sultanpur

Aug 06 2024, 16:47

*साइकिल से सदभाव यात्रा लेकर कांग्रेस पार्टी के रामसूरत सोनी सुलतानपुर पहुंचे*
सुलतापुर आज साइकिल से सदभाव यात्रा लेकर कांग्रेस पार्टी के रामसूरत सोनी सुलतानपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनता में जो भ्रम था कि सपा और कांग्रेस गठबंधन कामयाब नहीं होगा तो देख लीजिए आप अयोध्या में गठबंधन कामयाब रहा है और इसी को प्रचार करने के लिए अयोध्या से बाराबंकी, बाराबंकी से लखनऊ कानपुर उन्नाव, इटवा तक फिर मोहनलालगंज होते हुए आज सुल्तानपुर पहुंचे हैं।

sultanpur

Aug 06 2024, 13:10

*ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,पति,सास,देवर,ननद समेत आधा दर्जन हुए नामजद!*
शहर के दरियापुर मोहल्ले में सुषमा बरनवाल का शव फंदे से झूलता पाया गया था।

सुल्तानपुर/ सोमवार को शहर के दरियापुर निवासी सुषमा बरनवाल(41वर्ष) की मौत के मामले में पीड़ित मायके पक्ष वालों ने पति, सास, देवर, देवरान,ननद समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।। इधर मौत की सूचना के बाद देवरिया, बनारस, जौनपुर से पीड़ित परिजन नगर कोतवाली पहुंचे थे और वहां आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था।। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सुषमा के पति पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।। अन्य तस्वीर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।।मृतका के भाई संजय बरनवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

sultanpur

Aug 06 2024, 04:00

*अब घर-घर लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शहर में अब लगभाग 43,000 विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने शुरु हो जाएंगे। क्योंकि लोड अधिक होने पर विद्युत व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। जबकि डाकखाना विद्युत उपकेंद्र के सर्वे का काम तकरीबन पूरा हो गया है। अभी दरियापुर,ट्रांसपोर्ट नगर व केएनआई विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में कंपनी सर्वे करा रही है। सर्वे पूरा होने के बाद मीटर लगने शुरु हो जाएंगे।

sultanpur

Aug 06 2024, 03:39

*पारिजात धाम पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़*
सुल्तानपुर,जिले के जिला उद्योग केंद्र स्थित श्री कल्पवृक्ष पारिजात धाम पर सावन माह के पवित्र तृतीय सोमवार को महादेव का भव्य श्रृंगार कर भक्तों ने सायं कॉल महाआरती उतारी।
पूरा मंदिर परिसर महादेव के जयकारों से गूंज उठा भक्तों ने दिन भर श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक,भांग,धतूरा, बेल,पुष्प चढ़ाते रहे। कल्पवृक्ष सेवा समिति द्वारा साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस प्रशासन वा नगर पालिका का भी विशेष सहयोग रहा समिति के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव,राकेश सिंह, शनि मिश्रा,विकास चौरसिया,सत्यम चौरसिया,अशीष चर्तुवेदी,दुर्गेश गुप्ता, विनय सिंह,दिलीप सिंह,गुकुल,शिवांग, पिंटू,गुंजन,पुनम,रानी,आदि सदस्य सैकड़ो श्रद्धालु शामिल रहें।

sultanpur

Aug 05 2024, 15:15

*एआरटीओ नंद कुमार ने अपने कार्यालय पर मारा छापा*
सुल्तानपुर: उप संभागीय कार्यालय पर एआरटीओ नंद कुमार ने दलालों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान कार्यालय के परिषर में इर्द-गिर्द दलालों पर कसा शिकंजा मौके पर चार लोगों को एआरटीओ नंद कुमार ने पकड़ा सूचना पर अमहट चौकी इंचार्ज पहुंचे साथ मे यातायात प्रभारी अपनी टीम के साथ रहे मौजूद वही एआरटीओ ने बताया कि आए दिन यह लोग कार्यालय को बदनाम करने में लगे रहते हैं और यहां पर आने वाले भोली भाली जनता को मन माफिक पैसा लेते है आज हमने अपनी टीम के साथ इन चार लोगों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है

