Purnea

Aug 06 2024, 16:08

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद पप्पू यादव ने की लगातार दूसरी बार मुलाकात


केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद पप्पू यादव ने की लगातार दूसरी बार मुलाकात ।सौंपा पटना - पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण में रूट निर्धारित करने समेत अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आग्रह पत्र* 06 अगस्त 2024 : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिल्ली में पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे के निर्माण में रूट निर्धारित करने समेत अन्य पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के अन्य मुद्दों को लेकर एक बार फिर से सड़क परिवहन एवं रा० राजमार्ग मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा, जिसके माध्यम से आग्रह करते हुए उन्होंने लिखा कि बजट 2024-2025 में पटना-पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए घोषणा किया गया है, जो बिहार की जनता खासकर कोशी-सीमांचल के लिए हर्ष की बात है. सांसद ने कहा कि पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे का रूट पटना कच्ची दरगाह - बिदुपुर पुल से रोसड़ा - सिमरी बख्तियारपुर - सोनवर्षा - पत्तरघट - मुरलीगंज - बनमंखी - पूर्णिया निर्धारित किया जाय, ताकि इस रूट के अनुसार एक्सप्रेस वे बनने से क्षेत्रवासी सहित सभी लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने बिहार के पी०डब्लू०डी० सड़क को एन०एच० द्वारा अधिगृहित करने का आग्रह किया और कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के दो पी०डब्लू०डी० सड़क को एन०एच० द्वारा अधिग्रहण कर एन०एच० में परिवर्तित करना जनहित में आवश्यक है. इसके तहत एन०एच० 131A बेलोरी से मझैली , महेन्द्रपुर, कदवा , बारसोई होते हुए हरिशचंदपुर एन०एच० तक और वहीं एन०एच०- 107 बनमनखी से चम्पानगर, श्रीनगर, जलागढ़ होते हुए अमौर तक जाने वाली PWD सड़क को एन०एच० में परवर्तित किया जाय। सांसद ने बिहार राज्य के मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज, मुरलीगंज, स्टेट हाइवे स०- 91 और इसके सामानांतर रा० राज मार्ग स० 57 से जोड़ने वाले खुर्दा, रामनगर होते हुए प्रतापगंज (सुपौल जिला) PWD सड़क को क्षेत्रीय जनता व व्यापार की दृष्टि से उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज, खुर्दा, रामनगर, प्रतापगंज को राष्ट्रीय राज मार्ग में परिवर्तित किया जाय, ताकि कोसी-सीमांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगा. इसके अलावा बिहार राज्य के स्टेट हाइवे स० 57 कटिहार (बिहार) के कुरसेला से पौड़ीया, फलका, मीरगंज, सरसी, रानीगंज, फारबिसगंज होते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को राष्ट्रीय राज मार्ग स०-57 को जोड़ता है। इस स्टेट हाइवे से रा० राज मार्ग में परवर्तित करने की कृपा करें. भारत माला परियोजना के अन्तर्गत बिहार राज्य में जिला- सुपौल के स्थान परसरमा से लौकहा, तरावे, सिंहेश्वर, बेलारी, खुर्दा, पिपरा, मोहनियाँ होते हुए रा० राज मार्ग स०- 107 बनमनखी जिला पूर्णिया तक पूर्व से स्वीकृत है. उपरोक्त रा० राज मार्ग का यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की कृपा करें.

Purnea

Aug 05 2024, 18:44

पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने आज सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर


पूर्णिया के रुपौली के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने आज सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अवधेश मंडल भवानीपुर थाना कांड संख्या 112/24 में अप्राथमिक अभियुक्त थे। पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी । उनके घर पर इश्तिहार भी चिपकाया गया था । अवधेश मंडल के वकील जय हिंद कुमार ने कहा कि आज अवधेश मंडल ने सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दी थी। जिसे खारिज करते हुए सीजेएम ने उनको 14 दिन के न्यायाधीश हिरासत पर भेज दिया।

      वही अवधेश मंडल के चचेरे भाई ने कहा कि अवधेश मंडल इस कांड में कहीं भी संलिप्त नहीं है । उन्हें राजनीति के तहत फंसाया गया है। जो आवेदनकर्ता है उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक आवेदन देकर इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है । गौरतलब है की 2 जून को भवानीपुर में दिनदहाड़े चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका को उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा कुमार को भी पुलिस ने जांच के दौरान अभियुक्त बनाया था । हालांकि राजा कुमार अभी भी फरार है।

Purnea

Aug 05 2024, 18:03

अमौर बैसा की जनता दे रही चेतावनी विद्युत व्यवस्था सुधार दो ,अन्यथा जनता उतरेगी सड़कों पर -पूर्व मंत्री जलील मस्तान


