स्वतंत्रता दिवस की तैयारी : डीएम ने पटना के गांधी मैदान में चल रही तैयारी की लिया जायजा, 128 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
डेस्क -: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तैयारी जोरो पर है। सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन में एक वरीय अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। कुल 128 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। बीते रविवार को पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, परेड एवं पूर्वाभ्यास, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन, झांकियों का प्रदर्शन, आमंत्रण पत्र, विधि-व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की और अबतक की तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने स्थल पर ही उन्होंने समीक्षा बैठक भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान में होगा। उन्होने कहा कि यातायात प्रबंधन के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। गांधी मैदान का समतलीकरण और इसकी चहारदीवारी के सभी प्रवेश द्वार की आवश्यकतानुसार मरम्मत की जाएगी। परेड निरीक्षण और झांकियों के रास्तों एवं प्रवेश द्वारों में आवश्यकतानुसार ब्रीक पिचिंग करने के निर्देश डीएम द्वारा अधिकारियों को दिए गए। पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर टैंकर के साथ-साथ वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे। अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा।
Aug 06 2024, 09:30