*गुड़िया पीटने गए आंशिक और अंश दोनों सगे भाईयों डूबने से मौत,मचा हड़कंप,गांव में पसरा सन्नाटा*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जटौली बनके गांव में हरदौना ताल में गुड़िया पीटने गए आंशिक और अंश दोनों सगे भाईयों के गहरे पानी में पैर फिसल जाने से डूब गए। परिजनो ने इनका शव बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आए जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दरअसल मामला है कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जटौली बनके गांव का। वही गांव निवासी सोहन यादव के घर में नागपंचमी का पर्व मातम में बदल गया। आशिक और अंश अपनी बहन के साथ गांव के हरदौना ताल पर गुड़िया पीटने के लिए गए हुए थे। खेलते खेलते उस दौरान अंश का संतुलन बिगड़ा गया और वह तालाब में गिर गए। बड़े भाई आंशिक ने तुरंत तालाब में उतरकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचाने के चक्कर में वह खुद डूब गया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते पूरे गांव में मातम छा गया।
*माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय तिकोनिया पार्क से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई*
सुल्तानपुर,पुरानी पेंशन समेत 23 सूत्रीय मांगो के निस्तारण करने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय तिकोनिया पार्क से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली डाकखाना चौराहा ,गन्दनाला जिला अस्पताल बस स्टेशन , जिलाधिकारी आवास होते हुए दीवानी पहुँची उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुच कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रीय मांग सौंपा।इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष रामानुज तिवारी,जिला मंत्री अरुण सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री एच बी सिंह प्रवक्ता निज़ाम खान,दुर्गा शंकर उपाध्याय,भूपेंद्र सिंह,रमेश तिवारी,दिनेश यादव,अनन्त नारायन मिश्र,पुरंजय सिंह श्याम बहादुर दीक्षित,राम बहादुर मिश्र,अरुण शुक्ला धीरज सक्सेना,हेमंत यादव,अरुण पाठक छोटे लाल,बृजेश सिंह,धीरेंद्र रॉव धर्मेंद्र कुमार ,विनोद यादवआदि समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।
*विधानमंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-2023 की प्रथम उप समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न*
सुल्तानपुर,समिति के सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत नवनिर्मित पानी की टंकी हरखी दौलतपुर व पर्यटन विभाग के अन्तर्गत सीताकुण्ड घाट स्थित निर्मित चित्रगुप्त धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का किया गया निरीक्षण।जनपद सुलतानपुर में विधानमंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-2023 की प्रथम उप समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नये सभागार में आयोजित की गयी। उक्त समिति के संयोजक श्रीमती सरिता भदौरिया, सदस्य डा0 अवधेश सिंह, सदस्य श्री माधवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में विभिन्न निगमों एवं उपक्रमों की समीक्षा बैठक की गयी। समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गयी। समिति के सदस्यों द्वारा जनपद में संचालित निर्माण से संबंधित कार्यो की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाले निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कर जनोपयोगी कराया जाय तथा जो भी कार्य हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। समिति के सदस्यों द्वारा निर्देशित किया गय कि सभी कार्यदायी संस्थाएं कार्य को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने विभाग के चल रहे निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण कर गुवणत्ता पर विशेष ध्यान दें। तत्पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत नवनिर्मित पानी की टंकी हरखी दौलतपुर वि0ख0 दुबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्यों द्वारा ग्राम प्रधान से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।उन्होंने ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त की कि टंकी के निर्माण में गुणवत्ता की कोई कमी तो नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ जगह पानी की सप्लाई में समस्या आ रही थी, जिसे अब दूर करा दिया गया है। तत्पश्चात मा0 सदस्यों द्वारा पर्यटन विभाग के अन्तर्गत सीताकुण्ड घाट स्थित चित्रगुप्त धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टीमेट के अनुसार कराये गये कार्यों का अवलोकन किया गया। उन्होंने यात्री हाल, टायलेट व इण्टरलाकिंग के कार्य का अवलोकन किया गया। उनके द्वारा कार्य की गुणवत्ता को परखा गया, जो सहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अधिशासी अभियन्ता जल जीवन मिशन संतोष, उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र यादव, जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य राजसव अधिकारी बाबूराम सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाएं- जल निगम, ग्रामीण/नगरीय, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, उ0प्र0 राज्य चीनी निगम लि0, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, यू0पी0 सिडको, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, उ0प्र0 वक्फ विकास निगम लि0, उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम एवं उ0प्र0 वन निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
