dinanath96

Aug 05 2024, 21:08

सदर अस्पताल में लगेगा दिव्यांगों के लिए विशेष  मेडिकल शिविर, मिलेगा सरकारी सुविधाओं का लाभ
धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राम शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल धनबाद में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है । शिविर में वैसे बच्चे जो शारीरिक अथवा मानसिक रूप से दिव्यांग है उनका मेडिकल चेकअप करने के बाद दिव्यांगता  का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा । इस बाबत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए सदर अस्पताल में 7 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक विशेष चेकअप शिविर लगाया जाएगा । जिसमें मेडिकल बोर्ड के द्वारा जांच की जाएगी तदोपरांत उनका सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा न्यायाधीश श्री रोशन ने बताया कि अब तक 2618 बच्चे चिन्हित किया जा चुके हैं जो दिव्यांग है और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वहीं 439 बच्चे ऐसे हैं जिनके पास दिव्यांगता का सर्टिफिकेट नहीं है जिस कारण उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है न्यायाधीश श्री रोशन ने बताया कि सभी बच्चों का सर्टिफिकेट बनने के बाद उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा उन्होंने बताया कि प्रधान जिला जज के निर्देश पर 20 अगस्तसे लेकर 22 अगस्त तक जिले के विभिन्न ब्लॉक में स्पेशल कैंप लगाकर दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ  ऑन स्पॉट दिया जाएगा। जिसे लेकर तैयारी की जा चुकी है।

dinanath96

Aug 05 2024, 15:59

धनबाद लौटने पर अनिल बाँसफोर का किया गया भव्य स्वागत
धनबाद :अंतर्राष्ट्रीय एमेचर शटलकॉक चैंपियनशिप में भाग लेकर अनिल बाँसफोर  धनबाद स्टेशन पहुंचे। धनबाद स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी के साथ-साथ सफाई कर्मचारी समाज के स्त्री पुरुष मौजूद थे। राजधानी ट्रेन से अनिल बाँसफोर के उतरते ही उत्साही शुभचिंतकों ने फूलमालाओं तथा ढोल नगाड़ों से अनिल बाँसफोर का स्वागत किया, वहीं जुलूस की शक्ल में अपने आवास जाने हेतु पुलिस लाइन की ओर प्रस्थान किया। पुलिस लाइन मोड़ स्थित प्रेमचंद नगर में पहुंचते ही ढोल नगाड़े तथा आतिशबाजी करते हुए बजरंगबली मंदिर में माथा टेका। वहीं प्रेमचंद नगर स्थित शनि मंदिर तथा जगजीवन नगर बस्ती में स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेक कर अनिल बाँसफोर ने आशीर्वाद लिया। पुनः जुलूस की शक्ल में सभी ने अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के हेड क्वार्टर ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गई तथा वहां उपस्थित विद्यालय के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही अनिल बाँसफोर के स्वागत के लिए भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नारायण बाँसफोर,अजय बाँसफोर,बिरजू बाँसफोर,ओमप्रकाश बाँसफोर,रंजीत हाड़ी, नूनू हाड़ी,विनोद राम, गुल्लू हाड़ी,सागर हाड़ी, सोनू हाड़ी,दशरथ बाँसफोर,रवि बाँसफोर, दीपाली हाड़ी,सिकंदर हाड़ी,उमेश बाँसफोर, विश्वनाथ बाँसफोर,राजू बाँसफोर,सूरज हाड़ी, सूर्या,लड्डू,लक्ष्मण,राज, साहिल,किशन,अर्जुन, सोमरा हाड़ी,अजय हाड़ी, रोहन,वीरेंद्र,सूरज, ललन बाँसफोर,छोटेलाल बाँसफोर,सोहन बाँसफोर,गणेश हाड़ी, गणेश बाँसफोर,राजेंद्र हाड़ी,शिव हाड़ी, बैजनाथ हाड़ी,अमन हाड़ी,जितेंद्र हाड़ी,दीपक हाड़ी,टिंकू, मान्तो देवी,काली देवी, भागो देवी,गोगली देवी, जोनिया देवी,राजकुमारी देवी,मानती देवी,मंजू देवी,मंजू हाड़ी,मार्शल आर्ट्स से सुनील बाँसफोर,अमरजीत बाँसफोर,मुकेश बाँसफोर,अखिलेश, रूपेश,नितेश,निकेश, कृष्णा बाँसफोर के साथ-साथ बबलू हरिजन, वीरेंद्र रजक आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

