गंभीर मरीज होंगे रेफर,अब जिला अस्पताल में बनेगा आईसीसू वार्ड
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला अस्पताल में जल्द ही मरीजों की आईसीयू की सुविधा भी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू वार्ड में तैनाती के लिए शासन से दो बेहोशी के चिकित्सकों की डिमांड की है। इमरजेंसी कक्ष के ऊपर संचालन को प्रभावित पांच बेड का आईसीयू वार्ड चलाने की तैयारी है।
जिले के 20 लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने वाले महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में धीरे-धीरे स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ की जा है। अस्पताल में ब्लड कंपार्टमेंट यूनिट के संचालन की तैयारी लगभग पूरी हो अब यहां एलाइजा टेस्ट भी हो सकेगा। इससे डेंगू मरीजों की पहचान हो सकेगी। यहां हर दिन करीब 800 से 900 मरीजों की ओपीडी हो रही है। जिलेभर से गंभीर जिला अस्पताल में रेफर किए जाते हैं। कई बार पर्याप्त सुविधाएं न होने और मरीज की अति स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया जाता है। करीब पांच महीने यहां तैनात बेहोशी के चिकित्सक डॉ बीडी वर्मा सेवानिवृत्त होने के बाद जिला अस्पताल में फिलहाल एक भी बेहोश के चिकित्सक नहीं है।
ऐसे में किसी प्रसून के आपरेशन की नौबत आती है तो निजी अस्पताल में बेहोशी के चिकित्सक को बुलाकर आपरेशन किया जाता है। अस्पताल प्रशासन उन्हें भुगतान भी करता है। दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल में पांच बेड के आईसीयू वार्ड के संचालन की तैयारी है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल ने दो बेहोश के चिकित्सकों की डिमांड की है। जिससे एक चिकित्सक प्रसूताओं को देख सके तो वहीं दूसरे की तैनाती आईसीयू वार्ड में की जा सके
पांच बेड का आईसीयू वार्ड शुरू करवाने के लिए शासन से दो बेहोशी के डाॅक्टरों की मांग की गई है। इमरजेंसी भवन के तल मंजिला पर वार्ड शुरू करने तैयारी चल रही है।
डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय
Aug 06 2024, 17:28