नौ को सिद्धयोग में मनेगी नांग पंचमी ,शिवालयों में होगी भीड़, नाग देवता की भी होगी पूजा
नितेश श्रीवास्तव, भदोही। शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सावन मास का विशेष पर्व नागपंचमी नौ अगस्त को सिद्धयोग में मनाई जाएगी। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालय पहुंचकर दुग्धाभिषेक करेंगे। इसके अलावा मां पार्वती- शिवजी के साथ नाग देवता की पूजा करते हैं। आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि इस साल नाग पंचमी का पर्व शुक्रवार यानी 9 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि बृहस्पतिवार आठ अगस्त को अर्धरात्रि 12.37 बजे पर लगेगी, जो शुक्रवार को अर्धरात्रि के पश्चात 3.15 बजे तक रहेगी।
हस्त नक्षत्र बृहस्पतिवार को 8 अगस्त की अर्धरात्रि 11.34 बजे से शुक्रवार 9 अगस्त को अर्धरात्रि के पश्चात 2.45 मिनट तक रहेगा। सिद्ध योग 8 अगस्त को दिन में 12.39 बजे से शुक्रवार 9 अगस्त को दिन में 1.45 बजे तक रहेगा। इस योग में नाग देवता की पूजा अर्चना की जाएगी, जो विशेष फलदाई मानी जाती है। बताया कि नाग पंचमी पर नाग चित्रों को घर के दरवाजे पर चस्पा करके नाग देवता को दूध,लावा पान अर्पित कर पूजा अर्चना करने की परंपरा चली जा रही है। नाग चित्रों की बिक्री भी शुरू हो गई है। धार्मिक परंपरा है घर के मुख्य द्वार पर लाल चंदन काले रंग अथवा गोबर के नाग देवता बनाकर विधान पूर्वक दूध का आचमन करके धूप दीप से पूजन अर्चन करते हैं।
Aug 07 2024, 16:53