sultanpur

Aug 05 2024, 14:35

वृक्ष हमारी धरती माता का है श्रृंगार-बृजेश मिश्र
सुलतानपुर-समाचार स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर"एक पेड़ मां के नाम" को समर्पित पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ,वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत वृहद् वृक्षारोपण का कार्य एक माह से चल रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस ट्रेनिंग सेंटर हसनपुर सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक मा.बृजेश कुमार मिश्र ने महाविद्यालय परिसर में प्रबन्धक मा.ओमप्रकाश पाण्डेय “बजरंगी” के नेतृत्व में पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ,अभियान में “एक पेड़ माँ के नाम”पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज़ सिंह "राणा" के साथ आम,जामुन,नीम,आॉंवला इत्यादि के पौधे लगाए।मा.पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि दो पेड़ सभी लोगों को लगाना चाहिए एक पेड़ अपने लिए और दूसरा समाज के लिए ज़रूर लगाएँ,पेड़ हमारी धरती माता का श्रंगार है। पौधों को लगाने के साथ-साथ उसका रख-रखाव,हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ।पीपल,तुलसी,आंवला,बेल,नींबू, गूलर,नीम इत्यादि औषधीय वृक्ष हैं,वृक्ष हमारी धरती माता का शृंगार है आइये हम सब मिलकर वृक्ष लगाकर धरती माता का शृंगार करें।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह “राणा” ने कहा कि पर्यावरण को बनाये रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत ही ज़रूरी है ।बहुत से ऐसे पेड़ पौधें हैं जिनमें औषधीय गुण पाए जाते उन्हें ज़रूर लगायें पीपल और तुलसी ऐसे हैं जिससे चौबीस घण्टे आक्सीजन मिलता रहता है। इस मौक़े पर मुख्य महाविद्यालय परिसर के प्रभारी प्रो.मो.शाहिद,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शाहनवाज़ आलम,डॉ.विनय कुमार मिश्र,डॉ.दीपा सिंह,डॉ.आलोक तिवारी,तथा डॉ.रवीन्द्र शुक्ला,डॉ.एस.बी.सिंह,डॉ.नीरज श्रीवास्तव,लक्ष्मी नारायण शुक्ला,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दिनेश कुमार दूबे,अंशू श्रीवास्तव,अरुण कुमार मिश्र सहित शिक्षा संकाय के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। ‎

sultanpur

Aug 05 2024, 14:14

*भारतीय मज़दूर संघ के 70 वे वर्ष में पदार्पण के उपलक्ष में कार्यक्रम किया गया*
भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष के पदार्पण होने पर वर्षभर होंगे पंच परिवर्तनीय कार्यक्रम इसकी समीक्षा बैठक नगर के दुल्हन मैरिज हॉल में संघ के कार्यवाह नवीन श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य व दिनेश शुक्ल विभाग प्रमुख के सँयोजकत्व में तीनो जनपद अमेठी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर की सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्ष्ता जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने की। संचालन बी एम एस के बरिष्ठ उपाध्यक्ष बी सी शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दत्तोपंत ठेंगड़ी जी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलामंत्री दीपक मिश्रा ने सभी सम्बध्द संगठनों के सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। संघ के गीत को आगनवाड़ी संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चित्रा सिंह व रा०संघठन मंत्री विजयलक्ष्मी सिंह ने गाया। जिसे सभी मौजूद सदस्यो ने भी गाया ।बी एम एस जिला कार्यकारणी सदस्य गुंजा सिंह ने व आशा बहु जिलाध्यक्ष किरन शुक्ला ने सभी से पर्यावरण दिवस पर एक एक पेड़ लगाने व देखभाल करने की बात कही। तो आगनबाड़ी जिला मंत्री कंचन सिंह ने स्थापना दिवस पर कार्यकताओ द्वारा लगाये गए पेड़ो की देखभाल करने पर जोर दिया। बड़ौदा बैंक संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह टीटू ने संघ के विस्तार पर चर्चा की। प्रतापगढ़ के पदाधिकारी विकास व धनन्जय ने स्वदेशी जागरण पर जोर दिया। तो अमेठी के संघ मंत्री निशान्त अग्रहरि ने केंद्र सरकार से विश्वकर्मा जयंती को मजदूर दिवस के रुप मे अधिसूचित करने का संघ द्वारा ज्ञापन देने की मांग की। कार्यक्रम में बोलते हुए रोडवेज के मण्डल अध्यक्ष सतीश मिस्र ने "कलयुगे संघे शक्तिः" की महत्ता बताई। कार्यक्रम में पटरी गुमटी अध्यक्ष मदन सोनकर, ई-रिक्सा संघ अध्यक्ष विजय कश्यप, नलकूप ऑपरेटर संघ अध्यक्ष प्रेमचन्द, विजली संविदा संघ अध्यक्ष राजीव तिवारी ने भी अपने विचार रखे।अंत मे संघ अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो का आभार व्यक्त कर समापन किया ।

