देवघर- बाबा बैधनाथ धाम में अनवरत श्रद्धालु बम काफी संख्या में आ रहे हैं।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के 16वें दिन जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,89,635 है। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 58,479 आंतरिक अर्घा से 1,19,856 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 11300 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। बता दे की कोरोना काल के बाद बाबा बैजनाथ धाम में इस तरह की भीड़ देखी जा रही है श्रद्धालु बम अनवरत बाबा बैधनाथ की ओर आ रहे हैं भीड़ में कोई कमी नहीं देखी जा रही है जिससे पता चलता है इस बार सावन मास में देवघर में मेला अच्छा लगा है।
देवघर-श्रावणी मेला, 2024 की शुरूआत से हीं बाबा दरबार में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेले, 2024 की शुरूआत से हीं बाबा दरबार में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है परन्तु अब मेला का रंग और भी अधिक चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आज बाबा का जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालु रात से हीं कतारबद्ध हो प्रतिक्षारत दिखें। आज सुबह 04:06 बजे मंदिर का पट खुलने के साथ हीं बोल बम के जयकारा के साथ पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालु कतारबद्ध हो बाबा मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कर अरघा के माध्यम से कामनालिंग पर जलार्पण कर मंगलकामना करते हुए दिखें। बाबा मंदिर में जहाँ कुछ कांवरियों को बाबा बैद्यनाथ का आरती करते देखा गया तो वहीं कुछ कांवरिया बाबा का गठबंधन करते नजर आयें। कांवरियों के अतिरिक्त काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी आज पूजा-अर्चना किया। सभी भक्त आराम से जलार्पण कर बाहर निकल रहे थे। साथ हीं इनकी सुरक्षा का ध्यान लगातार मंदिर एवं रूटलाईन में तैनात दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रखा जा रहा था।
देवघर-उपायुक्त के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर जिले के सभी प्रखण्डों में बैठक का किया गया आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 31 जुलाई को जिले के सभी प्रखण्डों में 21 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलान्तर्गत दिनांक 03 अगस्त से 10 अगस्त तक उक्त योजना अन्तर्गत लगने वाले शिविर के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं सभी प्रखण्डों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के बीच आज मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का फॉर्म प्रदान किया गया, ताकि आंगनबाड़ी सेविका अपने सेंटर में महिलाओं के बीच फॉर्म वितरित करेगी। साथ हीं जो महिलाएं फॉर्म नहीं ले पायेगी, उन महिलाओं के घर जाकर फॉर्म दिये जायेगें। इसके अलावा सभी को जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा। साथ ही योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में आप सभी की भूमिका अहम होगी। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा। आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है।
देवघर- एसडीएम सागरी बराल एवं एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव की संयुक्त अध्यक्षता में श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर इंटर स्टेट बैठक का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 31 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव की संयुक्त अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर इंटर स्टेट बैठक का आयोजन देवघर परिसदन सभागार में किया गया। इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी, ताकि श्रावणी मेले के दौरान किसी प्रकार का कोई समस्या श्रद्धालुओं को न हो। इसके अलावा बैठक के दौरान आने वाली सोमवारी को लेकर वाहनों के व्यवस्थित पड़ाव व यातायात व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही चकाई, जमुई बिहार की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन मानिकपुर मोड़ के रास्ते चलेंगे। भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन मोहनपुर बाजार मोड़ चौपा मोड़ के रास्ते गुजरेंगे सारवां, सारठ की ओर से से आने वाले सभी भारी वाहन हथगढ़ मोड़ के रास्ते निकलेंगे। आगे बैठक के दौरान यातायात व्यवस्था और आने वाली सोमवारी को लेकर आपसी समन्वय के साथ कार्य करने से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी बांका, जिला परिवहन पदाधिकारी, देवघर, बांका, सीसीआर इंसपेक्टर व संबंधित ज़िले के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर- उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में ब्रेस्ट फिडिंग और प्ले रूम का किया शुभारंभ।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा 31 जुलाई को समाहरणालय परिसर में ब्रेस्ट फिडिंग कक्ष और प्ले रूम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल उपस्थित थे। इसके अलावे उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि वैसे समाहरणालय में कार्यरत महिलाएं जिनके बच्चे बेहद छोटे हैं एवं जिन्हें काम के दौरान बच्चों का भी ख्याल रखना पड़ता है, उनकी सुविधा को देखते हुए ब्रेस्ट फीडिंग रूम का शुरुआत किया गया, जहां माताएं अपने नवजात शिशुओं को सुरक्षित माहौल में स्तनपान करवा सकती हैं एवं बच्चों की देखरेख कर सकती है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसकी व्यवस्था की गई है, जिसमें महिलाएं निसंकोच, निर्भय होकर अपने बच्चों को स्तनपान करा सकेंगी। इसके अलावे स्तनपान कक्ष में शौचालय, रिक्लाईनर चेयर, एयरकंडीशनर एवं सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया गया है। आगे उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों के बीच खिलौने, टिफिन बॉक्स, चम्मच, प्लेट एवं दूध छुड़ाने का भोजन (सेरेलैक) आदि प्रदान किया गया।
