सावन के तीसरे मंगलवार पर चकवा महावीर पर श्रद्धालुओं ने की दर्शन पूजन
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के ज्ञानपुर चकवा गांव स्थित प्राचीन काल ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर आज काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन की। सावन का तीसरा मंगलवार होने के कारण श्रद्धालु सुबह से मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किया।
वहीं शाम को भी श्रद्धालुओं ने संकट मोचन का दर्शन पूजन किया। सावन के अंतिम मंगलवार को विशाल मेला का आयोजन किया जाएगा । यह परंपरा प्राचीन काल से चला आ रहा है।
बता दें की ज्ञानपुर नगर क्षेत्र के चकवा गांव स्थित चकवा महावीर मंदिर अपने आप में ऐतिहासिक है। यहां हर मंगलवार को जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते है।
श्रवण मास चकवा महावीर मंदिर में विराजमान संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन करने लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। सावन माह के अंतिम मंगलवार को विशाल मेला का आयोजन किया जाता है । जिसमें जनपद सहित अगल-बगल के जनपद के लोग शामिल होते हैं । आज सावन का तीसरा मंगलवार होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक दर्शन पूजन करने में लगे रहे। भीड़ को देखते हुए मंदिर व्यवस्थापक द्वारा एक-एक कर दर्शन करने में सुबह से शाम तक लग रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थाना पुलिस भी लगी रही।
Aug 06 2024, 17:29