संविधान मान स्तंभ स्थापना समारोह में पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा नौजवानों के लिए अभिशाप बन भाजपा की सरकार
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित चित्रांगना लान में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मान स्तंभ समारोह आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इसके पूर्व सपा विधायक जाहिद बेग, पूर्व सांसद रमेश बिंद समेत अन्य नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित संविधान मान स्तंभ स्थापना समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि वर्तमान भाजपा के सरकार में प्रदेश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि नौजवान दिन पर दिन बेरोजगार होते जा रहे हैं।
भाजपा सरकार नौजवानों के लिए अभिशाप बन चुकी है। पाल ने कहा कि 10 वर्ष के भाजपा सरकार में जो भी नियुक्ति निकाला पूरा नहीं हुआ हर परीक्षा में पेपर लीक हुआ। जिससे नौजवानों का भविष्य पूरी तरह खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी खजाने को उद्योगपतियों के हाथों में बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दलित पिछड़ा वर्ग के साथ भी संविधान में छेड़छाड़ कर उन्हें समाप्त करने की प्रयास में जुटी है , जिसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी होने नहीं देंगे । इस अवसर पर पूर्व विधायक मधुबाला पासी, प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, अंजनी सरोज सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Aug 07 2024, 15:02