*मिलन मैरिज लान में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया*
आज अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा शाखा जनपद सुल्तानपुर के जिला कार्यालय मिलन मैरिज लान में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्य क्रम में जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गोंड पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल धुरिया जिला महामंत्री रामफेर धुरिया संरक्षक बब्बन कुमार गोंड उपाध्यक्ष भानू प्रकाश गोंड एवं बाल मुकुंद गोंड तहसील प्रभारी गंगा शरणधुरिया तहसील मंत्री उमेश कुमार गोंड एवं राम अनुज धुरिया छेदीलाल धुरिया संजय कुमार गोंड भुवन प्रसाद गोंड एवं अन्य सैकड़ों सगाजन उपस्थित रहे।
*गनपत सहाय कालेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारंभ*
सुलतानपुर,गनपत सहाय कालेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारंभ स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में महाविद्यालय के मा.प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह 'राणा' ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवावर्ग जो मोबाइल में लीन है उसे जगाने की जरूरत है।वह अपने एवं राष्ट्र के उत्थान के बारे में सोचे।मुख्यवक्ता के रूप में सभा को संबोधित करते हुए इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ.संजीव त्रिपाठी ने कहा कि यह सरकार का सराहनीय प्रयास है कि उन्होंने कांड के स्थान पर काकोरी ट्रेन ऐक्शन नाम देकर स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए की गई इस घटना को सम्मान दिया। बी.ए.की छात्रा रिया ने बताया कि हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के नेतृत्व में भारत के युवाओं ने इस घटना को अंजाम दिया।मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.नीलम तिवारी ने कहा कि अंग्रेजों ने भले ही इसे डकैती का नाम दिया,लेकिन ताकतवर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध यह लड़ाई भारतीयों के लिए बड़ी घटना थी और इस घटना ने भारतीयों में अथाह उत्साह का संचार किया।सभा को डॉ.जितेंद्र त्रिपाठी,डॉ.भोलानाथ, नूरफिजा,मानसी आदि ने संबोधित किया अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो.गीता त्रिपाठी ने कहा कि भारत का ध्वज सदा लहराता रहे।इसके लिए आज युवावर्ग को आगे आना होगा।इसके पश्चात डॉ.अशोक शुक्ला,सृष्टि अग्रहरि,प्रज्ञा पाण्डेय,आफरीन बानो,आभा मौर्या,सुरैया खान,अंशिका आदि ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।इस मौक़े पर डॉ.पूजा श्रीवास्तव,डॉ.रीना त्रिपाठी, डॉ.ज्योतिमा,ज्योति,डॉ.राजाराम, डॉ.विनय पाण्डेय,डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि,आशुतोष श्रीवास्तव,राजकुमार पाण्डेय,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह सहित अनेक प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।डॉ.दीपा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
*काकोरी शताब्दी वर्षगांठ पर हुई 5 किमी दौड़,एनवाईके और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन*
सुल्तानपुर,काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की जनपद में धूमधाम से शुरुवात की गई, इस अवसर पर एनवाईके से संबद्ध स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल उघरपुर के संयोजक और त्यागी बाबा स्टेडियम के हेड कोच राकेश यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया, दौड़ महेशरगंज से शुरू होकर अकारीपुर मोरंग मंडी पर समाप्त हुई। जहां सैंकड़ों मोरंग व्यापारियों और आमजनों ने तालियां बजाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक विचारक आशुतोष मिश्र ने काकोरी की घटना को स्वातंत्र्य वीरों का गौरवशाली परिचय बिन्दु बताया। दौड़ में बालिका वर्ग में आरती यादव प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और नेहा कनौजिया तृतीय स्थान पर रहीं, इसी प्रकार बालक वर्ग में अंकित पाल प्रथम, आकाश मिश्र द्वितीय एवं विपिन पाल तृतीय स्थान पर अव्वल रहे।* जिला पंचायत सदस्य हंसराज यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल, एनवाईके के वरिष्ठ लेखाकार और कार्यक्रम पर्यवेक्षक दिनेशमणि ओझा आदि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया, इस अवसर पर अमरबहादुर यादव, सोनू सिंह, जंगबहादुर सिंह, विनय सिंह सहित मोरंग मंडी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित सशस्त्र सेनाओं और पुलिसबल में सेवा दे रहे जवान रोहित यादव, सुभाष मौर्य धीरज प्रजापति, अनुज कुमार आदि युवाओं के उत्साहवर्धन में लगे रहे |
जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी और मक्का विकास गोष्ठी,तिलहन उत्पादकता गोष्ठी,फसल अवशेष प्रबंधन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आज कृषि विज्ञान केंद्र, के एन आई, सुल्तानपुर में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी और मक्का विकास गोष्ठी, तिलहन उत्पादकता गोष्ठी,फसल अवशेष प्रबंधन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारंभ। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, सुल्तानपुर रामाश्रय यादव,जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी,जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह,जिला कृषि रक्षा अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी, गन्ना,डेयरी,मत्स्य विभाग,लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में जनपद के सभी विकास खंडों से लगभग 450 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोष्ठी में प्राकृतिक खेती, जैविक खेती,मक्का की खेती,फसल अवशेष प्रबंधन पर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान किया गया, तथा रीफ फसलों की सुरक्षा, कीट नियंत्रण आदि पर विस्तार से बताया गया।
*जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी और मक्का विकास गोष्ठी,तिलहन उत्पादकता गोष्ठी,फसल अवशेष प्रबंधन गोष्ठी का आयोजन किया गया*
आज कृषि विज्ञान केंद्र,के एन आई, सुल्तानपुर में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी और मक्का विकास गोष्ठी, तिलहन उत्पादकता गोष्ठी,फसल अवशेष प्रबंधन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, सुल्तानपुर रामाश्रय यादव,जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी,जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह,जिला कृषि रक्षा अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी,गन्ना,डेयरी,मत्स्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में जनपद के सभी विकास खंडों से लगभग 450 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी में प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, मक्का की खेती, फसल अवशेष प्रबंधन पर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान किया गया, तथा खरीफ फसलों की सुरक्षा, कीट नियंत्रण आदि पर विस्तार से बताया गया।
*सचिव जिला वालीबाल संघ जिला ओलंपिक संघ के निधन के पश्चात एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया*
जिला वालीबाल संघ सुल्तानपुर के संरक्षक सम्मानित विधान परिषद सदस्य माननीय शैलेंद्र प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में पंत स्टेडियम सुल्तानपुर में वेद प्रकाश उपाध्याय और चैंपियन राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं सचिव जिला वालीबाल संघ जिला ओलंपिक संघ के निधन के पश्चात एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में जनपद सुल्तानपुर के खिलाड़ी खेल प्रेमी और विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि एकत्रित हुए। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए विधान परिषद सदस्य माननीय शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की खेल जगत में वेद प्रकाश उपाध्याय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। चैंपियन का आकस्मिक निधन सुल्तानपुर खेल जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित रामचंद्र मिश्र ने कहा की खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति वेद प्रकाश जी का जो समर्पण था उसको बुलाया नहीं जा सकता। पंत स्टेडियम के नव निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। वरिष्ठ खिलाड़ी रामशिरोमणि वर्मा ने कहा कि वेद प्रकाश जी एक उच्च कोटि के खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे इंसान थे। जिला वालीबाल संघ के उप सचिव और श्रद्धांजलि सभा के संयोजक राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की सुल्तानपुर वॉलीबॉल खेल जगत में वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, उनका पूरा जीवन खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित था। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी वरुण मिश्रा, अजय लीडर, गांधी सिंह, दीपक श्रीवास्तव एडवोकेट राकेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप सिंह, डॉ रवींद्र शुक्ला, रामकुमार मिश्र राशिद खान मोईद अहमद, बॉक्सर विजय यादव युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वॉलीबॉल खिलाड़ी जीशान अहमद करन सिंह मंटू शादाब खान, निक्की शेखू नवनीत वीर कुमार आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला वालीबाल संघ के प्रवक्ता डॉक्टर अब्दुल हमीद ने श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन का पूरा जीवन सुल्तानपुर के खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित था, उनका एकाएक इस दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखद है।
*सीएम ऑफिस से प्राइवेट कर्मचारियो की सरकारी कार्यालय में किसी भी प्रकार का कार्य करने पर लगी पूर्ण रूप से रोक*
लखनऊ- सीएम ऑफिस से प्राइवेट कर्मचारियो की सरकारी कार्यालय में किसी भी प्रकार का कार्य करने पर लगी पूर्ण रूप से रोक। सभी राजस्व कार्यालय और थानों के अंदर प्राइवेट कर्मचारियों को कतई भी ना रखा जाएं।अगर कोई भी प्राइवेट कर्मचारी किसी भी एसडीएम की गाड़ी या थानों में तैनात पाया गया तो होगी कड़ी कार्रवाई।अवैध वसूली के खेल को बंद करने के लिए सीएम ऑफिस से जारी हुए यूपी में दिशा निर्देश।