भदोही के 123 विद्यालयों को मिलेगा डेस्क-बेंच:कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने की पहल
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को डेस्क बेंच मुहैया करा रही है। जिसके क्रम में जिले के 123 जूनियर हाई स्कूलों में 6 हजार डेस्क बेंच लगाए जाएंगे। जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में काफी खुशी है कि अब वह भी कान्वेंट स्कूल की तरह डेस्क बेंच पर पढ़ाई करेंगे।उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बेसिक शिक्षा विभाग को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। जिसके तहत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर डेस्क बेंच लगाया जा रहा है ।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 6 कंपनियों द्वारा यह टेंडर लिया गया है और उनके द्वारा जो डेस्क बेंच तैयार किया गया है उसकी क्वालिटी काफी अच्छा है। जिसका निरीक्षण उद्यान विभाग के अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा डायट प्राचार्य द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि जिले के 123 विद्यालयों में 6000 डेस्क बेंच लगाया जा रहा है । जूनियर हाई स्कूल में इस डेक्स बेंच के लगने के बाद बच्चों में काफी खुशी होगी और पठन-पाठन का माहौल भी बनेगा।
उन्होंने कहा कि कान्वेंट स्कूल की तरह बेसिक शिक्षा विभाग को बनाया जा रहा है । जिससे भविष्य में परिषदीय विद्यालय के बच्चे कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को कड़ी टक्कर देंगे और यही बच्चे देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
Aug 06 2024, 17:30