अंबेडकर नगर ब्रेकिंग: सीएम के दौरे से पूर्व कांग्रेसी नेता पर पुलिस का पहरा, किया हाउस अरेस्ट
अंबेडकर नगर।
सीएम योगी के अंबेडकर नगर जनपद दौरे के ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश स्तरीय कांग्रेस नेता को पुलिस ने पहले तो हाउस अरेस्ट किया और उसके बाद थाने लेकर चली गई।
मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कांग्रेस के सोशल मिडिया प्रदेश सचिव बृजेश सिंह यादव को विवेक कुमार गौरा कमाल निवासी विधासभा जलालपुर के सोशल मिडिया प्रभारी के साथ हाउस अरेस्ट किया गया है।
इस बाबत कांग्रेस नेता ने बताया कि नगपुर अस्पताल की सड़क जर्जर है आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या हों रही। जिसको बनवाने की माँग को लेकर कांग्रेसी लगातार पहल करते चले आ रहे हैं। पहले भी सड़क जाम कर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया था ।जिसमे नगपुर मोड़ से कबिरहा ब्रम्हस्थान तक सड़क बनवाने की मांग की गई थी। अभी तक कुछ हुआ नहीं है।इसी वजह से प्रशासन ने ये कार्रवाई की है।
अंबेडकर नगर:पुलिस ने किया ऐसा काम कि लोगों के चेहरों पर तैरी मुस्कान..जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र के आमजन के चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों को बरामद किया गया है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा प्रयास के बाद विभिन्न जगहों से कुल-108 अदद मोबाइल (कीमत करीब 16 लाख 20 हजार रूपये) को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल दिया गया।गुम हुए मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान तैर गई। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि करीब 16 लाख कीमत से अधिक की मोबाइल बरामद की गई है। इन मोबाइल को उनके सम्बंधित धारकों को दे दिया गया है।
अंबेडकर नगर:नहर में मिला युवक का शव,मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
गांव के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। मामला अंबेडकर नगर जिले के कटका थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव का है। जहां सोमवार की देर शाम गांव निवासी अशोक 36 वर्ष पुत्र मुन्नालाल का शव नहर में मिला। शव देखनें के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था सुबह से ही घर से गायब था जिसकी तलाश की जा रही थी। थानाध्यक्ष अजय प्रताप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अंबेडकर नगर:बालिका की इलाज के दौरान मौत के आरोपी किशोर को पुलिस ने भेजा सुधार गृह..जानिए मामला
अंबेडकर नगर। बीते दिनों बच्चों की लड़ाई के बीच बड़ों के विवाद में जमकर मारपीट हुई थी।मारपीट में घायल बालिका की इलाज के दौरान हुई
मौत के मामले में आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
प्रकरण बसखारी के एक गांव का है जहां बीते दो अगस्त को दो छात्रों के बीच विवाद हो गया था।आरोप है कि मां और बेटी ने  छात्र के घर शिकायत की तो उन्हे जमकर पीटा गया। दूसरे दिन अचानक बेटी की तबीयत बिगड़ गई।जिसे इलाज के मेडिकल कालेज भेजा गया,जहां इलाज के दौरान ही बालिका की मौत हो गई। मृतक बालिका के पिता ने दो के खिलाफ तहरीर दी थी।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है ।थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग आरोपित को न्यायालय में रवाना किया गया,जहां से बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा।अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर में आ रहे सूबे के मुखिया..तैयारियां तेज
अंबेडकर नगर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद  आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव में जिले की एक मात्र सीट पर भाजपा को मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का अंबेडकरनगर जनपद दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह दौरा इसलिए भी खास हो गया है कि क्योंकि आगामी दिनों में ही जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 07 अगस्त बुधवार को दोपहर 12 बजे सीएम का आगमन प्रस्तावित है।मुख्यमंत्री अकबरपुर हवाई पट्टी पर उड़ान खटोले से पहुंचेंगे और सर्किट हाउस पहुंच कर जनप्रतिनिधियों व भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी 1 बजे से 01:30 बजे तक के आरक्षित समय के बाद कलेक्ट्रेट सभागार जायेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।जिसके बाद सीएम 02:50 पर राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ रवाना होंगे।
अंबेडकर नगर: डीएलएड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर..किए ये इंतजाम
अंबेडकर नगर।
आठ अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक सत्रह केंद्रों पर डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

प्रश्न पत्र खोलने तथा परीक्षा के बाद बंडल को सील करने की वीडियो ग्राफी होगी। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो-दो पर्यवेक्षक की तैनाती रहेगी। साथ ही तीन सचल दल भी बनाए गए हैं। प्रथम सेमेस्टर में 7523 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

