काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के अवसर पर निकली गई तिरंगा यात्रा
रमेश दूबे संत कबीर नगर,काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्षगांठ की शुरूआत के अवसर पर भारत स्काउट गाइड संत कबीर नगर के स्काउट और गाइड जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिश्चंद्र नाथ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अमित सिंह जिला सचिव श्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के स्काउट संत कबीर आचार्य रामविलास इंटर कॉलेज के स्काउट तथा धनघटाकी स्काउट और गाइड के साथ स्टेडियम से कस्तूरबा गांधी विद्यालय बघौली तक तिरंगा यात्रा निकाला।
सर्वप्रथम रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सभी बच्चे भारत माता की जय काकोरी ट्रेन एक्शन अमर रहे के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट होते हुएबड़गो बनकटिया के लोगों को जागरुक करते हुए बघौली कस्तूरबा विद्यालय पर पहुंचे जहां पर विद्यालय के बच्चों और अध्यापिकाओं के द्वारा स्वागत किया गया ।
रैली पुन:वहां से वापस आकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के पीछे बने बहुउद्देशी हाल पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्रीविधायक गड़ एवं जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया रैली में विशेष सहयोग जिला संगठन कमिश्नर रमेश चंद यादव काउंसलर धनघटा जामवंत यादव काउंसलर खलीलाबाद विकास कुमार कलर पार्टी का नेतृत्व शोएब अख्तर सैफ अली रविशंकर कांडू तथा रैली का नेतृत्व दलनायक पियूष उपाध्याय आदर्श त्रिपाठी श्लोक सिंह सोनू कुमार रितेश कुमार आदर्श भारती अधीन आयम रैली में डेढ़ सौ स्काउट और गाइड ने प्रतिभाग किया।
Aug 10 2024, 15:04