रिश्ते की डोर को हमारा पंचवटी परिवार हमेशा बरकरार रखेगा:दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह रविवार की शाम 5 बजे खीरो पहुंचकर कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए । उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण के बाद प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियों पर चलकर मैंने व मेरे छोटे भाई पूर्व विधायक राकेश सिंह ने हमेशा सबका सम्मान, काम व विकास किया किया है । राकेश सिंह ने यहां के लिए जितनी सड़कों को स्वीकृत कराया है । उत्तर प्रदेश की किसी भी विधान सभा मे इतनी सड़के नही बनी होंगी । ब्लाक के भाजपा व उसके संगठन के पदाधिकारियों व पंचवटी परिवार के शुभचिन्तको हमारा आपका रिस्ता जब तक सांस है तब तक का है ।
इस रिश्ते की डोर को हमारा पंचवटी परिवार हमेशा बरकरार रखेगा । हमारे आपके बीच मे हार जीत का महत्व नही सेवा व सम्मान का महत्व जरूर है । मेरे हाथ मे सेवा करना है , परिणाम पाना नही । सेवा के लिए रायबरेली व खीरो के लोगो को कभी मायूश नही होना पड़ेगा । हमारी व पंचवटी परिवार की एक सोंच है कि जो सम्मान करता है , काम करता है , उसका नाम व सम्मान कभी पीछे नही होता ।पहचान जीतने वाले कि भी होती है तथा हारने वाले कि होती है । अंतर इतना होता है कि जीतने वाले से हारने वाले कि पहचान थोड़ा कम जरूर होती है ।
आपकी सेवा व सम्मान की लड़ाई आपका बेटा , आपका भाई व पंचवटी परिवार हमेशा लड़ता रहेगा । लोकसभा चुनाव में हार जीत अलग बात है । लेकिन इस चुनाव में हमारी भाजपा पार्टी, संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो व पंचवटी परिवार के शुभचिन्तको ने अन्य चुनाव की अपेक्षा अधिक मेहनत किया है । मैंने इसी लिए चुनाव के बाद एक पोस्ट डाली थी कि भाजपा पार्टी , संगठन व पंचवटी परिवार के जिन तीन लाख शुभचिन्तको ने उन्हें वोट दिया है । उनके लिए दिनेश सिंह व छोटे भाई पूर्व विधायक राकेश सिंह के साथ ही पंचवटी परिवार का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा । मैं व मेरा परिवार उनके सुख दुख में मैं कंधे से कंधा लगाकर खड़ा रहूंगा । लेकिन जिन लोगो ने दूसरे उम्मीदवार को वोट देकर जिताया है वह पहले उन्ही से काम करवाये ।
यदि वहां से उनका काम नही होता है तो रायबरेली का बेटा होने के नाते मैं उनके बोझ को भी अपने कंधे में उठाऊंगा ।इसमें परेशान होने की बात नही है । आप सभी लोग हताश व निराश न हो । तथा गांव में घर घर जाकर लोगो को भाजपा की नीतियों व उनके विकास कार्यो के प्रति जागरूक करे । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी , पूर्व जिलाध्यक्ष , राजेंद्र त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी ,सुरेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह , नागेंद्र सिंह , शिवराज वर्मा, देवेंद्र सिंह , शरद सिंह , जंग बहादुर सिंह , शिवराम सिंह ,कालिका पंडित , धुन्नी सिंह , अशोक तिवारी , ब्रजेश सिंह , कामता यादव , सर्वेश यादव , राम सिंह , राकेश सिंह , अंशू सिंह , आदि सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Aug 05 2024, 20:32