परीक्षा प्रभारी श्याम बिहारी बिंद ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ, नौ व दस अगस्त को होगी, जिसमें 7523 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। नियामक प्राधिकरण द्वारा तृतीय सेमेस्टर की भी निथि तय कर दी गई है।12,13 व 14 अगस्त को आठ विषय की परीक्षा कराई जाएगी। साबित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्कीबाजार, जीके जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर, बीएन इंटर कालेज अकबरपुर, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर, मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज टांडा, आर्दश जनता इंटर कॉलेज टांडा, कौमी इंटर कॉलेज टांडा, एचर्ट इंटर कॉलेज टांडा, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटहरी, बाबा बरूआदास इंटर कॉलेज परुइया आश्रम, एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर, जीजीआईसी इनामीपुर टांडा, एसबी नेशनल कॉलेजबसखारी, हीरा लाल इंटर कॉलेज किछौछा, आरडी आरके सिसानी जाफरगंज, लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज जनता इंटर कालेज बनगांव को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
अंबेडकर नगर: ट्यूशन पढ़ाकर लौटते वक्त युवक हुआ दुर्घटना का शिकार..मौत से परिजनों में मचा कोहराम
अम्बेडकरनगर।
रविवार की देर शाम हुई दुर्घटना में ट्यूशन पढ़ाकर लौटते वक्त बाइक सवार युवक असमय काल के गाल में समा गया। दुर्घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पलई रामनगर गांव के निकट का है। बताया जा रहा कि बाइक सवार युवक अक्षय कुमार निवासी दाउदपुर थाना सम्मनपुर की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। अनियंत्रित होकर युवक सड़क से गुजर रहे दूसरे भारी वाहन से टकरा गया।
सड़क पर गिरने की वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वीबी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर: बहुचर्चित प्रकरण में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
अंबेडकर नगर।
सरेआम मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चाकू के साथ गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस, अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के करीमपुर से संबंधित है,जहां के हैप्पी यादव ने सुलतानपुर जिले के अखंडनगर के मखदूमपुर के अनूप पांडेय की गत सप्ताह सरेराह साथियों के साथ मालीपुर चौराहे पर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने हैपी और उसके साथियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस ने मंसूरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। जामातलाशी में गिरफ्तार युवक के पास से चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायालय भेज दिया है।थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि युवक का अपराधिक इतिहास है उस पर थाने में नौ केस पूर्व में दर्ज हैं। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
अंबेडकर नगर: समाजसेवी ने दो लावारिस शवों को धार्मिक रीति रिवाज से दी अंतिम विदाई, हो रही सराहना
अम्बेडकर नगर
श्मशान घाट पर एक साथ दो चिताएं सजाई गईं लेकिन कंधा देने वाला अपना कोई नहीं था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद इन लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवी बरकत अली ने एक बार फिर कदम बढ़ाया और एक साथ दो लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया गया। आपको बताते दें कि मामला अंबेडकर नगर जनपद की अकबरपुर तहसील से जुड़ा हुआ है जहां जिला अस्पताल अकबरपुर में एक महिला और एक पुरुष भर्ती थे।इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन के द्वारा अकबरपुर कोतवाली को दोनों लावारिसों के बारे में जानकारी दी गई।जिस के बाद दोनों शवो को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया।काफी प्रयास किए जाने के बाद भी पहचान नहीं हो सकी तो समाज सेवी बरकत अली एवं उनकी टीम के सदस्यों ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार दोनों लावारिसों का अंतिम संस्कार किया।आपको यह भी बता दें कि समाज सेवी बरकत अली आए दिन लावारिसों के अंतिम संस्कार एवं अन्य सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं। समाज सेवी बरकत अली ने अमरोला घाट पर कांस्टेबल दिलीप यादव विधान सिंह महिला कांस्टेबल नीलम यादव समाज सेवी पूर्व सभासद प्रेमचंद चौहान, सदरपुर सभासद प्रतिनिधि सोमू मौर्य, प्रेम नारायण सिंह सुनील दुबे शुभम यादव के साथ अन्य लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। समाजसेवी के इस कार्य की लोगों के बीच जमकर चर्चा और प्रशंसा हो रही है।
अंबेडकर नगर:नगीना सांसद चंद्रशेखर के दौरे से बढ़ी सियासी हलचल,आजाद समाज पार्टी प्रमुख ने कार्यकर्ताओं समर्थको में जगाया जोश
अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा में नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की जनसभा ने न केवल चुनावी सरगर्मियों को बढ़ा दिया बल्कि आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश का संचार कर दिया। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने एक ही दिन में दो जनसभाएं करके माहौल को पूरा चुनावी बना दिया है। दोनो ही जनसभाओं में उमड़ी हजारों की भीड़ ने अन्य दलों की पेशानी पर बल ला दिए।आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा कटेहरी के विधायक रहे लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने पर कटेहरी विधानसभा सीट खाली हो गई है जहां उपचुनाव होना है। सरकार के प्रति खासे हमलावर रहे नगीना सांसद ने उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियों को बढ़ाते हुए जनता से बदलाव के लिए वोट की अपील की और हर सुख दुख में साथ होने का भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि यहाँ की दोनों जनसभाओं को देखकर ऐसा लगता है कि कटेहरी की जनता बदलाव का पूरा मन बना चुकी है। अखिलेश यादव के पीडीए के महिमामंडन को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि जनता इसका जवाब देगी।