बंग्लादेश की घटना के विरोध में 11 अगस्त को निकलेगा जनाक्रोश मार्च
सम्भल। आज सनातन सेवक संघ के तत्वाधान में घंटा घर स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में बांग्लादेश में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार व महिलाओं के साथ दुराचार के विरोध में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक की अध्यक्षता संदीप अक्षत ने की व संचालन करते हुए हिंदू नेता कौशल किशोर वन्देमातरम ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हृदयविदरक, अमानवीय घटनाओं की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है और उसमें भी भारत के स्वघोषित बुद्धिवर्ग के मुंह से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अभी तक एक शब्द नहीं निकला है । राजकुमार ठाकरे ने कहा कि जिस पर हिंदुओं के घर, प्रतिष्ठान और मंदिरों पर आगजनी की जा रही फिर भी वैश्विक मंच एक आवाज भी नहीं उठी और साथ ही हम सभी केंद्र सरकार से मांग करते है वहां पीड़ित हिंदुओं को भारत लाकर बसाने का उचित प्रबंध किया जाए ।
बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गय कि इस जघन्य अपराध के विरोध स्वरूप आगामी 11 अगस्त दिन रविवार को प्रात: 10:30 बजे गांधी पार्क में एकत्रित होकर जन आक्रोश मार्च नगर निकलने का निर्णय लिया गया ।
Aug 09 2024, 17:58