भदोही में तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा एवं संगठन प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त से तिरंगा यात्रा से कार्यक्रम शुरू होगा। जो 15 अगस्त तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएगी ।
जिसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ता व पदाधिकारी को दी गई है।भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने आज भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक भाजपा युवा मोर्चा द्वारा तीनों विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 व 14 अगस्त को जिले के शहीद स्मारक पर भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई करेंगे। 13 व 14 अगस्त को जिले के महापुरुषों एवं शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा।
13 अगस्त से 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक दुकानों व्यावसायिक केंद्र कार्यालय पर जाकर घर-घर तिरंगा लगने का काम करेंगे और लोगों को घर-घर तिरंगा लगने के लिए प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभिसिका दिवस का भी आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही मौन जुलूस प्रदर्शनी गोस्टी का भी आयोजन कर देश के शहीदों के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश के शहीदों को हमेशा प्रथम स्थान दिया है।
उसी क्रम में 15 अगस्त को भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता व पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
Aug 08 2024, 15:25