बिहार कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर*
![]()
![]()
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दो सप्ताह बाद 6 अगस्त को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है। गौरतलब है कि इससे पहले बीते 19 जुलाई को अंतिम बार कैबिनेट की बैठक हुई थी। उसके बाद 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो गया, जिस वजह से कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई। मानसून सत्र के खत्म होने के बाद सीएम नीतीश के बीमार होने की खबरें आई थीं, इसलिए बैठक नहीं हो सकी थी लेकिन अब दो हफ्ते बाद आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। इससे पहले 19 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में डबल इंजन सरकार ने भवन निर्माण, पंचायती राज, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जल संसाधन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कृषि विभाग, खेल विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, सूचना एवं जन संपर्क, अल्पसंख्यक कल्याण और शिक्षा विभाग से जुड़े कुल 27 अहम प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे दी थी।








डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आए दिन प्रदेश के किसी ने किसी जिले से हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात की खबर मिलना आम बात हो गई है। ताजा मामला पटना से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है।
Aug 06 2024, 10:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
95.2k