sultanpur

Aug 05 2024, 12:53

सुलतानपुर सपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव के दौरान मुकदमा छुपाने का आराेप
सुलतानपुर। सुलतानपुर से सपा सांसद व पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद की सांसदी पर मुश्किलें शुरू हो गयी है। उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की संख्या को कम दर्शाने का आरोप है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में बीते दिनों रिट फाइल की है, जिसमें आज सुनवाई है।

जस्टिस राजन राय की कोर्ट में रिट दाखिल की थी

मेनका गांधी ने अपने अधिवक्ता अटल प्रशांत के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस राजन राय की कोर्ट में रिट दाखिल की थी। मेनका गांधी द्वारा रिट दाखिल करने के बाद से जिले का राजनैतिक माहौल बदल गया है। भाजपा जिला प्रवक्ता विजय सिंह ने बताया कि सपा सांसद राम भुआल के निर्वाचन को रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका संजय गांधी ने याचिका दायर की थी। जिस पर पांच अगस्त को सुनवाई होगी।

याचिका में मेनका गांधी ने लगाया आरोप

मेनका गांधी ने दायर याचिका में कहा है कि निर्वाचित उम्मीदवार राम भुआल निषाद पर कुल 12 अपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उन्होंने फार्म 26 दाखिल करते समय केवल 8 मुकदमों का जिक्र किया है। याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि अपराधिक पृष्ठभूमि को छुपाना भ्रष्ट आचरण का कार्य है। इस प्रकार यह पूरी तरह से लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 100 के तहत आता है। चुनाव याचिका में यह प्रार्थना की गई है कि केवल उसी आधार पर सुलतानपुर 38 लोकसभा निर्वाचन 2024 का निर्वाचन शून्य घोषित किया जा सके।

sultanpur

Aug 05 2024, 04:06

*आंख में मिचौली खेलने वाली समस्या का समाधान जल्द होने की उम्मीद*
सुल्तानपुर जिले के राजवाड़े रामपुर उपकेंद्र से 33 केवीए स्वतंत्र लाइन गारवपुर उप केंद्र तक 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से खींची जाएगी विद्युत लाइन। सूत्र बताते है कि जिसकी दूरी 14 किलोमीटर होगी। शासन ने बिजनेस प्लान के तहत इस लाइन के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और जल्दी ही इस कार्य को कराए जाने की उम्मीद अधिकारी लगाए हुए बैठे हैं यह नई लाइन बन जाने से इलाके में आए दिन आ रही समस्या से लोगों को राहत मिल जाएगी।

sultanpur

Aug 05 2024, 03:44

*रायबरेली का हिस्ट्रीशीटर को कुड़वार पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सुलतानपुर,कुड़वार थाने में तैनात उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह की टीम ने खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली निवासी 20 वर्षीय इमरान पुत्र इबरार को देवलपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर भी बरामद किया है,इमरान ने इस मोटर साइकिल को 24 जुलाई को अलीगंज से चोरी किया था.चोरी का यह मुकदमा कुड़वार थाने में पंजीकृत किया गया था. ----

*जिले में पैर ज़माने की कोशिश रही नाकाम*

पुलिस ने बताया की इमरान पर रायबरेली जिले में कुल 9 मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज है,पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए वह सुल्तानपुर में आपराधिक गतिविधियों को चालू रखने के लिए पैर ज़माने की कोशिश कर रहा था। उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल राम कुमार यादव,कांस्टेब सुधीर कुमार की टीम इमरान को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाए थी। जैसे हो चोरी ली बाइक से देवलपुर पुलिस ने उसे दबोच लिया।