्यक्ष व अन्य खेल से जुड़े पदाधिकारी सहित डीआईजी मंडलायुक्त डीएम एसएसपी एसपी सिटी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Aug 08 2024, 19:48

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो: विहिप

गोरखपुर। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रसित है। निर्वाचित प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं और कानून व्यवस्था सर्वथा निष्प्रभावी हो चुकी है. इस अराजक स्थिति में वहाँ के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है।

उन्होंने ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिन्दू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। पूरे बांग्लादेश में हर जिले में यह वीभत्स कुकृत्य होने की सूचना है। कट्टरपंथियों के निशाने से शमशान तक नहीँ बचे हैं । मंदिरों को भारी क्षति पहुंचाई गयी है। बांग्लादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो जो इनकी हिंसा व आतंक का निशाना न बना हो। समय समय पर निरंतर अंतराल पर होने वाले ऐसे दंगों का ही परिणाम है कि बांग्लादेश में हिंदू जो विभाजन के समय 32% थे, अब 8% से भी कम बचे हैं और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं।

विहिप प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मन्दिर तक सुरक्षित नहीं हैं। वहां पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दुओं की हालत बद से भी बदतर होती जा रही है।

यह स्थिति अत्यंत चिंतनीय है।

उन्होने कहा कि विश्व समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।

दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि निश्चय ही भारत इस परिस्थिति में आंखे मूँद कर नहीं रह सकता। भारत ने परंपरा से ही विश्वभर के उत्पीड़ित विस्थापितों की सहायता की है। विश्व हिन्दू परिषद ने भारत सरकार से यह आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए।

विकट परिस्थिति का लाभ उठा कर जिहादियों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ का एक बड़ा प्रयत्न किया जा सकता है । इससे सतर्क रहना होगा। इसलिए हमारे सुरक्षाबलों के लिए यह आवश्यक है कि सीमा पर कड़ी चौकसी बरतें और किसी भी तरह के अतिक्रमण को न होने दें।

उन्होंने आगे ने कहा कि हमारी कामना है कि बांग्लादेश में शीघ्रतिशीघ्र लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष सरकार पुनः स्थापित हो। वहाँ के अल्पसंख्यक समाज को मानवाधिकार मिले और बांग्लादेश की निरंतर हो रही आर्थिक प्रगति में कोई बाधा न आये। भारत का हिंदू समाज और सरकार इस विषय में निरंतर बांग्लादेश के सहयोगी बने रहेंगे।

Gorakhpur

Aug 08 2024, 19:47

नाग पंचमी पर बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

खजनी गोरखपुर। इस साल नाग पंचमी पर काफी शुभ योग बन रहा है। ऐसे में नागों की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं पंडित प्रेमचंद त्रिपाठी के अनुसार नाग पंचमी के दुर्लभ संयोग।

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन नागों की पूजा करने के साथ-साथ उन्हें दूध पिलाने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में शनि भी शश नामक राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इसे पंचमहापुरुषों में से एक माना जाता है। इस राजयोग के बनने से मेष, वृष, सिंह, कुंभ, मकर राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है।

नाग पंचमी पर रोटी बनाने की मनाही होती है। दरअसल रोटी लोहे के तवा में बनाई जाती है। इस दिन लोहे के इस्तेमाल की मनाही होती है। वहीं दूसरी ओर तवे को सर्प के फन से जोड़कर देखा जाता है। इसलिए इस दिन तवा को आग में रखने से नाग देवता नाराज होते हैं। इसके अलावा तवा को राहु का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन इसका इस्तेमाल करने से राहु का दोष लगता है। नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही नागदेवता को हल्दी अवश्य चढ़ाएं। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी के दिन साध्य और सिद्ध योग बन रहा है। ये काफी शुभ माना जाता है। इस योग के बनने से शुभ कामों को करने से उत्तम फल प्राप्त होता है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-वैभव की प्राप्ति होती है। इस योग में विद्या सीखने से उत्तम फल मिलता है। हर क्षेत्र में सफलता के साथ खुशियों की प्राप्ति होती है।

नाग पंचमी के दिन नागों का पूजा करने के साथ-साथ घर के मुख्य द्वार पर नाग-नागिन की आकृति बनानी चाहिए। इससे जीवन में आर्थिक संपन्नता के साथ खुशियां आती है। स्कंद पुराण में नाग लोक और नाग देवता के पूजन का विशेष वर्णन मिलता है।

शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागों की पूजा का विधान है। हिंदी पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी तिथि की शुरूआत 08 अगस्त की मध्यरात्रि के बाद यानी 09 अगस्त को सुबह 12 बजकर 37 मिनट शुरू हो जाएगी इसका समापन 10 अगस्त को सुबह 3 बजकर 14 मिनट पर होगा।

लोक परम्पराओं के अनुसार नाग पंचमी को पचई भी कहा जाता है। इस अवसर पर गांवों में कुस्ती, दंगल, कबड्डी आदि खेलों का विशेष आयोजन किया जाता है। बागों में पेड़ों पर झूले डाल कर महिलाएं कजरी गीत गाते हुए झूले का आनंद लेती है। साथ ही घरों में पकवान बनाए जाते हैं, बच्चे गुड़िया पीटते हैं, नाग देवता को दूध लावा का प्रसाद चढ़ाने का विधान है।