अमौर -उमस भरी गर्मी के बीच अमौर विधानसभा क्षेत्र में बिजली संकट गहराता जा रहा है. कहीं बार-बार पावर कट हो रहा है तो कहीं दो फेस बिजली मिल रही है.गाँव के साथ शहर के इलाके में भी बिजली संकट दिख रहा है. हालत यह है कि पिछले 10 दिनों में 5 दिन लोड शिडिंग और ब्लैकआउट जैसी स्थिति बन चुकी है.वही अमौर प्रखंड में पावर कट लो वोल्टेज, रोटेशन आधारित बिजली सप्लाई की समस्या आ रही है. एक तरफ उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है तो दूसरी तरफ भीषण बिजली संकट भी शुरू हो गया है. प्रखंड में बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है. वही अमौर के सब स्टेशन रमनी पावर हाउस से शाम होते ही रिस्टोरेट के नाम पर दो से तीन घंटे बारी बारी से काट रहे है .

       जिससे उपभोक्ता की परेशानी इस गर्मी में बढ जाता है.अमौर मुख्यालय में भी बिजली संकट बना हुआ है. बार-बार पावर कट से लोग परेशान रहे.लो वोल्टेज की भी समस्या रही. पूर्व मंत्री सह पुर्व विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने बताया कि बिजली कटौती इतनी बढ़ गया है कि दिन के साथ साथ शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है. और इस गर्मी में बच्चे परिवार को लेकर घर में सोने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वही इतनी रात ने घर से बाहर रहना या सोने में भी डर लगता है. लेकिन बिजली विभाग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. वही हर महीने समय पर बिजली बिल भी सभी जमा कर देते है लेकिन उसके बाद भी ये कटौती का समस्या बना हुआ है. बिना पूर्व सूचना के दो से चार घंटे या इससे भी अधिक की जा रही कटौती से उपभोक्ताओं में असंतोष बढ़ना स्वाभाविक सी बात है. इस तरह अनियमित कटौती से पढ़ने वाले बच्चों को, कामकाजी लोगों को, दुकानदार को, तथा अन्य मशीनरी कार्यों में लगे कामगारों मजदूरों के काम धंधे प्रभावित होने लगा है. साथ ही साथ कभी दिन में चार चार विद्युत आपूर्ति बंद हो जाता है. तो कभी रात में भी इतना हो कटौती लोगों को रुलाने व परेशान करने का करण साबित हो रहा है. गर्मी से राहत पाने के लिए विद्युत कटौती से लोग परेशान हो दिन रात हाथ पंखे रखने को विवश होकर सिर्फ विभाग को कोसने में लगे रहते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मी अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार जल्द नहीं लाते हैं तो अमौर विधानसभा की जनता दे रही है चेतावनी विद्युत व्यवस्था सुधार दो ,अन्यथा जनता उतरेगी सड़कों पर . मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शाहनवाज आलम, सांसद प्रतिनिधि मजहर आलम , युवा प्रखंड अध्यक्ष सादाब आलम, जमशेद आलम, मिन्हाज आलम ,कमरुल आलम आदि सहीत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Purnea

