ambedkarnagr.sb

Aug 07 2024, 17:54

अंबेडकर नगर: एकदिवसीय दौरे पर जिले मेंपहुंचे सीएम योगी, संगठन और अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
अम्बेडकरनगर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकदिवसीय दौरे पर जनपद अम्बेडकरनगर पहुँचे और सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगभग एक घण्टे बैठक की। लगातार हो रही बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियो में सीएम के इस दौरे को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। बैठक में कटेहरी विधानसभा के होने वाले  उपचुनाव पर काफी देर तक चर्चा हुई। सीएम योगी ने उप चुनाव को लेकर कुछ टिप्स भी दिए।सर्किट हाउस से लौटते समय रास्ते मे पटेल नगर तिराहे पर रुक सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया,हालाकि ये उनके कार्यक्रम में यह पहले से निर्धारित नही था। इसके बाद सीएम योगी कलेक्ट्रेट पहुचे और सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो और कानून व्यवस्था  को लेकर समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री का उड़न खटोला हवाई पट्टी से लखनऊ के लिए रवाना हो गया।
विभिन्न जगहों पर सीएम के साथ साथ रहे एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडेय ने कहा की सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान बारिश न होने के चलते सूख रही फसलों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग को अधिकतम विद्युत सप्लाई के निर्देश दिए वहीं चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। चिकित्सा और बाढ़ से बचाव की तैयारी को लेकर किसी तरह की कमी न करने समेत कुछ बिंदुओं पर सीएम ने सुधारात्मक रवैया अपनाने के लिए हिदायत दी।मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के प्रिंसिपल के न पहुंचने को लेकर खफा सीएम ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सुधार नहीं किया तो कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
वहीं संगठनात्मक बैठक को लेकर कहा कि सीएम ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के बीच जोश का माहौल पैदा कर दिया जिसकी चारों तरफ चर्चा है।

ambedkarnagr.sb

Aug 07 2024, 15:26

अंबेडकर नगर: अदालत ने मंजूर की बसपा नेता की जमानत, जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
अदालत ने बसपा नेता अमित वर्मा की जमानत याचिका सुनवाई के बाद मंजूर कर ली है। बसपा नेता ने मार्च 2011 के एक मामले में जारी हुए गैर जमानती वारंट पर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।सुनवाई के दौरान अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव द्वारा जमानत दिए जाने के पक्ष में प्रस्तुत किए गए तर्क से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय ने बसपा नेता की जमानत मंजूर कर ली है। बता दें कि जिलाध्यक्ष रहे अमित वर्मा ने कांग्रेस छोड़ एक माह पहले बसपा की सदस्यता ली थी। वहीं यह पूरा प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव से संबंधित है। जहां के मेवालाल की मौत पर कार्रवाई न होने पर कोटवा गांव के अमित वर्मा सहित अन्य कई लोगों द्वारा जलालपुर थाने के सामने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग का आरोप है।आरोप है कि प्रशासन ने धारा 144 लागू होने की जानकारी दी इसके बावजूद मौके पर ईंट-पत्थर फेंक कर तोड़फोड़ की थी, इसमें पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बलवा, मारपीट तोड़फोड़ व धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।इसी मामले में बसपा नेता ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था,जिन्हे न्यायालय ने जेल भेज दिया था।

