भदोही में सर्वजन कल्याण के लिए सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में शतचंडी यज्ञ शुरू
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। श्रावण मास में जहां शिवालयों में भगवान शंकर का पूजन अर्चन के लिए भी लगी रहती है। आज जगत जननी मां अंबे के प्रसन्नता एवं सर्वजन कल्याण के लिए बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में सत चंडी यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ के शुभारंभ से पूर्व नगर की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पर पहुंची।
जहां पर विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोचार के बीच कलश की स्थापना की गई। शतचंडी यज्ञ 9 दिन तक चलेगा और प्रतिदिन मां दुर्गा की विभिन्न रूपों का पूजन होगा।बता दें की ज्ञानपुर नगर स्थित सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में आज से 9 दिन तक शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ किया गया। सत चंडी यज्ञ के शुभारंभ से फहले महिलाओं ने सर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची जहां पर विद्वान पंडितों ने मंत्रोचार के बीच कलश की स्थापना कराया। शतचंडी यज्ञ विगत वर्षों से श्रावण मास में सर्वजन कल्याण के लिए कराया जाता रहा है ।
इस वर्ष भी सर्वजन कल्याण के लिए शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ किया गया । जिसमें काफी संख्या में नगर की महिलाएं मौजूद रही।
Aug 09 2024, 18:02