Aug 05 2024, 17:57

छात्र जद यू ने संगठन की मजबूती के लिए मंत्री से की मुलाकात


छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल ने बिहार सरकार के मंत्री श्रीमति लेशी सिंह जी से मुलाकात कर संगठन से जुड़े बातों पर चर्चा की पूर्णियाँ छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल ने बिहार सरकार में लोकप्रिय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी से पुर्णियाँ स्थित आवास पर मुलाकात की गई और संगठन से जुड़े बातों पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं में काम करने के लिए उनसे मिलकर ऊर्जा का संचार हुआ। वहीं अंकित झा ने बताया कि माननीय मंत्री जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बताया गया की बिहार में जो विगत 18 वर्षों से बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार को जो संवारने वो सजाने का काम किया है और माननीय मंत्री श्रीमति लेशी सिंह जी के द्वारा किया गया काम को भी जन-जन तक छात्रों युवाओं महिलाओं हर एक वर्ग तक के लोगों तक पहुंचाने का निर्देश मिला। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह जी से मिलकर हमलोगों में काम करने के लिए मार्गदर्शन वह प्रेरणा मिली और हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को माननीय मंत्री जी के द्वारा प्यार वह सम्मान पाकर हमलोगों का दिल ग्रवीत है और समय-समय पर हम लोग मंत्री जी से मुलाकात कर आशीर्वाद वह मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे। वहीं छात्र नेता राजा साह ने कहा कि जिस तरह से हमलोगों को सम्मान प्यार मिला है वह किसी भी जनप्रतिनिधि विधायक या सांसद में नहीं देखा जाता है जो माननीय मंत्री जी के द्वारा हमेशा मिलता है और कल हम सभी छात्र जदयू के साथियों ने माननीय मंत्री जी से मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित हुए हैं। वहीं छात्र जदयू नेता उदित सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री श्रीमति लेशी सिंह जी ने धमदाहा में जो विकास की है वह किसी से छिपा नहीं है चाहे वह रोड बिजली सड़क बुनियादी ढांचा और अपराध के क्षेत्र में जो उन्होंने सुशासन राज स्थापित किया यह हमसबों के लिए एक प्रेरणादायक है और आगे हमलोग गांव पंचायत प्रखंड स्तर पर जाकर युवाओं के बीच जाकर अब के दौर में जो काम हुआ है उनको बताने का काम हमलोग करेंगे। वहीं अंकित झा ने कहा की श्री नीतीश कुमार जी और धमदाह विधानसभा में श्रीमती लेशी सिंह जी के द्वारा जो विकास हुआ है उसको जिला, प्रखंड वो बूथ स्तर तक हमारे संगंठन के द्वारा पहुंचाया जाएगा । वहीं छात्र जदयू नेता मुकेश कुमार ने कहा की श्रीमती लेशी सिंह जी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा खड़ी रहती है। जो किसी भी विधायक में नही देखा जाता है। इस मौके पर अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, राजा साह, मुकेश कुमार, उदित सिंह, रौशन मेहता, सोनू गुप्ता, सानता झा, अंकुर मजूमदार, जफर आलम, मोनू चौधरी आदि उपस्थित थे।

Purnea

Aug 05 2024, 17:52

पूर्व मेयर सविता देवी के घर पूर्णिया में अब तक की सबसे बड़ी चोरी ,सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर

पूर्णिया में बेखौफ चोरों ने पूर्व मेयर सविता सिंह के पूर्णिया के शांति नगर स्थित घर में घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखे 50 लाख के जेवर समेत 7 हजार कैश की चोरी कर ली। वे अपने साथ CCTV कैमरे का डीवीआर तक ले गए। गृहस्वामी घर बंद कर सपरिवार बड़हरा कोठी के बालूटोल गांव रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। इसी का फायदा उठाकर शातिर चोर घर में घुसे। आज जैसे ही गृहस्वामी घर पहुंचे। मेन गेट का ताला टूटा पाया। कमरे के अंदर प्रवेश करने पर आलमीरा का लॉक टूटा था, उसमें रखे 50 लाख के जेवर समेत 7 हजार कैश गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है। परिवार के सदस्यों की माने तो लगभग पचास लाख के जेवरात की चोरी हुई वहीं सदर एसडीपीओ ने कहां वैज्ञानिक तरीके से जांच करवाएंगे ।

Purnea

Aug 04 2024, 22:57

पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एक दिन में तीन बार हुई हैक हैकिंग की ये साजिश विदेश में रची गई,पढ़िए हैकिंग की इनसाइड स्टोरी


पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एक दिन में तीन बार को हैक हो गई। हैकिंग की ये साजिश मलेशिया से रची गई।  हैकरों ने करीब 1 घंटे तक पीयू के ऑफिसियल वेबसाइट हैक कर लिया और डाटा में सेंधमारी की कोशिश की। साइबर शातिरों ने पहली बार सुबह 11 बजे दूसरी दफे दोपहर 1:45 बजे और तीसरी बार शाम करीब 5 बजे वेबसाइट को हैक कर लिया। तीनों ही बार हैकर्स ने तकरीबन 20 मिनट की अवधि तक वेबसाइट हैक रखा। जिससे यूनिवर्सिटी को न सिर्फ विश्वविद्यालय की डाटा लीक होने का खतरा सताता रहा बल्कि पूरे ही दिन पसीने छुटे रहे। वहीं वेबसाइट हैक होने से पूरे ही दिन विश्वविद्यालय के फैकल्टी और स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी डाटा लीक होने की चिंता सताती रही। विश्वविद्यालय के साइबर एक्सपर्ट अब इस बात की जांच में जुट गए हैं कि कहीं हैकर्स ने यूनिवर्सिटी के डाटा से कोई छेड़छाड़ तो नहीं की।

  राजद के छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले जब वेबसाइट हैक होने की बात सुनी। ये अफवाह लगा। मगर ऑफिसियल वेबसाइट खोलने पर उन्हें ये एहसास कि वेबसाइट हैक हो चुका है। हैकरों ने पहली बार सुबह करीब 11 बजे दूसरी दफे दोपहर करीब 1:45 बजे और तीसरी बार शाम करीब 5 बजे वेबसाइट को हैक कर लिया। तीनों ही बार हैकर्स ने तकरीबन 20 मिनट की अवधि तक वेबसाइट हैक रखा।

