धनघटा पुलिस लूट के समान के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रमेश दूबे संत कबीर नगर ।
पुलिस कप्तान संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे हैं।
इसी क्रम में अभियान के दौरान जनपद में लूट/डकैती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 09.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर कटया के पास से 03 अभियुक्तगण 1. अक्षय राजभर पुत्र रामकृपाल राजभर निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, 2. रुपेश तिवारी पुत्र विपिन तिवारी निवासी दुधरा तिवारी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, 3. गौतम निषाद पुत्र रामदेव निवासी डेबरी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को घटना में प्रयुक्त 01 अदद राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर, लूट से प्राप्त 8200 रु0 नकद व 01 अदद मोबाइल VIVO Y21 व घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा व 01 अदद मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0स0 477/2024 धारा115(2)/309(4) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर धारा 115(2)/309(4) बीएनएस का विलोपन करते हुए धारा 309(6)/317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है ।
शगिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. अक्षय राजभर पुत्र रामकृपाल राजभर निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।
2. रुपेश तिवारी पुत्र विपिन तिवारी निवासी दुधरा तिवारी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर।
3. गौतम निषाद पुत्र रामदेव निवासी डेबरी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण –
01-घटना में प्रयुक्त 01 अदद राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर ।
02-लूट से प्राप्त 8200 रु0 नकद ।
03- लूट से प्राप्त 01 अदद मोबाइल VIVO Y21 ।
04- घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद मिस कारतूस(अभि0 रुपेश तिवारी के पास से बरामद) ।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अक्षय राजभर का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 421/2024 धारा 392/411/413 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- मु0अ0सं0 384/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
3- मु0अ0सं0 540/2023 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
4- मु0अ0सं0 545/23 धारा 457/380/411 थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।
अभियुक्त गौतम निषाद का अपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 421/2024 धारा 392/411/413 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
02-मु0अ0सं0 384/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार अग्रहरी डेबरी चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते है जो प्रतिदिन अपनी दुकान से अपने घर ग्राम जोत मइलिया पर आते जाते है तथा सायं 8 बजे बाद ही दुकान बन्द करके घर लौटते है तो उनके पास ठीक-ठाक पैसा रहता है । इसीलिए दिनांक 06.08.2024 को योजना बनाकर TVS राइडर मोटरसाइकिल से डेबरी से रामजंगला को जाने वाले सड़क मार्ग पर देनुआ ताल के पास सुन सान जगह पर रात्रि में करीब 09.30 बजे प्रदीप कुमार अग्रहरि की मोटरसाइकिल में पीछे से ठोकर मार दिये थे जिससे वो गिर गए जिसके उपरान्त मारपीट करके व तमंचा दिखाकर उनका पर्स एवं मोबाइल VIVO फोन छीन लिये तथा उनकी मोटरसाइकिल की चाभी निकालकर भाग लिये ।
आगे जाकर पर्स में रखे पैसे को निकालकर पर्स व उसमें रखे सामान एवं मोटरसाइकिल की चाभी को चलते चलते फेक दिये थे ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–*
उ0नि0 अनिल कुमार यादव, हे0का0 आनन्द दुबे, हे0का0 मोहन कुमार, हे0का0 राणा प्रताप यादव, का0 आनन्द पटेल, का0 अनिल कुमार यादव ।
Aug 09 2024, 17:45