नेता प्रतिपक्ष ने टेंडर गड़बड़ी में लगाया घोटाले का आरोप
मनोज गर्गबोकारो - झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने टेंडर में गड़बड़ी का मामला उठाया, कहा रांची में हो रहे प्रोग्राम में लोएस्ट वन को टेंडर न देकर टेंडर हाईएस्ट वन को दिया गया इसलिए हो सकता है टेंडर घोटाला। बोकारो में प्रेस वार्ता के जरिए उक्त बाते कही। बताते चले की झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बोकारो में प्रेस वार्ता के जरिए कहा की झारखंड सरकार 9 और 10 तारीख को आदिवासी दिवस के मौके पर रांची में जो कार्यक्रम कर रही है, उसमे टेंडर उस इवेंट कंपनी को दिया गया है जो सबसे ज्यादा रेट निविदा में डाला है, जबकि जो कंपनी ने सबसे कम रेट डाला था और लोएस्ट वन था उसे ये टेंडर नही मिला। उन्होंने कहा की इसमें 2 करोड़ 13 लाख का अंतर हो जाता है जो बहुत बड़ी रकम होती है और मुख्यमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा की आगे चलकर ये टेंडर घोटाला हो सकता है। प्रतिपक्ष के नेता ने आगे कहा की सबसे ज्यादा रकम का निविदा डालने वाला को ये टेंडर मिला है जिन्होंने 7 करोड़ 63 लाख रुपए में इस इवेंट को लिया है जबकि इस कार्यक्रम को लोएस्ट रेट पर 5 करोड़ 50 लाख के टेंडर डालने वाले को टेंडर नही मिल पाया। ऐसे में आगे चलकर घोटाला के रूप में ये सामने आ सकता है। उन्होंने कहा की पत्रकार सम्मेलन के जरिए वो इस बात को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराना चाह रहे है। उनको इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए।
बोकारो में कुर्मी समाज के लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फूंका पुतला
बोकारो - जिला के बेरमो में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कुर्मी जाति के विरुद्ध बयान देने के विरोध में मंगलवार को पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो में कुर्मी समाज ने पुतला दहन कर विरोध जताया। पुतला दहन में काफी संख्या में कुर्मी समाज के पुरुष महिलाएं शामिल थे। लोगों ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, कुर्मी जाति को आदिवासी की सूची में शामिल करना होगा आदि नारे लगा रहे थे। कुर्मी नेता सूरज महतो और दिगंबर महतो ने कहा कि कुर्मी जाति 1950 तक आदिवासी की सूची में शामिल था लेकिन एक साजिश के तहत सूची से कुर्मी जाति को एसटी की सूची से हटा दिया गया। विधानसभा में पिछले दिनों विधायक डॉ. लंबोदर महतो द्वारा कुर्मी जाति को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यह कहा जाना कि कुर्मी जाति एसटी की सूची में शामिल होकर क्या करेगा? काफी निंदनीय है। कहा कि जब तक कुर्मी जाति को एसटी की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा, तब तक कुर्मी समाज पूरे झारखंड में विरोध करेगा। शंभूनाथ महतो ने कहा कि झारखंड के आंदोलन के जनक स्व. विनोद बिहारी महतो के संरक्षण और सहयोग से श्री शिबू सोरेन नेता बने और उनके पुत्र हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री की कुर्सी में बैठकर कुर्मी जाति का विरोध कर रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में कुर्मी समाज विरोध कर झामुमो (एस) इंडी गठबंधन को सत्ता से बेदखल करेगा। गिरधारी महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत कुर्मी जाति का विरोध कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व शिक्षक घनश्याम महतो ने भी कहा हेमंत सोरेन कुर्मी की उपेक्षा कर रहे है इसका असर चुनाव पर पड़ेगा। इस मौके पर हेमलाल महतो, धनेश्वर महतो, नेपाल महतो, जगदीश महतो, विनोद महतो, अशोक महतो, हेमंत महतो, चिंतामणि महतो, बद्री महतो, सुरेश महतो, देवनारायण महतो, प्रेमचंद महतो, कैलाश महतो, लालमोहन महतो, राजेंद्र महतो, बबलू महतो, बसंत महतो, विष्णु देवी, गंगोत्री देवी, मेनका देवी, मीना देवी, चंपा देवी, सावित्री देवी, ललिता देवी, शांति देवी, फूलमनी देवी, सीता देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बिहार से गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर एक-47 सहित सैकड़ो राउंड गोली बरामद