Purnea

Aug 04 2024, 15:07

21 और 22 सितंबर को मिथिला कला उत्सव का पूर्णिया में होगा आयोजन



बिहार प्रदेश संस्कार भारती द्वारा आगामी 21 और 22 सितंबर को मिथिला कला उत्सव का आयोजन पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा में किया जाएगा । इस मौके पर कोसी दरभंगा और मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । उक्त बातें पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सुप्रसिद्ध नृत्यकार अमित कुमार ने कही । उन्होंने कहा कि मिथिला की विलुप्त होती संस्कृति और सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी एवं मिथिला के नामचिन्ह साहित्यकार और कवि के किताबों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी ।

जिससे हमारे युवा पीढ़ी आज वंचित हो चुकी है। साथ ही नाटक की विभिन्न विधाओं एवं नृत्य की विभिन्न विधाओं में भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस मौके पर 300 से ज्यादा विभिन्न विधाओं के कलाकार मौजूद रहेंगे। जिसके लिए विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा का चयन किया गया है । इस मौके पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के पीआरओ राहुल शांडिल भी उपस्थित थे।

Purnea

Aug 04 2024, 14:55

मखाना किसानों को मखाना पर मिले एमएसपी,सदन में उठाएंगे मखाना किसानों का मुद्दा,पप्पू यादव


पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लोक सभा सत्र के बीच मे ही आज अपने संसदीय क्षेत्र पूर्णिया पहुँचे । जहाँ पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मखाना किसान का बड़ा हब कोसी और दरभंगा है जो पूरे विश्व को आपूर्ति करते है ।लेकिन आज तक मखाना पर एम एस पी लागू नही हुआ है । कुछ लोग मखाना के मूल्य को अपने सुविधा के अनुसार नियंत्रण करते है जो सिंडिकेट बनाये हुए है और किसानों को उनका सही मूल्य नही मिल पाता है । इस बाबत इन बईमान लोगो के खिलाफ सरकार को भी लिखा है और इसी सत्र में सदन में उठाएंगे और जबतक मखाना किसान को एमएसपी का लाभ नही मिलेगा तब तक बैठेगे नही ।

      वही पप्पू यादव ने कहा कि अगले 3 महीने के अंदर भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ पित्त पत्र लाएंगे । साथ ही अपराध की बढ़ रही घटनाओं को सदन में भी उठाएंगे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बढ़ती उम्र के कारण भ्रष्टाचार और अपराध को रोकने में अक्षम हो गए हैं जबकि 10 अधिकारी द्वारा बिहार को चलाया जा रहा है जिन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं ।

Purnea

Aug 04 2024, 13:09

अवधेश यादव के हत्यारे को स्पीडी ट्रायल चला कर मिले सजा,पप्पू यादव


पूर्णियाँ जिला के कसबा थाना अंतर्गत कसबा तीनपनिया वार्ड नं०-14 में कसबा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अवधेश यादव जी की हत्या से गहरा दुःख हुआ है। बीते तीन दिन पूर्व अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज हमने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दुखद घटना ने हमें बहुत व्यथित किया है। हमने सदर डी एस पी से बात की और आग्रह किया कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके और अपराधियों को उनके कृत्य की सजा मिले। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ अवधेश यादव जी के परिवार के साथ हैं। हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं और न्याय की लड़ाई में उनका पूरा सहयोग करेंगे। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Purnea

Aug 03 2024, 13:56

अब पूर्णिया में जिला प्रशासन मुफ्त में छात्र छात्राओं को करवाएगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी


बिहार में पहली बार पूर्णिया जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है । दरअसल मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र छात्रा के लिए आज परीक्षा ली गई है जिसमें सफल होने वाले छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा करवाया जाएगा । इसके लिए उनयनन क्लासेज चलाया जा रहा है । पूर्व में 10 और 12 के छात्रों को ऑन लाइन उननयन क्लासेज द्वारा पढ़ाया गया था जिसके बेहतर परिणाम भी आये थे और बिहार टॉपर छात्र भी पूर्णिया के इसी क्लास को कर बने थे । डीपीओ सर्व शिक्षा कौशल कुमार ने बताया कि आज होने वाली परीक्षा नीट और जेई के तर्ज पर पूरी पारदर्शिता के साथ ली जा रही है । इसमे सफल छात्र छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी योग्य शिक्षकों द्वारा करवाई जाएगी और जब दोनों के परिणाम आएंगे तो पूर्णिया के छात्रों का परिणाम भी बेहतर होगा । इसका फायदा यह होगा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी मेडिकल और इंजीनियरिग का सपना देख सकेंगे । बाईट -- कौशल कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा