भदोही में काकोरी रेल कांड पर मनाया आजादी अमृत महोत्सव:परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली रैली
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर अलग-अलग की तैयारी की जा रही है। आज काकोरी रेल कांड व आजादी अमृत महोत्सव के तहत जिले के परिषदीय विद्यालय के बच्चे व कस्तूरबा गांधी के बच्चों ने रैली निकाली।
रैली में शामिल बच्चे भ्रमण करते हुए लोगों में आजादी का अलख जगाया। रैली में देशभक्ति गीत भी बज रहे थे और बच्चे नारे भी लगा रहे जो पूरे वातावरण को देशभक्ति मय कर दिया। बता दें कि जिले में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर एक अलग सा उत्साह दिख रहा है। एक और जहां तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है तो वही हर घर तिरंगा लगने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।
आज बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। जिले के कस्तूरबा गांधी के बच्चे एवं परिषदीय विद्यालय के बच्चे आजादी के नायक की फोटो लेकर रैली में देशभक्ति नारे लगाकर लोगों में देश भक्ति का अलख जगाया। रैली में शामिल बच्चों के साथ देशभक्ति गीत भी बज रहे थे जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति मय हो गया था ।
रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा कि देश के आजादी में वीर जवान शहीद हुए थे आज बच्चों के साथ उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके कुर्बानी के महत्व को लोगों में बताया जा रहा है । यह हम सभी शिक्षक व बच्चों के लिए गर्व की बात है । रैली में काफी संख्या में बच्चे व शिक्षक शामिल रहे।
Aug 09 2024, 18:40