ambedkarnagr.sb

Aug 06 2024, 15:39

अंबेडकर नगर: डीएलएड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर..किए ये इंतजाम
अंबेडकर नगर।
आठ अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक सत्रह केंद्रों पर डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

प्रश्न पत्र खोलने तथा परीक्षा के बाद बंडल को सील करने की वीडियो ग्राफी होगी। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो-दो पर्यवेक्षक की तैनाती रहेगी। साथ ही तीन सचल दल भी बनाए गए हैं। प्रथम सेमेस्टर में 7523 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

परीक्षा प्रभारी श्याम बिहारी बिंद ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ, नौ व दस अगस्त को होगी, जिसमें 7523 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। नियामक प्राधिकरण द्वारा तृतीय सेमेस्टर की भी निथि तय कर दी गई है।12,13 व 14 अगस्त को आठ विषय की परीक्षा कराई जाएगी। साबित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्कीबाजार, जीके जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर, बीएन इंटर कालेज अकबरपुर, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर, मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज टांडा, आर्दश जनता इंटर कॉलेज टांडा, कौमी इंटर कॉलेज टांडा, एचर्ट इंटर कॉलेज टांडा, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटहरी, बाबा बरूआदास इंटर कॉलेज परुइया आश्रम, एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर, जीजीआईसी इनामीपुर टांडा, एसबी नेशनल कॉलेजबसखारी, हीरा लाल इंटर कॉलेज किछौछा, आरडी आरके सिसानी जाफरगंज, लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज जनता इंटर कालेज बनगांव को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

ambedkarnagr.sb

Aug 05 2024, 11:03

अंबेडकर नगर: ट्यूशन पढ़ाकर लौटते वक्त युवक हुआ दुर्घटना का शिकार..मौत से परिजनों में मचा कोहराम
अम्बेडकरनगर।
रविवार की देर शाम हुई दुर्घटना में ट्यूशन पढ़ाकर लौटते वक्त बाइक सवार युवक असमय काल के गाल में समा गया। दुर्घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पलई रामनगर गांव के निकट का है। बताया जा रहा कि बाइक सवार युवक अक्षय कुमार निवासी दाउदपुर थाना सम्मनपुर की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। अनियंत्रित होकर युवक सड़क से गुजर रहे दूसरे भारी वाहन से टकरा गया।
सड़क पर गिरने की वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वीबी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Aug 05 2024, 11:00

अंबेडकर नगर: बहुचर्चित प्रकरण में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
अंबेडकर नगर।
सरेआम मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चाकू के साथ गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस, अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के करीमपुर से संबंधित है,जहां के हैप्पी यादव ने सुलतानपुर जिले के अखंडनगर के मखदूमपुर के अनूप पांडेय की गत सप्ताह सरेराह साथियों के साथ मालीपुर चौराहे पर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने हैपी और उसके साथियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस ने मंसूरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। जामातलाशी में गिरफ्तार युवक के पास से चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायालय भेज दिया है।थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि युवक का अपराधिक इतिहास है उस पर थाने में नौ केस पूर्व में दर्ज हैं। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

