भदोही में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत जिला अस्पताल में संपन्न हुआ रक्तदान शिविर
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ अपर जिला अधिकारी वीरेंद्र मौर्य ने किया । इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में तैयारी शुरू में हो गई है। ऐसे में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार मौर्य ने किया। रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं ने पहुंच कर रक्तदान किया ।
शिविर में मौजूद एडीएम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शहीदों के याद में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक महादान के रूप में माना जाता है। ऐसे में युवाओं ने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में शामिल हो रहे हैं ।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद, एडिशनल सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक मौजूद रहे।
Aug 09 2024, 16:57