बोकारो - शंकर रवानी हत्याकांड में पुलिस एक और सफलता मिली है। बोकारो पुलिस ने बिहार से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी निशानदेही पर AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि हरला थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। वहीं कांड के त्वरित उद्भेदन को लेकर बोकारो एसपी के निर्देश पर छापेमारी चल रही थी। एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की गई और टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक बोकारो सिटी आलोक रंजन ने किया। इतना ही नहीं एसपी बोकारो के द्वारा प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अभियुक्त वीरेन्द्र प्रसाद उर्फ वीरेन्द्र प्रसाद यादव को पुस्तैनी घर गनौरा छपरा को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में शंकर कॉलोनी वेकार वॉध इन्फा जेशु किड्स स्कूल धनबाद और भारत एकता कॉलोनी प्लॉट नं-135वी थाना सेक्टर-12 जिला बोकारो के निशानदेही पर बोकारो और धनबाद से कांड में प्रयुक्त वाहन, आग्नेयास्त्र, जिन्दा कारतूस के अलावा अलग-अलग कंपनी के 65 कार्टून विदेशी शराब भी बरामद की गई है. इससे पहले एसआईटी वीरेन्द्र प्रसाद उर्फ वीरेन्द्र प्रसाद यादव को होटल शिमला, भगवान बाजार छपरा को संदेह के आधार पर बिहार से पूछताछ के लिए बोकारो लेकर आई थी। जहां उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इस कांड में एसआईटी ने अशोक कुमार सिंह उर्फ अशोक सम्राट, राजेन्द्र दूबे उर्फ राजु दूबे, परिक्षित सिंह उर्फ राजा सिंह, अमित रवानी और श्यामल रवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से बरामद सामान में एके 47-1 राइफल,2 मैगजीन,92 राउंड कारतूस, कार्बाइन 1,2 मैगजीन, सिक्सर 1,पिस्टल 1,4 मैगजीन,0.38, कारतूस 60 राउंड,06.9 एमएम,कारतूस 100 राउंड,गोल्डन कलर की स्विफ्ट डिजायर कार 65 कार्टून विदेश शराब जब्त किया गया।
निदेशक प्रभारी ने ब्लास्ट फर्नेस विभाग में सुरक्षा पहलुओं का लिया जायज़ा
बोकारो - बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने 5 अगस्त को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एम पी सिंह सहित ब्लास्ट फर्नेस के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया छापामारी अभियान
बोकारो -बोकारो जिला में पुलिस महानिरीक्षक के दिशानिर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला के सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर जिला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एवं वारंटी अपराधियों कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया जिसमें से कुल 47 वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी किया गया बाकी वारंटी अपराधियों के लिए छापामारी जारी है। जगह-जगह पुलिस प्रशासन वारंटी अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही हा। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 24 घंटा पुलिस प्रशासन तैनात है। पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। क्राइम को कंट्रोल करने में आम जनता का सहयोग पुलिस को अधिक मजबूती प्रदान करेगा जिससे पुलिस जनता की सेवा सही ढंग से कर पाएगी।
जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कार्याशाला का आयोजन
बोकारो - जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कार्याशाला सिविल सर्जन के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य प्रशिक्षक के रूप में राज्य समन्वयक रॉची डा० सिद्धार्थ विश्वाल उपस्थित हुए। कार्याशाला का शुभारंभ डा० सुधा सिंह, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी एंव जिला कुष्ठ परामर्शी मो० सज्जाद आलम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाल में कुष्ठ रोग के उपचार एंव पूर्नानिर्माण सर्जरी एवं रोग से बचाव के लिए एकल डोच रिफाम्पसीन का उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया । कुष्ठ रोग से होने वाले दिव्यंगता के उपचार एवं घर घर खोज अभियान जो आगामी दिनांक 28 अगस्त से 13 सितम्बर तक पूरे जिले में संचालित होगा, जिसमें नये कुष्ठ रोगियों की खोज कर समय सीमा के अन्दर एम०डी०टी० द्वारा त्वरित उपचार किया जायेगा। ताकि जन सहयोग की शक्ति से कुष्ठ को हर एक वस्ती से मिटाया जा सके। कार्याशाला में डा० सीता राम महतो, डा० बिपिन प्रसाद, डा० प्रीति सिंह, डा० संध्या कुमार, डा० आदिति सिंह, डा० प्रिति किस्कु, डा० श्वेता, डा० कुमारी निलम्, डा० स्मृति चौधरी, डा० रोमा गुप्ता, डा० मानस कुमार कपरदार, डा० बिना कुमारी, डा० मिनु कुमारी, डा० आकाश जैन एंव अन्य चिकित्सक ने भाग लिया एंव जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के मणिशंकर कुमार, अजय कुमार आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।
बोकारो डीडीसी - एसी ने तीर्थ यात्रियों की बस को किया रवाना
बोकारो - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत जिले के 56 मुस्लिम धर्मावलम्बियों को आगरा,अजमेर शरीफ एवं फतेहपुर सिकरी भेजा गया। समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थयात्रियों की बस को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद एवं अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित लाभुकों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस लौटें। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत 56 मुस्लिम धर्मावलम्बियों को आगरा, अजमेर शरीफ एवं फतेहपुर सिकरी भेजा जा रहा है। बस से इन्हें रांची स्थित हटिया स्टेशन भेजा जा रहा है, वहां विशेष ट्रेन द्वारा आगरा, अजमेर शरीफ एवं फतेहपुर सिकरी की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। यह यात्रा दिनांक 04 अगस्त से 08 अगस्त तक कराई जाएगी।
बोकारो के मईया कैंप में नहीं पहुंचे अधिकारी तो भड़के लोग
बोकारो - सरकार के महत्त्वाकांक्षी मईया योजना का लाभ देने के लिए लगाए गए कैंप में तीन घंटो तक नगर निगम चास के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर लाभार्थी भड़क उठे। निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करवाई शुरू करने की मांग करने लगे।मालूम हो कि बोकारो के डीसी के आदेश के बाद चास स्थित भोलू बांध के सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही मईया योजना के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया जाना था। जहां आज कैंप की शुरुआत होने वाला था, वही सैकड़ो की संख्या में लाभुक लाभ लेने के लिए और रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भोलू बांध स्थित सामुदायिक भवन में पहुंच गई। जहां 12 बजे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे। लिहाजा दर्जनों आवेदित लाभुकों को वापस लौट जाना पड़ा।मालूम हो कि इस कैंप में आवेदन पत्र जमा करना था,जिसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू होती।
बारिश के बाद डीडीसी,एसी,एसडीओ ने लिया जायजा बीएसएल प्लांट के कई सेक्टरों के क्षतिग्रस्त आवास को मरम्मती का उपायुक्त ने दिया निर्देश
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के शनिवार को थमने के बाद उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। राहत कार्य में जुटे संबंधित अधिकारियों कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। डीडीसी, एसी एवं एसडीओ ने बोकारो स्टील सिटी के दूंदीबाग , सेक्टर 12 सेक्टर ,सेक्टर 9 के इलाकों का निरीक्षण किया। जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर क्वार्टरों में रह रहे लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने एवं सिटी क्षेत्र में चल रहें क्वार्टर बिल्डिंग की मरम्मत कार्य में तेजी लाने को बीएसएल टीए डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिया।डीडीसी, एसी एवं एसडीओ ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। वार्डों में जल जमाव वाले क्षेत्रों में सुबह से जल निकासी एवं नालों की साफ सफाई के संबंध में नगर प्रशासन से जानकारी ली। जल जमाव वाले वार्डों में अतिरिक्त मोटर लगाकर पानी की निकासी एवं क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का निर्देश दिया। आगे, पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल बोकारो का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक से अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं अत्यधिक बारिश एवं इससे उत्पन्न जल जमाव से होने वाले बिमारियों के उपचार दवा की तैयारियों की जानकारी ली। सिविल सर्जन को चिकित्सकों की टीम व कुछ अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस बाबत व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम के आठ रेडियल गेट खोला गया- रणजीत कुजूर
बोकारो -जिले में हो रहे लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम के आठ रेडियल गेट को खोला गया है। सिंचाई विभाग के द्धारा बताया गया कि दामोदर नदी पर स्थित तेनुघाट जलाशय का पानी लगभग 1,00,000 फीट बढ़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए डैम (जलाशय) का आठ रेडियल गेट खोला गया है। जबकि जलाशय में 865 फीट पानी रखने की क्षमता है। वर्तमान समय जलाशय में अपराह्न 12:00 बजे तक 860 फीट है। वहीं 885 फीट खतरे की निशानी बताई गई है। वहीं आठ गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी में पानी का बहाव लगभग 1,00,000.00/2831.257 क्यूसेक/क्यूबीक मी प्रति सैकेंड हो गया। वहीं नदी के किनारे नहाने वाले को हिदायत दी गई है कि जानवरों सहित कोई भी व्यक्ति नदी में न जाय जिससे कोई नुकशान हो। साथ ही नदी के किनारे रहने वाले को हिदायत दी जाती है कि अपने सामानों के साथ सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम के आठ रेडियल गेट खोला गया सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री रंजीत कुजूर ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश एवं जलाशय (डैम) के पिछले भाग से अधिक पानी आने के कारण सुरक्षा को देखते हुए तत्काल चार गेट खोला गया, फिर अपराह्न 12:00 बजे के बाद जलाशय में पानी अधिक बढ़ने के कारण चार अतिरिक्त रेडियल गेट खोला गया, इस तरह कुल आठ रेडियल गेट खोले गए है तथा आगे जरूरत पड़ने पर और भी गेट खोले जाएंगे। नदी किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना दे दी गई है लोगों से अपील है कि लोग नदी किनारे से दूर रहें।