ambedkarnagr.sb

Aug 05 2024, 10:57

अंबेडकर नगर: समाजसेवी ने दो लावारिस शवों को धार्मिक रीति रिवाज से दी अंतिम विदाई, हो रही सराहना
अम्बेडकर नगर
श्मशान घाट पर एक साथ दो चिताएं सजाई गईं लेकिन कंधा देने वाला अपना कोई नहीं था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद इन लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवी बरकत अली ने एक बार फिर कदम बढ़ाया और एक साथ दो लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया गया। आपको बताते दें कि मामला अंबेडकर नगर जनपद की अकबरपुर तहसील से जुड़ा हुआ है जहां जिला अस्पताल अकबरपुर में एक महिला और एक पुरुष भर्ती थे।इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन के द्वारा अकबरपुर कोतवाली को दोनों लावारिसों के बारे में जानकारी दी गई।जिस के बाद दोनों शवो को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया।काफी प्रयास किए जाने के बाद भी पहचान नहीं हो सकी तो समाज सेवी बरकत अली एवं उनकी टीम के सदस्यों ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार दोनों लावारिसों का अंतिम संस्कार किया।आपको यह भी बता दें कि समाज सेवी बरकत अली आए दिन लावारिसों के अंतिम संस्कार एवं अन्य सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं। समाज सेवी बरकत अली ने अमरोला घाट पर कांस्टेबल दिलीप यादव विधान सिंह महिला कांस्टेबल नीलम यादव समाज सेवी पूर्व सभासद प्रेमचंद चौहान, सदरपुर सभासद प्रतिनिधि सोमू मौर्य, प्रेम नारायण सिंह सुनील दुबे शुभम यादव के साथ अन्य लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। समाजसेवी के इस कार्य की लोगों के बीच जमकर चर्चा और प्रशंसा हो रही है।

ambedkarnagr.sb

Aug 04 2024, 13:32

अंबेडकर नगर:नगीना सांसद चंद्रशेखर के दौरे से बढ़ी सियासी हलचल,आजाद समाज पार्टी प्रमुख ने कार्यकर्ताओं समर्थको में जगाया जोश
अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा में नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की जनसभा ने न केवल चुनावी सरगर्मियों को बढ़ा दिया बल्कि आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश का संचार कर दिया। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने एक ही दिन में दो जनसभाएं करके माहौल को पूरा चुनावी बना दिया है। दोनो ही जनसभाओं में उमड़ी हजारों की भीड़ ने अन्य दलों की पेशानी पर बल ला दिए।आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा कटेहरी के विधायक रहे लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने पर कटेहरी विधानसभा सीट खाली हो गई है जहां उपचुनाव होना है। सरकार के प्रति खासे हमलावर रहे नगीना सांसद ने उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियों को बढ़ाते हुए जनता से बदलाव के लिए वोट की अपील की और हर सुख दुख में साथ होने का भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि यहाँ की दोनों जनसभाओं को देखकर ऐसा लगता है कि कटेहरी की जनता बदलाव का पूरा मन बना चुकी है। अखिलेश यादव के पीडीए के महिमामंडन को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि जनता इसका जवाब देगी।

ambedkarnagr.sb

Aug 04 2024, 13:20

अंबेडकर नगर:डीपीआरओ ने लिया बड़ा एक्शन,एडीओ पंचायत और चार सफाई कर्मी निलंबित..वायरल हुआ था वसूली का वीडियो
अंबेडकर नगर।
जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने प्रभारी एडीओ पंचायत व चार सफाई कर्मियों को अवैध वसूृली से जुड़ा वीडियो वाॅयरल होने के बाद निलंबित कर दिया है।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ, जिसमें सहायक विकास अधिकारी भीटी के कक्ष में सफाई कर्मियों की मासिक उपस्थिति का पेरोल जमा किए जाने के लिए प्रति सफाईकर्मी 200 रुपये की वसूली किए जाने का आरोप लगा। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर प्रभारी एडीओ पंचायत रामजीत शास्त्री तथा सफाईकर्मी शिवशंकर, लालचंद यादव, बृजमोहन व रामसहाय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। डीपीआरओ ने इन सभी को निलंबित करते हुए अलग अलग ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारियों को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

ambedkarnagr.sb

Aug 04 2024, 13:17

अंबेडकर नगर:पुलिस के हत्थे चढ़े सरे राह छात्र की पिटाई के आरोपी..वायरल हुआ था वीडियो
अंबेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में चार युवकों द्वारा छात्र की पिटाई के मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त युवकों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि भगलापुर निवासी शिवम मिश्र मालीपुर स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए 31 जुलाई को गया था। शाम को जब वह लाइब्रेरी से बाहर निकला था, तभी वहां एक ही बाइक से पहुंचे चार युवकों ने कुछ अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडा से उसे दौड़ाकर पीट दिया था।
छात्र के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गुवावां जमालपुर के सौरभ यादव और शुभम यादव, करीमपुर के बिपुल यादव, सोमेश विश्वकर्मा और अभिषेक यादव पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर खोजबीन कर रही थी, जिनमें पुलिस ने विपुल यादव, सुमेश विश्वकर्मा तथा शुभम यादव को मालीपुर से गिरफ्तार किया है।एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। एसओ मालीपुर ने बताया कि आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