dinanath96

Aug 04 2024, 20:29

हरिहरपुर पुलिस ने लूट में शामिल दो अपराधियो सहित देशी कट्टा व पल्सर बाइक किया बरामद
धनबाद : बीते दिनों हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खांटडीह निवासी 33 वर्षीय कामेश्वर केवट के साथ हुई लूट के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो अपराधी रामनंदन कुमार (22 वर्ष) तथा अरुण दास (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपराधी हरिहरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा तथा लूट में उपयोग किए गए काले रंग का पल्सर बाइक भी बरामद किया है। रविवार को हरिहरपुर थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बाघमारा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि घटना 29 जुलाई रात ढाई बजे की है। गोमो स्टेशन के पीछे पंपू तालाब के पास जंगलनुमा स्थान पर बाइक सवार दो अपराधियों ने कट्टा का भय दिखाकर कामेश्रर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने घटना का जिक्र नहीं करने की भुक्तभोगी को धमकी दी थी। तीन अगस्त को भुक्तभोगी के द्वारा दिए गए शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन कर तहकीकात शुरू की और छह घंटे के अंदर अपराधियों को कानून के शिकंजे में ले लिया। टीम में एसडीपीओ के अलावा हरिहरपुर थाना प्रभारी पुअनि गिरधर गोपाल, पुअनि सोहन कुमार साहु, पुअनि नारायण यादव,. हवलदार दुर्गा उरांव, नागेन्द्र विश्वकर्मा, भागी उराँव, नकुल तुरी, चन्दन कुमार बाउरी शामिल थे।

dinanath96

Aug 04 2024, 17:26

धनबाद प्रेस क्लब 2024-27 का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
धनबाद:धनबाद प्रेस क्लब के 21 सदस्यीय प्रबंधन समिति का चुनाव शनिवार देर रात शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। गांधी सेवा सदन में संपन्न हुए चुनाव प्रक्रिया में  दैनिक अखबार के संजीव झा अध्यक्ष चुने गये है। संजीव को 147 वोट मिले. जबकि रामजी को 64 वोट मिले हैं। उन्होंने रामजी यादव को हराया।वरीय उपाध्यक्ष पद पर शशिभूषण राय ने अभिषेक सिंह, को हराए। शशि को 85 और अभिषेक को 72 वोट मिले हैं। महासचिव पद पर अजय प्रसाद ने आशीष अंबष्ट को हराया। अजय को 94 और आशीष को 85 वोट मिले।वहीं कोषाध्यक्ष पद पर मनोज शर्मा ने लखन कुमार को हराया।मनोज को 110 वोट मिले जबकी लखन को 109 वोट मिले।इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पांच विजयी प्रत्याशियों में प्रतीक पोपट 141, अमर प्रसाद 117, बलवंत कुमार 117, सुरेन्द्र यादव 113 और शरद चंद्रा को 94 वोट मिले। वहीं सचिव पद पर विजयी प्रत्याशियों में मोहन गोप 129, संजय चौरसिया को 128, नवीन राय 125, राम मूर्ति पाठक 113 और चंदन पाल को 109 वोट मिले।जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में विक्की प्रसाद 140, शांभवी 107, रोशन कुमार सिन्हा 104, विपिन कुमार रजक 102, गोपाल प्रसाद 100, शिल्पा सिंह 96 और कन्हैया पांडेय को 92 वोट मिले।
धनबाद प्रेस क्लब प्रबंधन समिति 2024-27 का चुनाव संपन्न कराने में चुनाव पदाधिकारी विजय पाठक, अभय भट्ट के साथ विजय कुमार, शिक्षक संजय सिन्हा, दिलीप कर्ण, राजकुमार वर्मा, रामलखन कुमार, विजय कुमार वकील प्रशांत बनर्जी और प्रभाकर प्रसाद का अहम योगदान रहा। सभी पत्रकारों ने नई कमेटी को ढेर सारी बधाइयां दिया।

dinanath96

Aug 03 2024, 21:48

*अवैध बालू लदा 2 व अवैध स्टोन चिप्स लदा एक ट्रैक्टर जब्त*
धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने आज औचक जांच अभियान चलाया।

इस संबंध में खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज दिन में मेमको मोड़ के पास टास्क फोर्स की टीम ने औचक जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान टास्क फोर्स ने अवैध बालू लदा 2 ट्रैक्टर व अवैध स्टोन चिप्स लदा एक ट्रेक्टर जब्त किया। आगे की कार्रवाई करने के लिए सभी वाहनों को बरवाअड्डा थाना को सुपुर्द किया गया।

जांच दल की अगुवाई खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक कर रहे थे। वहीं जांच दल में श्री सुमित कुमार प्रसाद, श्री बसंत उरांव, श्री विजय करमाली एवं आवंटित पुलिस बल शामिल थे।

dinanath96

Aug 01 2024, 21:55

अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी की उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए नगर आयुक्त से वार्ता
धनबाद: गुरुवार को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में फुटपाथ विक्रेता समन्वय समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद नगर निगम के आयुक्त  रविराज शर्मा से उनके कार्यालय में वार्ता किया।वार्ता के दौरान धनबाद नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर, विशेषकर हीरापुर हरि मंदिर रोड से अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल रोड तक, अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान
फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी की उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए विस्तार से चर्चा हुए। नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम रविराज शर्मा ने आश्वासन दिया की नगर निगम फुटपाथ विक्रेताओं के प्रति संवेदनशील है और शीघ्र जांच कर उस क्षेत्र के दुकानदारों के लिए समुचित व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।
मौके पर  ब्रजेंद्र सिंह ने कहा की 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत में फ़ुटपाथ विक्रेताओं के अधिकारों की रक्षा करने और पथ विक्रय गतिविधियों को विनियमित करने के लिए पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम लागू किया था। यह अधिनियम शहरी गरीबी कम करने के लिए स्व-रोज़गार का एक ज़रिया उपलब्ध कराने के साथ-साथ पथ विक्रय गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए भी है।
मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव वैभव सिन्हा ने कहा की झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में फुटपाथ दुकानदारों के साथ किसी भी तरह से बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव वैभव सिन्हा नगर निगम के पीवीसी सदस्य  उमेश कुमार,श्यामल मजूमदार, रामनाथ सिंह, अभिजीत कुमार , सुधीर पंडित , मुकेश कुमार सिंह , सुनील ठाकुर ,गुरु पाल, परमेश्वर पंडित , मोहन पंडित, अजीत कुमार सहित  दर्जनों दुकानदार  उपस्थित थे।

dinanath96

Aug 01 2024, 14:39

बांगला भाषा उन्नयन समिति ने बेदिया जाति को जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना
धनबाद रणधिर वर्मा चोक पर झारखण्ड बांगला भाषा उन्नयन समिति की ओर से गुरुवार को चार सुत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। धरना को सम्मोधित करते हुए संस्थापक बेंगु ठाकुर ने कहा की झारखण्ड के बेदिया जाति मुल निवासी है। इस जाति को पहले कभी मुख्य धारा से जोड़ने को कभी प्रयास नहीं किया था। आज बेदिया जाति जो पहले इस जाति के पुरुष जंगल में जहरिला सांप पकड़ते थे और जहरिला सांप काटने से जड़ीबुटी दवा से ठिक करते थे। महिला सब जंगल से लकड़ी लाकर खाना बनाती थीं। यही इस जाति का पेशा है इस जाति को जबसे हमारे संगठन में धीरे-धीरे इस जाति के छात्र-छात्राऐं शिक्षा को अपनाया आज इस जाति का छात्र इन्टर पास है। छोटी-छोटी बच्ची धीरे-धीरे विद्यालय में पड़ने लगी सरकार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टाईपेन, साईकिल नहीं मिल रहा है। कारण सरकारी अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके पहले अनेक बार अंचल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्रचार किया गया। लेकिन शुन्य निकला पुन धनबाद धरना के माध्यम से झारखण्ड सरकार से मांग करते है। बेदिया जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जाय। (2) बेदिया जाति को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाय। (3) बेदिया जाति के महिला को रोजगार दिया जाय। (4) बेदिया जाति को सरकार द्वारा जो भुमिका पट्टा दिया गया उस जमीन ऑनलाईन रशिद काटने की आदेश दिया जाय । घरना में मुख्य रूप से सपन बेदिया, तुलसी बेदिया, श्रीकान्त बेदिया, प्रलादने प्रबेदिया, माधुरी देवी, जनतारे  देवी, मिठू देवी, पूर्णिमा देवी, अमला है श बेदिया, स्थापन बेदिया कोड़ा बेदिया सविता कुमारी रोगनी कुमार  आदि मौजूद रहे।

dinanath96

Jul 31 2024, 21:08

धरने पर बैठे मनरेगा कर्मियों को मिला अमरेश सिंह व अरुप चटर्जी का समर्थन
धनबाद : बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वादा निभाओ मनरेगा कर्मियों को स्थाई करो कार्यक्रम के तहत धनबाद इकाई के सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मनरेगा कर्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक कंप्यूटर ,सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी  और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी समर्थन किया। । मीडिया से बातचीत करने के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलेगा तब तक उनके हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को उनके हित के लिए उनकी मांगों को पूरा करना होगा
दूसरी और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी कहा की झारखंड के विकास में मनरेगा कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है जो भी इनकी मांगे हैं जो भी इन्हें वादे किए गए हैं झारखंड सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए
बताते है की विगत 22 जुलाई से राज्य के सभी मनरेगा कर्मी अलग-अलग जगह से झारखंड सरकार की वादा खिलाफी और अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं अब देखना यह है कि इसमें झारखंड सरकार कब इन मनरेगा कर्मियों को इनका हक  देने हेतु सार्थक पहल करती है।

धनबाद : बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वादा निभाओ मनरेगा कर्मियों को स्थाई करो कार्यक्रम के तहत धनबाद इकाई के सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मनरेगा कर्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक कंप्यूटर ,सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी  और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी समर्थन किया।मीडिया से बातचीत करने के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलेगा तब तक उनके हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को उनके हित के लिए उनकी मांगों को पूरा करना होगा
दूसरी और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी कहा की झारखंड के विकास में मनरेगा कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है जो भी इनकी मांगे हैं जो भी इन्हें वादे किए गए हैं झारखंड सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए
बताते है की विगत 22 जुलाई से राज्य के सभी मनरेगा कर्मी अलग-अलग जगह से झारखंड सरकार की वादा खिलाफी और अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं अब देखना यह है कि इसमें झारखंड सरकार कब इन मनरेगा कर्मियों को इनका हक  देने हेतु सार्थक पहल करती है।

dinanath96

Jul 30 2024, 18:25

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित विश्व संस्कृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन
धनबाद : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित विश्व संस्कृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन लॉस एंजिल्स में किया गया। चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न संस्कृतियों को प्रेरित व शिक्षित करने और उनका  उत्सव मनाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्था का झारखंड मीडिया प्रभारी अजय मुखर्जी ने जानकारी दी।
वैश्विक मानवतावादी और आध्यात्मिक नेता, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने डब्लू.सी.एफ.एफ उद्घाटन में अपने संबोधन में पूछा, फिल्में लोगों के मस्तिष्क पर बहुत गहरा प्रभाव डालती हैं। क्या हम इन्हें  मानवीय चेतना के उत्थान का साधन बना सकते हैं? क्या हम फिल्मों को लोगों को अधिक प्रसन्न होने,उनमें अधिक अपनापन जगाने का माध्यम बना सकते हैं?गुरुदेव ने सिनेमा के माध्यम से हिंसक या आक्रामक नायकत्व के रूप में बनाए गए नकारात्मक रोल मॉडल के बारे में भी बात की। हर बालक नायक बनना चाहता है। लेकिन क्या फिल्म की कहानी में दिखाया गया हीरो मन के उत्थान का उद्देश्य पूरा कर रहा है? हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है और इसलिए मुझे प्रसन्नता है कि मनोरंजन उद्योग से आप में से बहुत सारे निर्माता, अभिनेता और निर्देशक यहाँ उपस्थित हैं और आप इस दृष्टिकोण को देखने में सक्षम हैं। साथ ही  आप इस विषय में सोच रहे हैं कि वैश्विक चेतना में प्रेम और करुणा जगाने के उपाय को प्रभावित करने के लिए आप क्या कर सकते हैं।इस अनोखे फिल्म महोत्सव का विचार भव्य विश्व संस्कृति महोत्सव के दौरान अस्तित्व में आया था, जिसने पिछले साल वाशिंगटन,डीसी,कैपिटल हिल में दुनिया भर से लगभग 10 लाख लोगों को आकर्षित किया था,जिसमें प्रेम, विविधता और भाईचारे की प्रबल शक्ति का प्रदर्शन किया गया था। इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव एच.ई. बान की-मून सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई।अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति,फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट और जापान की पूर्व प्रथम महिला अकी आबे, जापान के दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे की विधवा उनमें शामिल हैं ।

dinanath96

Jul 30 2024, 18:22

भाकपा माले की बैंक मोड़ कार्यालय में हुई आवश्यक जिलास्तरीय बैठक
धनबाद: मंगलवार को बैंक मोड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी केंद्रीय अभियान के तहत जिला सचिव कॉमरेड कार्तिक प्रसाद की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक बैठक। मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त  उपस्थित हुए । राज्य सचिव द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर बैंक मोड़ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बैठक में पार्टी के विकास -विस्तार और संगठनात्मक मजबूती को लेकर 28 से 31 जुलाई तक केंद्रीय अभियान के तहत हुई विशेष चर्चा।
राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त ने कहा कि दिल्ली में संसद मानसून सत्र चल रहा हैं। झारखंड में भी विधानसभा सत्र चल रहा हैं। केंद्र सरकार के बजट में झारखंड के लोगों को कुछ भी सुविधा नहीं दी गई। झारखंड में प्राकृतिक संस्थानों पर कॉरपोरेट कंपनीयों का कब्जा हो गया हैं। केंद्र सरकार यहां की खनिज संपदाओं कों राज्य से बाहर ले जाती है। इसके बावजूद भी केंद्रीय बजट में झारखंड राज्य के लोगों का अपेक्षित रखा गया है। जिससे राज्यवासियों में आक्रोश का माहौल है। झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा उठाए हुए कहा कि झारखंडियों को विभाजित करो -बाटो और राज करो की नीति चल रही है। इस बाबत झारखंड वासियों ने पिछली दफा भी भाजपा को चेता दिया था और इस बार भी चेताया हैं क्योंकि जनता इस बार जागरुक हैं सजग है।
कहा कि यहां कॉरपोरेट की लूट मची हुई हैं। मनरेगा में भी लूट खसोट कर प्रकीतिक संपदाओं पर कब्जा कर रखा है। खनिजों पर लगने वाला टैक्स भी राज्य को सही से नहीं दिया जाता है। इस मुद्दे को लेकर भाकपा आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा विषय बनाकर आंदोलन लड़ेगी। विभाजन और ध्रुवीकरण के विरुद्ध भाकपा माले जनता को करेगी एकजुट।जनता को एकताबद्ध कर गैर भाजपा पार्टियों को एकजुट करेंगे और भाजपा के विरुद्ध अभियान चलाकर उसे किनारे करके झारखंड को बचाने का काम किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में भाकपा माले 81 सीटों में से 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का विचार कर रही हैं और अन्य सीटों पर गठबंधन की स्थिति होने पर आगे के रणनीति तैयार कि जाएगी।
धनबाद में भाजपा माले की  जमीनी रणनीति में धनबाद में बीजेपी वाले मजदूर - किसानों को गरीबों को एकताबद्ध कर लाल झंडे के बैनर तले एकत्रित करेंगे। भाकपा वाले मजबूत पार्टी की तरह दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। मासस का भाकपा में विलय को लेकर  कहा की मासस पार्टी के विलय की बातें अभी चल रही हैं। जल्दी ही इसकी आधिकारिक सूचना प्रकाशित की जाएगी। निजीकरण को लेकर कहा की रेलवे में व सार्वजनिक क्षेत्रों में निजीकरण को लेकर लड़ाई लड़ेंगे और नेशनलाइजेशन को पुन स्थापित करने का प्रयास करेंगे।आगे राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाकपा माले पार्टी झारखंड में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी। गरीब गुरुबा, मजदूर, दलित, आदिवासी व आम जनों के हक व अधिकार के लिए पार्टी जमीनी स्तर पर प्रखंड स्तरीय आंदोलन करेगी। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया हैं उसमें झारखंड के साथ विश्वासघात हुआ हैं। यह बजट जनहित में पूरी तरह से फेल हैं।मौके पर मुख्य रूप से राज्य सचिव मनोज भक्त, जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, नगर सचिव नकुल देव सिंह, बिमल रवानी, सुधीर महतो, कृष्णा प्रसाद, श्री राम, बालदेव वर्मा, मनोरंजन  मल्लिक, कृष्णा सिंह सहित कॉमरेड संदीप कौशल उपस्थित थे।