पुरानी पेंशन बहाल को लेकर शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली, डीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में ज्ञानपुर नगर के वीएनजीआईसी मैदान से पुरानी पेंशन बहाल को लेकर शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 23 सूत्रीय मांग पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौपा।
जिले के शिक्षक शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाल एवं 23 सूत्री अन्य मांग पत्र को लेकर ज्ञानपुर नगर के वीएनजीआईसी मैदान से बाइक रैली निकाली। बाइक में शामिल शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए चल रहे थे । शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम को दिया।
दिए गए पत्र में शिक्षकों ने कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए सम्मान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण , निशुल्क चिकित्सा सुविधा आज को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलित है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में अपनी मांगों के समर्थन में अनेक बार धरना प्रदर्शन के साथ-साथ ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे प्रेषित किया। किंतु सरकार की ओर से मांगों के निस्तारण के संबंध में कोई संज्ञान अथवा कार्रवाई नहीं किया गया। जिसको लेकर शिक्षकों में काफी रोष है और शिक्षक काफी आहत भी है।
Aug 10 2024, 15:09