ambedkarnagr.sb

Aug 04 2024, 13:15

अंबेडकर नगर:पीड़ित की शिकायत पर डीएम ने दिखाया सख्त रुख,आरोपी गिरफ्तार..जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर भीटी थाने की पुलिस ने नायब तहसीलदार भीटी के ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ काम के बदले डेढ़ लाख रुपए लेने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टांडा के पकड़ी भोजपुर निवासी ज्ञान चंद्र का भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले भीटी से टांडा तहसील गए एक राजस्व अधिकारी के नाम पर अहिरौली थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी देवेंद्र सिंह ने डेढ़ लाख रुपए काम कराने के नाम पर ले लिए।
नायब तहसीलदार की गाड़ी चलाने वाले देवेंद्र ने अपनी पहुंच का हवाला देते हुए ज्ञान चंद्र से काम करने के नाम पर पैसे तो ले लिए, लेकिन काम नहीं हुआ और नहीं पैसे वापस किए गए।
पीड़ित ज्ञानचंद ने पैसे देने की शिकायत डीएम अविनाश सिंह से की जिसके बाद जिलाधिकारी ने आरोपी देवेंद्र से पूछा तो उसने स्वीकार कर लिया।इसके बाद जिलाधिकारी ने उसे गिरफ्तार करने का निर्देश पुलिस को दिया।डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।बाद में ज्ञानचंद की तहरीर पर भीटी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ambedkarnagr.sb

Aug 03 2024, 15:54

अंबेडकर नगर: सिलेंडर फटने से लगी आग, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान
अंबेडकर नगर।
किराने की दुकान में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं भीड़भाड़ भरे इलाके में अचानक लगी आग से अफरा तफरी फेल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर मालीपुर रोड पर विवेक की किराने की दुकान है। बताया जाता है कि दुकान के पीछे के कमरे में विवेक का परिवार निवास करता है जहां दोपहर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर अचानक फट गया। गैस सिलेंडर फटने से लगी आग घर से फैलती हुई दुकान तक पहुंच गई। दुकान से धुआं निकलता देख बाजार में अफरा तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई।
इस संबंध में अकबरपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है आज को बुझाया जा चुका है नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

ambedkarnagr.sb

Aug 03 2024, 15:17

अंबेडकर नगर: अनफिट वाहनों पर शिकंजा कसेगा परिवहन विभाग, चलेगा सघन अभियान..जानिए डिटेल
अंबेडकर नगर।
जनपद में बगैर फिटनेस संचालित हो रहे  वाहनों पर परिवहन महकमा आगामी पांच अगस्त से व्यापक अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा।अभी तक सड़को पर चल रहे अनफिट वाहनों को रविवार तक फिटनेस कराने का मौका दिया गया है। सोमवार से सघन चेकिंग शुरू करने से पहले सार्वजनिक अवकाश रविवार को भी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी खुला रहेगा। रविवार को गहन अभियान चलाते हुए सुबह नौ बजे से वाहनों का फिटनेस किया जाएगा। स्कूली वाहनों के अलावा अन्य बसों को उक्त विशेष शिविर में परीक्षण के बाद फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के अनुसार स्कूल वाहन और यात्री बसों के संचालको द्वारा विशेष शिविर के दौरान वाहन का बीमा प्रदूषण टैक्स जमा होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही उक्त वाहनों का फिटनेस किया जाएगा वर्तमान समय में लगभग 275 वाहन अनफिट हैं।
वही इस इस विशेष शिविर के बाद अनफिट मिले वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।