Delhincr

Aug 06 2024, 18:42

बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को आरक्षण देने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को भेजा नोटिस


नई दिल्ली:- बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को आरक्षण देने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ममता सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर ये नोटिस दिया है। 

हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक

हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 77 मुस्लिम जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के रूप में वर्गीकृत करने को रद्द कर दिया था और 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी सभी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र रद्द कर दिए थे।

सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर ममता सरकार से जवाब मांगा है कि उसने किस आधार पर मुस्लिम जातियों को ये कोटा दिया। 

जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा के साथ सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने विवादित आदेश पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य से हलफनामा दाखिल करने को कहा। 

कोर्ट ने पूछा..

कोर्ट ने जवाब मांगते हुए कहा कि सरकार ओबीसी में वर्गीकृत करने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया की कोई प्रकृति बताए। सरकार बताए कि कौन सा सर्वेक्षण किया गया।

क्या ओबीसी के रूप में नामित 77 समुदायों की सूची में किसी भी समुदाय के संबंध में पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ परामर्श की कमी थी।

Delhincr

Aug 06 2024, 18:35

बच्चों को कम उम्र से ही सिखाना शुरू कर दे ये बेसिक मैनर्स,बड़े होने पे नहीं होगी परेशानी


बच्चों को भले ही किताबी ज्ञान स्कूल में मिलता हो, लेकिन बेसिक बिहेवियर का मैनर्स वह घर में ही सीखता है और इसमें सबसे अहम भूमिका पेरेंट्स की होती है. कई बार माता-पिता बच्चों पर झल्ला उठते हैं कि उन्हें मैनर्स नहीं है, लेकिन इस पर ध्यान देना जरूरी है कि धीरे-धीरे मैनर्स को आदत में बदलना पड़ता है, इसलिए कम उम्र से ही अगर बच्चों को कुछ छोटी-छोटी बातें सिखा दी जाएं तो बढ़ती उम्र में उनको किसी तरह की परेशानी नहीं होती है और फ्यूचर में एक अच्छा इंसान बनने में मदद मिलती है. वहीं पेरेंट्स को भी किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ता.

टाइम चाहे जितना भी बदल जाए और पैरेंटिंग का तरीका, लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो बचपन से ही सिखानी जरूरी होती हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि क्या होते हैं वो मैनर्स.

टेबल मैनर्स सिखाना है जरूरी

बच्चों को छोटी उम्र से ही टेबल मैनर्स सिखाने जरूरी होते हैं, जैसे तब तक खाने के लिए वेट कर जब तक कि कोई सर्व कर रहा है. 

खाने से पहले गोद में रुमाल बिछाना और जब खाना फिनिश हो जाए तो मुंह को साफ करना. इसके बाद जब सभी लोग खाना खा लें तो बिना पूछे टेबल साफ करने में हेल्प करें, जैसे खुद की प्लेट उठाकर किचन में रखने जाना.

किसी की भी चीज बिना पूछे न लें

बच्चे को सिखाने के लिए सबसे बेसिक मैनर्स में से एक होता है कि किसी का भी सामान बिना पूछे न लें, भले ही वो उनके माता-पिता या भाई बहन का कोई सामान हो. अगर किसी चीज की जरूरत हो तो पहले परमिशन लें. यह आदत बच्चे के भविष्य में भी काम आती है.

कुछ कॉमन फ्रेज सिखाना है जरूरी

बच्चे को यह छोटी उम्र से ही सिखा देना चाहिए कि जब कोई बात कर रहा हो तो बीच में सीधे बोलने की बजाय बहुत ही विनम्र तरीके से उन्हें टोके. इसके लिए कुछ फ्रेज जैसे एक्सक्यूज मी, सॉरी मैं आपको बीच में रोक रहा हूं जैसी बातें सिखाएं.

बात करने से पहले परमिशन

बच्चों को यह समझाना जरूरी होता है कि अगर उन्हें कोई सवाल पूछना है या फिर किसी तरह की कोई कन्फ्यूजन हो और अपने से बड़े फिर किसी से भी उसे क्लियर करना हो तो इसके लिए सबसे पहले बात करने की परमिशन लें.

इस तरह से बच्चे को अगर छोटी-छोटी बातें कम उम्र से ही सिखानी शुरू कर दी जाएं तो यह उनकी आदत में आ जाता है और बढ़ती उम्र में उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं रहती है.

Delhincr

Aug 06 2024, 14:21

Myntra CEO नंदिता सिन्हा ही संभालेंगी Flipkart Fashion हेड का पद


नयी दिल्ली : आरिफ मोहम्मद के जाने के बाद Flipkart Fashion और Myntra अपने इंडिपेंडेंट स्ट्रक्चर को बरकरार रखेंगे, भले ही उनका नेतृत्व एक ही व्यक्ति के हाथ में होगा। Myntra जहां प्रीमियम शॉपर्स को कवर करता है।

वहीं Flipkart Fashion वैल्यू बायर्स को टारगेट करता है। फ्लिपकार्ट और मिंत्रा दोनों का मालिकाना हक अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट के पास है।

नंदिता सिन्हा एक दशक से अधिक समय से फ्लिपकार्ट समूह के साथ हैं और कंपनी के कई टॉप लीडर्स का विश्वास उन्हें हासिल है।

Delhincr

Aug 06 2024, 11:38

राज्यसभा में अमिताभ के नाम को लेकर एक बार फिर भड़की जया बच्चन


नई दिल्ली : संसद में एक बार फिर जया बच्चन के बयान पर हंगामा छिड़ गया। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने आज एक विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने अपने पति और अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम लेने से इनकार कर दिया था।

सोमवार के सत्र में भी उन्होंने इसी तरह के विचार दोहराए।

धनखड़ बोले- आधिकारिक रूप से बदलें नाम

हालांकि, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस बार उन्हें खुलकर जवाब दिया। धनखड़ ने कहा,

मैडम आप बदल दीजिए, मैं बदल दूंगा। आपने अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र के लिए जो नाम प्रस्तुत किया है, उसे बदलने की एक प्रक्रिया है। मैंने 1989 में खुद इस प्रावधान का उपयोग किया था और यह सभी सदस्यों के लिए उपलब्ध है। कृपया इसे आधिकारिक रूप से बदल दें।

मनोहर लाल ने खास अंदाज में दिया जवाब

जया बच्चन के बाद आवास एवं शहरी मामलो के मंत्री मनोहर लाल जैसे ही बोलने के लिए उठे तो जया ने कहा कि जैसे मुझे मेरे पति के नाम से बुलाया जाता है, इन सभी को भी पत्नी के नाम से बुलाएं। इस पर धनखड़ ने कहा कि मैं तो कई बार अपनी पत्नी के नाम का आगे इस्तेमाल कर चुका हूं।

मनोहर लाल ने उठते ही कहा कि अगर वो चाहती है कि मेरे नाम के साथ कुछ जोड़ा जाए तो मैं जवाब दे दूं कि मुझे ऐसा करने के लिए अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, मनोहर लाल खट्टर ने शादी नहीं की है।

Delhincr

Aug 06 2024, 11:37

आज का इतिहास:1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने जापानी नगर ‘हिरोशिमा’ पर गिराया था परमाणु बम


नयी दिल्ली : 6 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने जापानी नगर हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया था। 2012 में 6 अगस्त के दिन ही नासा का क्यूरिओसिटी रोवर मंगल ग्रह पर पहुंचा था। 

2002 में आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों को वापस बुलाया था।

2001 में 6 अगस्त के दिन ही भारत और ऑस्ट्रेलिया में आर्थिक समझौता हुआ था।

2012 में 6 अगस्त के दिन ही नासा का क्यूरिओसिटी रोवर मंगल ग्रह पर पहुंचा था।

2002 में आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों को वापस बुलाया था।

2001 में 6 अगस्त के दिन ही भारत और ऑस्ट्रेलिया में आर्थिक समझौता हुआ था।

1996 में आज ही के दिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल पर जीवन होने की संभावना जताई थी।

1964 में 6 अगस्त के दिन ही अमेरिका के नेवादा में विश्व का सबसे प्राचीन वृक्ष प्रोमेथस को काटा गया था।

1962 में आज ही के दिन जमैका में यूनाइटेड किंगडम का साम्राज्य खत्म हुआ और उसे स्वतंत्रता मिल गई।

1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने जापानी नगर हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया था।

1914 में 6 अगस्त के दिन ही ऑस्ट्रिया ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।

1906 में आज ही के दिन प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी चितरंजन दास और अन्य लोगों ने मिलकर वंदेमातरम समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया था।

1862 में 6 अगस्त के दिन ही मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी।

1825 में आज ही के दिन बोलीविया ने पेरू से स्वतंत्रता हासिल की थी।

6 अगस्त को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1959 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह का जन्म हुआ था।

1933 में 6 अगस्त के दिन ही भारतीय क्रिकेटर एजी कृपाल सिंह का जन्म हुआ था।

1915 में आज ही के दिन भारत के पांचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्‍लों का जन्म हुआ था।

1921 में 6 अगस्त के दिन ही स्वतंत्रता सेनानी और गुजरात और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल केएम. चांडी का जन्म हुआ था।

6 अगस्त को हुए निधन

2006 में आज ही के दिन भारतीय राजनीतिज्ञ सूरज भान का निधन हुआ था।

1981 में 6 अगस्त के दिन ही भारतीय नेता भूपेश गुप्ता का निधन हुआ था।

1982 में आज ही के दिन प्रसिद्ध मलयालम साहित्यकार एसके. पोट्टेक्काट्ट का निधन हुआ था।

1925 में 6 अगस्त के दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता सुरेन्द्र नाथ बनर्जी का निधन हुआ था।

Delhincr

Aug 05 2024, 14:48

"सॉरी मम्मी, पीजी-हॉस्टल वाले पैसा लूट रहे हैं' लिखकर दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या,


नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि यहां एक और छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो बेहद परेशान करने वाला है. द‍िल्‍ली पुल‍िस के मध्‍य ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के संज्ञान में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में?

जानकारी के अनुसार छात्रा महाराष्ट्र की रहने वाली थी और ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में पीजी में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी. वह पीजी व हॉस्टल के रूम रेंट के बढ़ने से परेशान थी. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि, "UPSC के छात्र किस दबाव में सिविल सेवा की तैयारी करते हैं. 

पीजी और हॉस्टल वाले स्टूडेंट्स से पैसा लूट रहे हैं. हर छात्र दिल्ली में रहकर कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकता." उसने उसकी रोजमर्रा की दिक्कतों व परेशानियों का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया है."

माता-पिता से मांगी माफी: छात्रा ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है, "मैं बहुत कोशिशों के बाद भी मानसिक तनाव से बाहर नहीं निकल पा रही हूं. मैं करियर में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हूं, लेकिन नहीं हो पा रहा है. मेरा सिर्फ एक सपना था कि यूपीएससी परीक्षा फर्स्ट अटेंप्ट में क्लियर करूं. आप सभी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है, लेकिन मुझसे नहीं हो पा रहा है. पीजी और हॉस्टल वाले छात्रों को लूट रहे हैं, कई छात्र इसका खर्च उठाने में सक्षम नहीं है."

ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में जीवन फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर पर बने तीन कमरों में से एक जी-1 पर छात्रा रहती थी. इसका क‍िराया तकरीबन 18 हजार रुपये बताया गया है. इस कमरे में ही वॉशरूम अटैच है लेक‍िन तीनों कमरों के ल‍िए कॉमन ओपन क‍िचन है. उसने अपने सुसाइड नोट में इलाके में एक कमरे के ल‍िए ज्‍यादा रूम रेंट का ज‍िक्र क‍िया है. छात्रा ने 11 जुलाई को अपनी एक फ्रेंड श्वेता के साथ व्हाट्सएप चैटिंग भी की थी. उसने कहा था कि पीजी का रेंट बढ़ा दिया गया है, इसलिए वह पीजी छोड़ना चाहती है. द‍िल्‍ली पुल‍िस मामले की जांच में जुटी है.

ओल्‍ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद से द‍िल्‍ली में कोचिंग सेंटरों संचालन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. न‍ियमों की अनदेखी कर चल रहे अध‍िकांश कोच‍िंग सेंटरों के खिलाफ शासन-प्रशासन की तरफ से कार्रवाई भी की जा रही है. एमसीडी की ओर से द‍िल्‍ली के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में संचाल‍ित कोच‍िंग सेंटरों के ख‍िलाफ सील‍िंग की बड़ी कार्रवाई भी की गई है. ऐसे में अब छात्रों से मनमाफिक तरीके से रूम रेंट और हॉस्टल फीस वसूलने के सामने आए मामले से बहस का नया मुद्दा छ‍िड़ गया है.

Delhincr

Aug 05 2024, 14:47

क्रिप्टो घोटाले में ईडी ने लेह-जम्मू और सोनीपत में की छापेमारी,एक करोड़ रुपये नकद जब्त किए


नई दिल्ली:- प्रवर्तन निदेशालय (ED) की श्रीनगर इकाई ने क्रिप्टोकरेंसी घोटाले के सिलसिले में लेह, जम्मू और हरियाणा के सोनीपत में छह स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी ने इस दौरान एक करोड़ रुपये नकद के साथ में आपत्तिजनक दस्तावेज और संपत्ति रिकॉर्ड जब्त किए हैं।

ईडी के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में एआर मीर और अन्य के खिलाफ धन शोधन मामले में छापेमारी की गई थी। ईडी ने एक पोस्ट में कहा कि यह मामला इमोलिएंट कॉइन नाम की नकली क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए झूठे तरीके से प्रभावित करके निर्दोष लोगों को धोखा देने से जुड़ा है।

2 अगस्त को ईडी ने लिया तलाशी अभियान

ईडी के मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि 2 अगस्त को तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, संपत्ति के दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।

Delhincr

Aug 05 2024, 14:46

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा,ट्रक ने कार को मारी टक्कर,रतलाम के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत


रतलाम:- दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस पर रविवार सुबह हुए हादसे में रतलाम के आलोट निवासी परिवार के 4 सदस्यों दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. 

सवाई माधोपुर में एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को टक्कर मार दी. जिसमें कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक विक्रमगढ़ आलोट के प्रजापति परिवार से थे. जो ऋषिकेश से यात्रा कर अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक प्रजापति परिवार के लिए काल बन कर आया है.

रतलाम में घटना में 4 की मौत

घटना राजस्थान के सवाई माधोपुर की है. जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें विक्रमगढ़ आलोट निवासी चार लोगों की मौत हो गई. घटना में 3 महिला और 1 पुरुष की मौत हुई है. हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सवाई माधोपुर के अस्पताल में जारी है।

विक्रमगढ़ आलोट का प्रजापति परिवार धार्मिक यात्रा पर ऋषिकेश गया हुआ था. जहां से वापस लौटते समय सभी लोग अर्टिगा कार में सवार थे. इस हादसे में मोनिका (22), रेखा (40), धामू (65) , राजन (22) पुत्र चरणलाल प्रजापत की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के बाद आलोट लाए जा रहे शव

सवाई माधोपुर में पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव विक्रमगढ़ आलोट लाए जा रहे हैं. जहां आज सुबह से ही हादसे की सूचना मिलने के बाद से माहौल गमगीन बना हुआ है. बता दें कि दो दिन पहले शुक्रवार को सागर में भी दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां कार से आ रहे एक परिवार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद कार पलटकर खाई में गिर गई थी और ट्रक भी कार के ऊपर चढ़ गया था. हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई थी।

Delhincr

Aug 05 2024, 14:45

SSC JHT 2024: एसएससी ने जूनियर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य पदों के लिए शुरू किये आवेदन, यहां से करें अप्लाई


नई दिल्ली:- एसएससी की ओर से ट्रांसलेटर, जूनियर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। 

इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या हिंदी विषय (अनिवार्य) के साथ अंग्रेजी मीडियम में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास हिंदी- अंग्रेजी ट्रांसलेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स और पदानुसार 2/ 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि: 2 अगस्त 2024

एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 25 अगस्त 2024

ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि: 26 अगस्त 2024

आवेदन में संशोधन करने की तिथियां: 4 से 5 सितंबर 2024

कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (पेपर 1) की तिथि: अक्टूबर- नवंबर 2024

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 'One-Time Registration' form लिंक पर 'Continue' पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज कर अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला वर्ग इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Delhincr

Aug 05 2024, 12:19

बांग्लादेश हिंसा में 93 लोगों की मौत, कर्फ्यू की घोषणा,केंद्र ने भारतीयों को भी किया अलर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी

ढाका:- बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है।बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच रविवार को हुई झड़प में कम से कम ,93 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए हैं। 

भारत ने बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों से संपर्क में रहने और सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही छात्रों सहित सभी भारतीयों को आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर +88-01313076402 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प

सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी एक ‘असहयोग कार्यक्रम’ में भाग लेने पहुंचे। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।

समाचार पत्र ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि प्रदर्शनकारियों और अवामी लीग के समर्थकों के बीच मुंशीगंज में हुई झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए हैं। खबर में हालांकि, मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने की PM शेख हसीना के इस्तीफे की मांग

समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24’ की एक खबर के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की और आरक्षण में सुधार को लेकर हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। प्रदर्शनकारी असहयोग आंदोलन के पहले दिन राजधानी के साइंस लैब चौराहे पर भी एकत्र हुए और उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए।

'तोड़फोड़ करने वाले लोग छात्र नहीं, बल्कि आतंकवादी'

बांग्लादेश के कई हिस्सों में फिर से हिंसा भड़कने के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को कहा कि विरोध के नाम पर तोड़फोड़ करने वाले लोग छात्र नहीं, बल्कि आतंकवादी हैं और ऐसे तत्वों से कड़ाई से निपटने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों से इन आतंकवादियों का सख्ती से दमन करने की अपील करती हूं। 

बैठक में सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार और गृह मंत्री भी मौजूद थे।

200 से अधिक लोगों के मौत के बाद भड़की हिंसा

फिर से हिंसा पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद भड़की है। ये प्रदर्शनकारी विवादास्पद कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं, जिसके तहत 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के योद्धाओं के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था।