ambedkarnagr.sb

Aug 07 2024, 13:31

अंबेडकर नगर:जैतपुर पुलिस को मिली सफलता,दबोचे फरार चल रहे तीन पशु तस्कर
अंबेडकर नगर।
विभिन्न थानों में पुलिस और पशु तस्करों के बीच रस्साकशी की सुनाई पड़ती घटनाओं के बीच अंबेडकर नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद के जैतपुर थाने की पुलिस ने
फरार तीन पशु तस्करों को पुलिस ने रैदापुर पुल पर गिरफ्तार किया,इनके पास से खाली पिकअप बरामद हुई है।
गत एकअगस्त को भोर में बसखारी पुलिस को सूचना मिली किपशु तस्कर पिकअप पर गोवंशीय पशुओं को बांधलादकर ले जा रहे थे।
जैतपुर पुलिस ने मुंडेहरा पुल के पास ठेला, बेंच आदि लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन से उसे तोड़ते आगे निकल गए। पिकअप के टैंक से तेल का रिसाव होने से वाहन आशापारा बसहा मोड पर रुक गया। तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए। वाहन से पांच गोवांशीय पशुओं को बरामद किया गया था।
सूचना पर मंगलवार सुबह आजमगढ़ जिले से पशु तस्कर खाली पिकअप से रैदाघाट पुल के पास पहुंचे, जहां पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों में आजमगढ़ जिले के देवगांव के सफीपुर के मुन्ना, चिरकिहिट गांव के विक्की उर्फ विकास पाठक और संदीप राय के रूप में हुई है। पुलिस को बड़े गिरोह क भी पता चला है। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि लिखापढ़ी के बाद तीनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

ambedkarnagr.sb

Aug 07 2024, 11:23

अंबेडकर नगर ब्रेकिंग: सीएम के दौरे से पूर्व कांग्रेसी नेता पर पुलिस का पहरा, किया हाउस अरेस्ट
अंबेडकर नगर।
सीएम योगी के अंबेडकर नगर जनपद दौरे के ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश स्तरीय कांग्रेस नेता को पुलिस ने पहले तो हाउस अरेस्ट किया और उसके बाद थाने लेकर चली गई।
मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कांग्रेस के सोशल मिडिया प्रदेश सचिव बृजेश सिंह यादव को विवेक कुमार गौरा कमाल निवासी विधासभा जलालपुर के सोशल मिडिया प्रभारी के साथ हाउस अरेस्ट किया गया है।
इस बाबत कांग्रेस नेता ने बताया कि नगपुर अस्पताल की सड़क जर्जर है आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या हों रही। जिसको बनवाने की माँग को लेकर कांग्रेसी लगातार पहल करते चले आ रहे हैं। पहले भी सड़क जाम कर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया था ।जिसमे नगपुर मोड़ से कबिरहा ब्रम्हस्थान तक सड़क बनवाने की मांग की गई थी। अभी तक कुछ हुआ नहीं है।इसी वजह से प्रशासन ने ये कार्रवाई की है।

ambedkarnagr.sb

Aug 06 2024, 15:52

अंबेडकर नगर:पुलिस ने किया ऐसा काम कि लोगों के चेहरों पर तैरी मुस्कान..जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र के आमजन के चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों को बरामद किया गया है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा प्रयास के बाद विभिन्न जगहों से कुल-108 अदद मोबाइल (कीमत करीब 16 लाख 20 हजार रूपये) को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल दिया गया।गुम हुए मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान तैर गई। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि करीब 16 लाख कीमत से अधिक की मोबाइल बरामद की गई है। इन मोबाइल को उनके सम्बंधित धारकों को दे दिया गया है।

ambedkarnagr.sb

Aug 06 2024, 15:47

अंबेडकर नगर:नहर में मिला युवक का शव,मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
गांव के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। मामला अंबेडकर नगर जिले के कटका थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव का है। जहां सोमवार की देर शाम गांव निवासी अशोक 36 वर्ष पुत्र मुन्नालाल का शव नहर में मिला। शव देखनें के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था सुबह से ही घर से गायब था जिसकी तलाश की जा रही थी। थानाध्यक्ष अजय प्रताप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ambedkarnagr.sb