देवघर- राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर देवघर उपायुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-31.07.2024 को आर एल सर्राफ स्थित प्रांगण में राजकीय श्रावणी मेला, 2024 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 450 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9,240 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 04 सीआरपीएफ की कम्पनी जिनमे 469 सदस्यीय महिला बटालियन, 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं। आगे मेला में कार्यरत 21 अस्थायी थाना की संख्या, ट्रैफिक ओपी 11, पुलिस आवासन हेतु 87 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 88 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 378 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 42, जीप की संख्या 05 है। 33639 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी एवं 43891 मरीजों का चिक्तिसकीय ईलाज किया गया। इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त  विशाल सागर द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला, 2024 में दिनांक-22.07.2024 से अब तक कुल 13,77,019 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 18,965 श्रद्धालु शामिल हैं। आगे उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक-22.07.2024 से दिनांक-30.07.2024 तक बाबा मंदिर की कुल आय 1,10,78,827.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 05 ग्राम सोने का सिक्का 00, चाँदी का सिक्का 10 ग्राम का 170, चाँदी 05 ग्राम का सिक्का 00 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 68,27,400.00 रूपये है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 829 सीसीटी कैमरा व 05 ड्रॉन कैमरा कार्यरत है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमंे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 35 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-21.07.2024 से दिनांक-29.07.2024 तक कुल 43,469 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 30,968 पुरूष, 10,788 महिलाएँ एवं 1,713 बच्चे शामिल हैं। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 47,81,400.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली दिनांक 22.07.2024 से 30.07.2024 तक 8,25,078.00 रूपये की प्राप्ति हुई है। इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 32 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 17,992 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 6,964 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। साथ हीं सूचना केन्द्रों में कुल 188 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा 05 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है। वहीं राजकीय श्रावणी मेला, 2024 से जुड़े 105 प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है। आगे उन्होंने जानकारी दी गयी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 14,70,680.00 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं 335 शिकायतों का निष्पादन किया गया है। साथ ही नगर निगम द्वारा दिनांक-21.07.2024 से 30.07.2024 तक कुल 34,75,800.00 रूपये का राजस्व का संग्रहण किया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र से 94,400 रूपये का अर्थदण्ड प्राप्त किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अस्थाई ओपी एवं 11 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। साथ हीं एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल की टीम, डॉग स्वाक्वायड, क्यूआरटी टीम, 35 पुलिस उपाधिक्षक 94 पुलिस नीरिक्षक, 721 सहायक पुलिस निरीक्षक, 1078 सशस्त्र एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। वहीं मंदिर परिसर इस हफ्ते कुछ मोबाईल बरामद किये गये हैं एवं कुछ पॉकेटमारों की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर द्वारा श्रावण माह के शेष बचे 03 सोमवारी को लेकर जानकारी दी गयी कि बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जतायी गई। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। साथ हीं यहाँ आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई। इस दौरन उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर  आशीष अग्रवाल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- देशभक्ति से ओत-प्रोत होगा स्वातंत्रता दिवस समाहरोहः-उपायुक्त विशाल सागर
Image 2Image 3Image 4Image 5

देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी
विशाल सागर की अध्यक्षता मेें स्वतंत्रता दिवस की समारोह की तैयारियों को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए जिले में स्वतंत्रता दिवस को मनाए जाने को लेकर बैठक का अयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व मुख्य कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ हीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु झंडोतोलन का समय, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की विभिन्न तैयारियों के अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न कार्यों के आयोजन करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने के0के0एन0 स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के अलावा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अलावा वीर शहीदों एवं महान स्वतंत्रा सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ हीं उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह आयोजित होने वाली प्रभात फेरी एवं संध्या बेला में आयोजित होने वाली देशभक्ति पर आधारित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय जिले मेें विभिन्न क्षेत्रों ( चाइल्ड लेबर, दहेज कुप्रथा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान आदि) में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे उपायुक्त ने बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करने के अलावा मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, सागरी बराल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, हेडक्वाटर डीएसपी, सार्जेण्ट मेजर, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, एलडीएम, देवघर, राम कृष्ण मिशन, देवघर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, सदस्य व कर्मी आदि उपस्थित थे ।
देवघर- कॉवरिया पथ में जिला प्रशासन के शिविर एवं एनजीओ और पार्टी के शिविरों के माध्यम से श्रद्धालुओं बम की सेवा अनवरत हो रही है।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर आज कांवरिया पथ पर भी अच्छी खासी श्रद्धालु बम देखे जा रहे हैं अनवरत यह श्रद्धालु लगातार चलते-चलते आज बाबा धाम पहुंचकर आज जलाभिषेक करेंगे जहां रास्ते में भी काफी उत्साह के साथ बोल बम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन अपनी पहली नजर पूरी मेला क्षेत्र में बने हुए हैं। साथ ही यहां के NGO शिविर है वह भी श्रद्धालु बम की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं इसी में एक एनजीओ है बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी है जो लगातार दिन-रात बम की सेवा में लगे हुए है इस शिविर में हेल्थ की सभी सुविधाएं एवं चाय कॉफी ग्रीन टी जुस आदी की सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं अगर करणी सेना परिवार की बात करें तो वह भी श्रद्धालु बम की सेवा करने में पीछे नहीं है और लगातार अनवरत सेवा प्रदान कर रहे हैं चाहे वह फल वितरण हो मिल्क शेक हो चाहे गर्म पानी हो चाहे ठंडा पानी हो सभी कुछ निशुल्क वितरण करणी सेवा परिवार कर रहे हैं बताते चले की कॉवरिया पथ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी अपने शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं बम की सेवा में अनवरत दिन-रात करते आ रहे हैं श्रावण मास की दूसरी सोमवारी में जहां सभी जिला प्रशासन के शिविर में सभी सुविधाएं उपलब्ध है वही  NGO एवं पार्टी के शिविर में भी सभी लोग तन मन धन से श्रद्धालु एवं की सेवा में लगे हुए हैं ।
देवघर-रेडक्रॉस सदस्यों एवं आई पी सी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा देवतुल्य श्रद्धालुओं के बीच पेयजल एवं फलाहार का वितरण किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: श्रावणी मेला के दूसरे सोमवारी को मध्य रात्रि से ही देवतुल्य श्रद्धालुओं का भीड़ देखा जा रहा था और थके हारे कांवरिया बंधुओं की सेवा में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य अहले सवेरे से ही क्यू कॉम्प्लेक्स में अपने सेवा शिविर में मुस्तैद दिखे....रेडक्रॉस सदस्यों एवं आई पी सी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा देवतुल्य श्रद्धालुओं के बीच पेयजल एवं फलाहार का वितरण किया जा रहा था जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते हुए सेवा देते रहे.....इस सेवा शिविर में मुख्य रूप से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन  जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, संगीता सुल्तानिया, उमा छावछरिया, रीता चौरसिया, कैलाश सिंह, सहित अन्य सेवायतों की उपस्थिति रही
देवघर-बैद्यनाथधाम बाबा बैद्यनाथ एप्प का निर्माण किया गयासे संबंधित कई प्रकार की जानकारी यहां आगन्तुक उपलब्ध है।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला, 2024 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध करायी जा रही है। इसी के तहत् है। इस एप्प के माध्यम से बैद्यनाथधाम बाबा बैद्यनाथ एप्प का निर्माण किया गयासे संबंधित कई प्रकार की जानकारी यहां आगन्तुक उपलब्ध है, जैसे कि श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाईन नंबर, आवासन, पर्यटन स्थल आदि। इस प्रकार की कई जानकारी बाबाधाम एप्प के जरिये श्रद्धालु प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ एप्प के माध्यम से कांवरियों की वास्तविक कतार की जानकारी भी मिलती रहती है, जिससे कि वो कांवरियों की कतार कहां तक स्थित है। इसकी जानकारी भी इस एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 बैद्यनाथधाम से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विकसित Baba Baidyanath App से प्राप्त किया जा सकता है, जिसे दिए गए बार कोड या Google Play Store App से डाउनलोड किया जा सकता है।