मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का गठन, शपथ ग्रहण आज
#bangladesh_interim_govt_will_be_formed_muhammad_yunus_take_oath_today
बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। 15 सदस्यीय इस सरकार का नेतृत्व नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद यूनुस करेंगे। रात 8:30 बजे सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। मोहम्मद यूनुस यूरोप में थे और आज बांग्लादेश लौट रहे हैं। जिसके बाद शपथ ग्रहण होगा।
वहीं, यूनुस ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, इस नई जीत का बेहतरीन उपयोग करें। अपनी गलतियों से जीत को हाथ से न फिसलने दें। यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे, तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। शांत रहें और देश के पुनर्निर्माण के लिए तैयार रहें।
मोहम्मद यूनुस ने छात्रों से की शांति बनाए रखने की अपील
मोहम्मद यूनुस ने बयान में कहा कि 'मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूँ। कृपया सभी प्रकार की हिंसा से दूर रहें। मैं सभी छात्रों, सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और गैर-राजनीतिक लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं। यह हमारा खूबसूरत देश है जिसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं। हमें इसे सुरक्षित रखना चाहिए और इसे अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अद्भुत देश बनाना चाहिए।'
3 साल का हो सकता है अंतरिम सरकार का कार्यकाल
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। इसका कार्यकाल कितना होगा, इसे लेकर बुधवार को राष्ट्रपति से छात्र आंदोलन से जुड़े नेताओं ने चर्चा की। बैठक में वे इस बात पर सहमत हुए कि इस सरकार का कार्यकाल कम से कम 3 साल का होना चाहिए।
छात्र आंदोलन के नेता सरकार में हो सकते हैं शामिल
अंतरिम सरकार में कौन लोग होंगे इस पर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि अलग-अलग नामों की सूची को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम अलो ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि छात्र आंदोलन के नेता सरकार में अपने दो प्रतिनिधि चाहते हैं। हालांकि वे दो नाम कौन हैं इसका नाम पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा राष्ट्रपति शहाबुद्दीन भी चाहते हैं कि उनके 2 लोग सरकार का हिस्सा बनें।






क्या पाकिस्तान और ईरान डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करना चाहते हैं? यह सवाल उठा है अमेरिका के खुलासे से। दरअसल, अमेरिका के न्याय विभाग ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कई दूसरे अमेरिकी राजनेताओं और अधिकारियों की हत्या की साजिश रचने के ईरानी प्लाट का खुलासा किया है। अमेरिका में जस्टिस डिपार्टमेंट ने ईरान से जुड़े एक पाकिस्तानी शख्स को अमेरिकी नेताओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप में हिरासत में लिया है। जिसके बाद ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के में पाकिस्तान और ईरान का कनेक्शन सामने आया है।
क्या पाकिस्तान और ईरान डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करना चाहते हैं? यह सवाल उठा है अमेरिका के खुलासे से। दरअसल, अमेरिका के न्याय विभाग ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कई दूसरे अमेरिकी राजनेताओं और अधिकारियों की हत्या की साजिश रचने के ईरानी प्लाट का खुलासा किया है। अमेरिका में जस्टिस डिपार्टमेंट ने ईरान से जुड़े एक पाकिस्तानी शख्स को अमेरिकी नेताओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप में हिरासत में लिया है। जिसके बाद ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के में पाकिस्तान और ईरान का कनेक्शन सामने आया है।
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका प्रबल है। हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान ने इजरायल को युद्ध की धमकी दी थी। हानिया की हत्या ईरान की राजधानी तेहरान में उस वक्त की गई जब वो राजकीय मेहमान के तौर पर वहां मौजूद थे। हानिया की मौत के लिए ईरान ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। और इजराइल से बदला लेने की धमकी दी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि ईरान किसी भी वक्त इजराइल पर हमला कर सकता है। इस बीच खबर आ रहा है कि अमेरिका के दुश्मन ईरान की रूस मदद कर रहा है। रूस ने तेहरान को अपनी एडवांस वायु रक्षा प्रणाली और रडार भेजना शुरू कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।
Aug 08 2024, 11:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
52.5k