सीएचसी पर नवजात बच्चें के साथ तीन घंटे फर्श जमीन पर पड़ी रही प्रसूता

अमेठी जनपद में तमाम कोशिशों के बाद भी स्वास्थ्य कर्मी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं हैं। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंहपुर से डिस्चार्ज हुई प्रसूता एंबुलेंस के इंतजार में तीन घंटे तक नवजात के साथ फर्श पर पड़ी रही। इस बीच न उसे बेड मुहैया कराया गया, न ही किसी स्वास्थ्य कर्मी ने उसका हाल लेना मुनासिब समझा। एंबुलेंस पहुंचने के बाद वह घर के लिए रवाना हुई।


गदुआपुर की सुशीला को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार को दोपहर दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में भर्ती कराया गया था। शाम करीब पांच बजे उसने एक पुत्री को जन्म दिया। प्रसव के तीन घंटे बाद करीब आठ बजे उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद प्रसूता संग परिजन एंबुलेंस का इंतजार करने लगे।

समय बीतता गया। एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर प्रसूता नवजात बच्ची सहित फर्श पर पड़ी रही। इस बीच उसे एक अदद बेड मुहैया कराने की बात तो दूर किसी अस्पताल कर्मी ने उसका हाल लेना भी मुनासिब नहीं पहुंचा।देर रात तक जच्चा-बच्चा फर्श पर ही पड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद रात 11 बजे एंबुलेंस पहुंची। उसके बाद परिजन प्रसूता को लेकर घर गए।

सरकार के निर्देश हैं कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को दो दिन तक अस्पताल में स्टाफ नर्स की निगरानी में रखा जाए। अस्पताल में प्रसूता को भोजन और नाश्ता भी मुहैया कराने का नियम है।

इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. तारिक इकबाल ने बताया कि प्रसूता अपनी मर्जी से डिस्चार्ज हुई है। प्रसूता के फर्श पर पड़े रहने के मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अमेठी: युवक व उसके भाइयों पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

अमेठी जनपद के जामों थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक व उसके भाइयों पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।


एसपी कार्यालय पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई। अफसरों ने मामले की जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसओ का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।जामो थाने के एक गांव की रहने वाली युवती मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी को शिकायती पत्र देकर युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।


आरोप है कि युवक शादी करने से मुकर गया। शादी का दबाव बनाया तो उसे घर में बंधक बना लिया। इसके बाद नशीला पदार्थ खिला कर युवक के तीन भाई व एक अन्य युवक दुष्कर्म करने लगे। तीन अगस्त को वह उनके चुंगल से आजाद हो पाई। वह लोग केस दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती के शिकायत पर एसपी ने जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में युवती व युवक के बीच विवाह होने की जानकारी मिली है।


दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हुआ है। युवती की ओर से लगाए गए अन्य आरोप अब तक हुई जांच में निराधार मिले है। जांच हो रही है, जांच के बाद जो तथ्य सही होंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन में पुलिस ने एक डम्फर व एक क्रेटा कार किया सीज

अमेठी।अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अदद डम्फर एवं 01 अदद क्रेटा कार को किया गया सीज ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विवेक सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ले जा रहे 01 अदद महिन्द्रा कम्पनी डम्फर नं0 UP32MN8513 एवं खनन में संलिप्त 01 अदद क्रेटा कार नं0 UP78EA6157 को गुन्नौर के पास से पकड़ा गया ।

उक्त दोनो वाहन चालक से खनन की अनुमति व वाहन के कागजात मांगने पर दिखा नहीं सके । थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त डम्फर व कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अमेठी जनपद में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का बोलबाला

ग्राम पूरे पूरन्दासराययान तहसील अमेठी के ही निवासी रुद्र प्रताप तिवारी ने तहसील अमेठी पहुंचकर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया।और यह बताया कि हमारे गांव के निवासी राधेश्याम तिवारी, रणजीत तिवारी, ने गांव की ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिए है।और इसी तरह से हमारे गाँव की ग्राम समाज की जमीन कब्जा होते हुए चली जा रही हैं।और रुद्र प्रताप ने यह भी बताया कि ग्राम समाज की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त करवाया जाए।जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हैं ये लोग दबंग तरह के आदमी है।यही नहीं चकमार्ग पर भी इन लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है ।जिससे लोगों को और किसानों को अपने खेतों में आने-जाने के लिए परेशानियां हो रही है।वही अमेठी तहसील में तैनात एसडीएम आशीष सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन को जल्द ही खाली करा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय ककवा का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड अमेठी अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय ककवा का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया एवं संबंधित शिक्षक गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली तथा उपस्थित शिक्षकों से बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाने के निर्देश दिए।

ग्राम सरैया दुबान के पास जायस रजबहा में पानी संचालन को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज शारदा सहायक खंड 41 अमेठी के अंतर्गत ग्राम सरैया दुबान के पास जायस रजबहा में पानी संचालन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 मनीष रंजन ने बताया की जायस रजबहा की कुल लंबाई 58.400 किमी है तथा शीर्ष डिस्चार्ज 467.00 क्यूसेक हैं, रजबहा के इस रीच पर बेड की चौड़ाई 6.10 मी0, फुल सप्लाई डेप्थ 0.83 मी0 तथा डिस्चार्ज 73.650 क्यूसेक है, खरीफ फसल 1432 के समय नहर में पानी संचालन के दौरान रजबहा के निरीक्षण स्थल पर पानी सिंचाई हेतु नहीं पहुंच पाया है।

जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व नहर संचालन में जायस रजबहा के किमी 36.150 तक ही पानी पहुंचा है एवं निरीक्षण स्थल तक दिनांक 11 अगस्त 2024 तक या उससे पहले पानी पहुंच जाएगा, इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा रजबहा पर स्थित कुलाबे का भी निरीक्षण किया गया एवं उसके साफ सफाई के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता शारदा सहायक खंड 41 संजय कुमार, अवर अभियंता शारदा सहायक खंड 41 रवि प्रकाश, जायस रजबहा जल उपभोक्ता समिति के रामफेर मौर्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में गंदगी देख कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही अभिलेखों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में उपस्थित पटेल सहायकों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की बिल्डिंग में ऊपर के कमरे जो मौके पर खाली पाए गए उनमें जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय तथा परियोजना अधिकारी डूडा के कार्यालय को शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

वृक्षारोपण ही प्रकृति के संरक्षण का आधार : जय प्रकाश तिवारी

अमेठी।मुसाफिरखाना सूर्योदयम् फाउंडेशन के कार्यकर्ता जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रभावित होकर वृक्षारोपण अभियान चला रहे है इसी क्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने ए एच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना परिसर में पाकड़ के वृक्ष लगाए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य जय प्रकाश तिवारी ने पाकड़ के वृक्ष को कार्यकर्ताओं के साथ रोपित किया ।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि वृक्षारोपण से ही प्रकृति का संरक्षण होगा और मानव जीवन बचेगा पेड़ लगाना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि लगाने के पश्चात उसकी देखभाल जरूरी है जिससे बड़ा होकर वह जीवनदायी हो सके उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण ही प्रकृति के संरक्षण का आधार है जो हमे प्राणवायु देते है । हम सबको पेड़ो के संरक्षण का संकल्प लेना होगा।

फाउंडेशन के संरक्षक अरुण मिश्र ने बताया कि फाउंडेशन ने एक हजार पीपल व पाकड़ के वृक्षों को लगाने व संरक्षण का संकल्प लिया है।जिसके क्रम में फाउंडेन के कार्यकर्ता प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण कर रहे है जो स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा । देवांश तिवारी ने कहा कि हम सबने पीपल व पाकड़ के संरक्षण का संकल्प लिया है ।

अभियान में मुख्य रूप से हरेंद्र चतुर्वेदी, हर्ष द्विवेदी, बृजेश चौबे, युवराज सिंह,गुलाम नबी ,प्रकाशचंद शुक्ल, विद्याभूषण तिवारी, समेत अन्य छात्र छात्राएं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

अमेठी-अचानक हुए हादसे ने जहाँ सरकार को झकझोर दिया

पूरा मामला दिल्ली में हुई उस घटना की है जहाँ बेसमेंट में बने कोचिंग सेंटर में अचानक बरसात से पानी भर गया,जिसमें डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई,इसी को लेकर सरकार ने आदेश दिया कि बेसमेंट में बने सभी कोचिंग सेंटरों लाइब्रेरियों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए।

जिसको लेकर पुलिस हरकत में आई और सभी बेसमेंट में बने कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरियों को बंद करवाने पहुँच गईं,जिसे लेकर आज अमेठी तहसील में पहुचे कोचिंग व लाइब्रेरियों में पढ़ रहे बच्चो ने बताया कि किस तरह पुलिस ने कोचिंग सेंटर व लाइबेरिया में पढ़ रहे बच्चो के साथ पुलिस ने अभद्रता करते हुए उन्हें कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी से बाहर डांट कर भगा दिया,और उनको उनकी किताबें तक नही लेने दी,वही छात्रों ने बताया कि इस तरह अचानक कोचिंग सेंटर बंद होने से उनकी आने वाली परीक्षा खराब हो जाएगी।

सेंटरों को लगभग 20 से 25 दिनों तक सभी कोचिंग सेंटरों को मौका दिया जाए जिससे हमारी पढ़ाई बाधित ना हो और कोचिंग सेंटरों के संचालक को भी अपना कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी हटाने का मौका मिल जाये।

डा शिव राम यादव की पत्नी का हाल चाल लिया

अमेठी।वरिष्ठ कांग्रेसी डा शिवराम यादव की पत्नी का पिछले दिनों में एक्सीडेंट हुआ था ।रविवार को बिकास खण्ड भेटुआ के गांव चेत पाण्डेय का पुरवा ग्राम पंचायत कोरारी लक्ष्न शाह उनके पैतृक घर गये। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत यादव ने लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा एवं सम्मनित जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर जाकर हाल चाल लिया ।

साथ में कन्हाई यादव मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र , न्याय पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, रत्ना कर सिंह, शिवबहादुर मौर्य , ग्राम सभा अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव , राजेश सिंह, देश राज यादव आदि लोग शामिल रहे।।