Aug 06 2024, 15:45

अंबेडकर नगर:बालिका की इलाज के दौरान मौत के आरोपी किशोर को पुलिस ने भेजा सुधार गृह..जानिए मामला
अंबेडकर नगर। बीते दिनों बच्चों की लड़ाई के बीच बड़ों के विवाद में जमकर मारपीट हुई थी।मारपीट में घायल बालिका की इलाज के दौरान हुई
मौत के मामले में आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
प्रकरण बसखारी के एक गांव का है जहां बीते दो अगस्त को दो छात्रों के बीच विवाद हो गया था।आरोप है कि मां और बेटी ने  छात्र के घर शिकायत की तो उन्हे जमकर पीटा गया। दूसरे दिन अचानक बेटी की तबीयत बिगड़ गई।जिसे इलाज के मेडिकल कालेज भेजा गया,जहां इलाज के दौरान ही बालिका की मौत हो गई। मृतक बालिका के पिता ने दो के खिलाफ तहरीर दी थी।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है ।थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग आरोपित को न्यायालय में रवाना किया गया,जहां से बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा।अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Aug 06 2024, 15:41

अंबेडकर नगर में आ रहे सूबे के मुखिया..तैयारियां तेज
अंबेडकर नगर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद  आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव में जिले की एक मात्र सीट पर भाजपा को मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का अंबेडकरनगर जनपद दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह दौरा इसलिए भी खास हो गया है कि क्योंकि आगामी दिनों में ही जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 07 अगस्त बुधवार को दोपहर 12 बजे सीएम का आगमन प्रस्तावित है।मुख्यमंत्री अकबरपुर हवाई पट्टी पर उड़ान खटोले से पहुंचेंगे और सर्किट हाउस पहुंच कर जनप्रतिनिधियों व भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी 1 बजे से 01:30 बजे तक के आरक्षित समय के बाद कलेक्ट्रेट सभागार जायेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।जिसके बाद सीएम 02:50 पर राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ रवाना होंगे।

ambedkarnagr.sb

Aug 06 2024, 15:39

अंबेडकर नगर: डीएलएड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर..किए ये इंतजाम
अंबेडकर नगर।
आठ अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक सत्रह केंद्रों पर डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

प्रश्न पत्र खोलने तथा परीक्षा के बाद बंडल को सील करने की वीडियो ग्राफी होगी। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो-दो पर्यवेक्षक की तैनाती रहेगी। साथ ही तीन सचल दल भी बनाए गए हैं। प्रथम सेमेस्टर में 7523 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

परीक्षा प्रभारी श्याम बिहारी बिंद ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ, नौ व दस अगस्त को होगी, जिसमें 7523 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। नियामक प्राधिकरण द्वारा तृतीय सेमेस्टर की भी निथि तय कर दी गई है।12,13 व 14 अगस्त को आठ विषय की परीक्षा कराई जाएगी। साबित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्कीबाजार, जीके जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर, बीएन इंटर कालेज अकबरपुर, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर, मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज टांडा, आर्दश जनता इंटर कॉलेज टांडा, कौमी इंटर कॉलेज टांडा, एचर्ट इंटर कॉलेज टांडा, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटहरी, बाबा बरूआदास इंटर कॉलेज परुइया आश्रम, एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर, जीजीआईसी इनामीपुर टांडा, एसबी नेशनल कॉलेजबसखारी, हीरा लाल इंटर कॉलेज किछौछा, आरडी आरके सिसानी जाफरगंज, लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज जनता इंटर कालेज बनगांव को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

ambedkarnagr.sb

Aug 05 2024, 11:03

अंबेडकर नगर: ट्यूशन पढ़ाकर लौटते वक्त युवक हुआ दुर्घटना का शिकार..मौत से परिजनों में मचा कोहराम
अम्बेडकरनगर।
रविवार की देर शाम हुई दुर्घटना में ट्यूशन पढ़ाकर लौटते वक्त बाइक सवार युवक असमय काल के गाल में समा गया। दुर्घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पलई रामनगर गांव के निकट का है। बताया जा रहा कि बाइक सवार युवक अक्षय कुमार निवासी दाउदपुर थाना सम्मनपुर की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। अनियंत्रित होकर युवक सड़क से गुजर रहे दूसरे भारी वाहन से टकरा गया।
सड़क पर गिरने की वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वीबी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।